आइए, इस रविवार यात्रा करते हैं ‘ट्यूलिप फूलों’ के सुंदर बगीचे की

बागवानी के पौधे (बागान)
20-08-2023 12:16 PM
Post Viewership from Post Date to 20- Sep-2023 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1905 511 2416
* Please see metrics definition on bottom of this page.

‘फूल’ हमारी प्रकृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो न सिर्फ हमारी प्रकृति को एक जीवंत और मनमोहक रूप प्रदान करते हैं बल्कि हमारे मन को भी ख़ुशी प्रदान कर देते हैं। शायद इसलिए, आज विश्व भर में सुंदर और मोहक फूलों के बगीचे मौजूद हैं। इन्हीं फूलों में ट्यूलिप नाम का फुल अपनी अलग पहचान लिए हुए है हॉलैंड (Holland) के एम्स्टर्डम (Amsterdam) के पास दुनिया का सबसे प्रसिद्ध ट्यूलिप फूलों का बगीचा या उद्यान है, जिसे केउकेनहोफ़ ट्यूलिप गार्डन (Keukenhof Tulip Gardens) के नाम से जाना जाता है। यहां हर साल, शरद ऋतु में 7 मिलियन से अधिक ट्यूलिप फूलों के पौधों को हाथ से लगाया जाता है, जो वसंत के मौसम में खिल उठते हैं। यहां अलग-अलग प्रकार की ट्यूलिप की लगभग 800 किस्में मौजूद हैं, जिन्हें देखना हर व्यक्ति को एक अनोखा और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करता है। पर्यटकों के लिए केउकेनहोफ़ ट्यूलिप गार्डन 21 मार्च 2012 से मई 2024 तक खुला हुआ है। इस पुष्प उद्यान में 32 हेक्टेयर भूमि फूलों से आवरित है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे कश्मीर में स्थित श्री नगर में भी ट्यूलिप फूलों का एक मनमोहक बगीचा मौजूद है। पहले इस बगीचे को सिराज बाग या मॉडल फोलरिकल्चर सेंटर (Model Folriculture Center) के नाम से जाना जाता था, किंतु बाद में इसे भारत की पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के सम्मान में इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन (Indira Gandhi Memorial Tulip Garden) नाम दिया गया। यह भारत के सबसे सुंदर पुष्प उद्यानों में से एक है। आइए, इस रविवार दुनिया के सबसे प्रसिद्ध ट्यूलिप फूलों के बगीचे केउकेनहोफ़ ट्यूलिप गार्डन की यात्रा करते हैं।

संदर्भ:

https://tinyurl.com/2x855wp3

https://tinyurl.com/579pht53

https://tinyurl.com/mpw6v6wn

https://tinyurl.com/ytjch6hh

https://tinyurl.com/mvcmu5fv



पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.