बोस्टन डायनेमिक्स (Boston Dynamics) के लोकप्रिय रोबोट स्पॉट (Spot) ने ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो (Auto Expo) 2023 में हुंडई आयनिक 5 ईवी (Hyundai Ioniq 5 EV) के लॉन्च के दौरान भारत में अपनी शुरुआत की। स्पॉट एक 4-पैर वाला रोबोट है जिसे बोस्टन डायनेमिक द्वारा बनाया गया था, तथा 2021 में हुंडई द्वारा अधिग्रहित किया गया था। बोस्टन डायनेमिक्स ने 2020 के जून में अपने पहले वाणिज्यिक रोबोट, क्वाड्रुप्ड स्पॉट (Quadruped Spot) की बिक्री शुरू की और अब सैकड़ों रोबोट बिजली उपयोगिताओं, निर्माण, विनिर्माण, तेल, गैस, और खनन सहित विभिन्न उद्योगों में काम कर रहे हैं। स्पॉट एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) से चलने वाला रोबोट है जिसमें स्वायत्त नेविगेशन (Navigation) और रिमोट ऑपरेशन तकनीक मौजूद है। हुंडई अपने संयंत्र की सुरक्षा के लिए स्पॉट रोबोट का इस्तेमाल करता है, तथा इसके लिए एकीकृत थर्मल कैमरा और 3D LiDAR को धन्यवाद देना चाहिए। स्पॉट रोबोट अपने आस-पास के व्यक्तियों का पता लगाने, उच्च तापमान स्थितियों और संभावित आग के खतरों की निगरानी करने में सक्षम है। इसके अलावा यह इस बात का भी पता लगा सकता है, कि कोई दरवाजा खुला है या बंद। बोस्टन डायनेमिक्स अपने चार पैरों वाले स्पॉट रोबोट को लगभग 57 लाख रुपये में ऑनलाइन बेच रहा है। तो आइए इन वीडियोज के जरिए बोस्टन डायनेमिक्स के चार पैरों वाले स्पॉट रोबोट पर एक नजर डालें।