आपके बगीचे का जहरीला बिच्छू आपको करोड़पति बना सकता है!

शरीर के अनुसार वर्गीकरण
05-03-2023 12:54 AM
Post Viewership from Post Date to 11- Apr-2023 31st
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
961 403 0 1364
* Please see metrics definition on bottom of this page.
क्या आप जानते हैं कि वृश्चिक राशि के प्रतीक चिन्ह, यानी बिच्छू से दुनिया का सबसे मूल्यवान पशु-व्युत्पन्न पदार्थ निकल सकता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि, बिच्छू से जहर के एक गैलन (4.5 लीटर) से आप लगभग $39 मिलियन (312 करोड़ रुपये) कमा सकते हैं। लेकिन यह प्रक्रिया इतनी भी आसान नहीं है। एक गैलन जहर पाने के लिए आपको 2.64 मिलियन बिच्छुओं की जरूरत होगी। और यदि आप जहर को एक दिन में एक बार निकालते हैं, तो इतना जहर प्राप्त करने के लिए आपको 7,000 से अधिक वर्ष लगेंगे। एक बिच्छू से लगभग 2 मिलीग्राम जहर निकलता है। बिच्छू के जहर की कीमत इतनी अधिक होने का प्रमुख कारण, इसके विष में पाए जाने वाले ज़रूरी घटक होते हैं, जो कैंसर, हड्डी रोग और मलेरिया जैसी बिमारियों से लड़ने में मदद करते हैं। दर्द निवारक और जीवाणुरोधी एजेंट के रूप में भी इसका प्रयोग किया जा रहा है। इसका जहर प्राप्त करने की प्रक्रिया भी बेहद अनोखी होती है, जिसे आप ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते हैं।