दुनिया की सबसे लोकप्रिय परी कथाओं में से एक,’सिंड्रेला’ पर बनी हैं कई फिल्में

द्रिश्य 2- अभिनय कला
13-08-2023 10:04 AM
Post Viewership from Post Date to 13- Sep-2023 31st Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1690 480 2170
* Please see metrics definition on bottom of this page.

हमारे पास ऐसी अनेकों लोक कथाएं और परी कथाएं मौजूद हैं, जो पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित होती आ रही हैं।सिंड्रेला (Cinderella) ऐसी ही एक प्रसिद्ध परी कथाहै जिसके दुनिया भर में हजारों संस्करण मौजूद हैं। इस कहानी पर वर्षों से अनेकों फिल्में बनाई जाती रही हैं तथा उन फिल्मों में समय के साथ कई तरह के नवाचार हुए हैं। यह कहानी एक युवती की है, जिसका जीवन बहुत कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा होता है, किंतु अचानक उसका भाग्य बदलता है,और वह शादी के बाद एक राजकुमारी बन जाती है।


रोडोपिस(Rhodopis), जो इस कहानी का सबसे पहला ज्ञात संस्करण माना जाता है, के अनुसार यूनान में एक दास युवती हुआ करती थी, जिसकी शादी मिस्र के राजा से होती है। इस कहानी का पहला साहित्यिक यूरोपीय संस्करण 1634 में इटली मेंगिआम्बतिस्ता बेसिल (Giambattista Basile) द्वारा अपने पेंटामेरोन(Pentamerone) में प्रकाशित किया गया था।


अंग्रेजी भाषी दुनिया में सिंड्रेला का जो संस्करण सबसे व्यापक रूप से जाना जाता है, वह फ्रांसीसी भाषा में 1697 में चार्ल्स पेरौल्ट (Charles Perrault) द्वारा हिस्टॉयर्स यू कॉन्टेस डू टेम्प्स पासे(Histoiresou contes du temps passé) में प्रकाशित किया गया था। इस कहानी का एक अन्य संस्करण 1812 मेंब्रदर्स ग्रिम (Brothers Grimm) द्वारा अपने लोक कथा संग्रह ग्रिमस फेयरी टेल्स(Grimms' Fairy Tales) में एशेनपुटेल(Aschenputtel) के रूप में प्रकाशित किया गया।


तो आइए आज इन चलचित्रों के जरिए सिंड्रेला की कहानी को करीब से जानें तथा देंखे कि 1899 से 2015 तक इस कहानी पर बनाई गई फिल्मों में किस तरह से नवाचार किए गए है।

संदर्भ:

https://tinyurl.com/2evkmrkz

https://tinyurl.com/3r7zeyyt

https://tinyurl.com/2p8jtkm6

https://tinyurl.com/yc4djw67

https://tinyurl.com/2zw8xrd5

 

 

 

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.