समयसीमा 229
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 964
मानव व उसके आविष्कार 759
भूगोल 211
जीव - जन्तु 276
Post Viewership from Post Date to 28- Feb-2023 31st Day | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1805 | 900 | 2705 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
नवाबों के शहर हमारे लखनऊ में ‘नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान’, जिसे लखनऊ चिड़ियाघर के नाम से भी जाना जाता है, हमेशा से ही शहर की शोभा बढ़ाता रहा है। यह उद्यान पहले ‘प्रिंस ऑफ वेल्स जूलॉजिकल गार्डन’ (Prince of Wales Zoological Gardens) के रूप में जाना जाता था । ‘प्रिंस ऑफ वेल्स जूलॉजिकल गार्डन’ की स्थापना वर्ष 1921 में ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ (Prince of Wales) की लखनऊ यात्रा के उपलक्ष्य में की गई थी। इस परिसर की स्थापना 18वीं शताब्दी में अवध के तत्कालीन नवाब ‘नवाब नसीरुद्दीन हैदर’ द्वारा आम के बगीचे के रूप में की गई थी।
उस समय इसे बनारसी बाग के नाम से जाना जाता था। वर्ष 2001 में इस प्राणि उद्यान का नाम "प्रिंस ऑफ वेल्स जूलॉजिकल गार्डन " से ‘लखनऊ जूलॉजिकल गार्डन’ (Lucknow Zoological Garden) में बदल दिया गया था। वर्ष 2015 में अवध के अंतिम नवाब वाजिद अली शाह के नाम पर फिर से इसका नाम बदलकर "नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, लखनऊ" कर दिया गया। यह उद्यान 71.6-एकड़ (29.0 हेक्टेयर) में स्थित है।
लखनऊ के इस चिड़ियाघर में यूं तो बहुत सारे पशु एवं पक्षी है जो चिड़ियाघर की सुंदरता को बढ़ाते हैं परंतु उन सभी में एक ऐसा कीट भी है जो अत्यंत मनमोहक है, वह है –तितली,जो ,चिड़ियाघर में आने वाले सभी पर्यटकों का मन मोह लेती हैं। 2018 में लखनऊ के चिड़ियाघर में तितली पार्क का शिलान्यास किया गया, जहां अब आगंतुक तितली की विभिन्न प्रजातियों को भी देख सकते हैं । लखनऊ चिड़ियाघर
में बना यह तितली प्राणी उद्यान राज्य का पहला तितली पार्क है जो दो एकड़ में फैला है और जहां 80 से अधिक तितलियों की प्रजातियां पोषित पौधों की मेजबानी करती है।
विभिन्न प्रकार की तितलियों के लिए अलग-अलग मेजबान पौधे होते हैं। इस तितली पार्क में वर्तमान में लगभग 28 प्रकार की तितलियाँ देखी जा सकती हैं। तितली पार्क के अंदर विभिन्न ज्ञापन पटों के माध्यम से तितलियों के बारे में जानकारी दी जाती है। इनकी प्रजातियों के बारे में लिखे गए ये ज्ञापनपट पर्यटकों के लिए अत्यंत ज्ञानप्रद होते है। तितली उद्यान के बीच में फव्वारा और उसके चारों ओर तालाब भी बनाया गया है । इस पूरे क्षेत्र के इर्द गिर्द उन पौधों को लगाया गया है जिसमें आकर्षित फूल निकलते हैं जिससे तितलियाँ इसके आस पास अधिक संख्या में रहें । लखनऊ जैसे शहर में एक खूबसूरत तितली पार्क का होना शहर वासियों के लिए बेहद खुशी की बात है क्योंकि तितलियाँ स्वस्थ पर्यावरण की सबसे महत्वपूर्ण सूचक होती हैं।हालांकि, प्रदूषण के मामले में हमारा यह शहर लखनऊ उच्च स्थान पर है , किंतु उद्यान के प्रशासन द्वारा बढ़ते प्रदूषण और रासायनिक उर्वरकों के उपयोग के कारण तितलियों को होने वाले जोखिमों के बारे में आगंतुकों के बीच जागरूकता बढ़ाई जा रही है । यह पार्क इस शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता हैं। चिड़ियाघर के तितली पार्क पर अनेक प्रकार की प्रजातियां देखने को मिलती है जिसमें पेंजी, कामन क्रो, चाकलेट पेंजी, ग्र्रास यलो, प्लेन टाइगर, स्ट्राइप टाइगर, निंफालेडी, कामन इमीग्रेंट, डैनियड एग फ्लाई, जैज्बेल, जेब्रा ब्लू, जैसी तितलियां अपने रंग बिरंगे अंदाज में उद्यान का आकर्षण बनती है।
प्रकृति की सुंदरता बढ़ाने वाली एवं पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने वाली ये तितलियां आज खतरे में हैं । मानव गतिविधियों एवं जलवायु परिवर्तन के कारण आज यह प्रजातियां लुप्त होने की कगार में आ गई है। समय आ गया है कि इन लुप्त होने की कगार में आई तितलियों के प्रति जन- जागरूकता बढ़ाई जाए, जिससे इनका संरक्षण किया जा सके । इसी सोच के साथ सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों में तितलियों के लिए अनेक उद्यान बनाए गए हैं एवं ऐसी योजना बनाई गई है जिससे इन तितलियों को बचाया जा सके। हाल के वर्षों में, कई शहरों में तितली उद्यानों की स्थापना की है। मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में, हाल ही में बनने वाले तितली उद्यान एक नए चलन के रूप में उभर रहे हैं। कर्नाटक, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, बैंगलोर, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में ऐसे कई उद्यान पहले से ही । आपको बता दें कि भारत में तितली संरक्षण कार्यक्रम की आवश्यकता है, लेकिन यह केवल उद्यानों के माध्यम से संभव नहीं है । यदि हम तितलियों के पर्यावास खोते रहे और उनका क्षरण करते रहे, तो संरक्षण कार्यक्रम सफल नहीं होंगे। इसलिए, तितली संरक्षण को किसी अन्य महत्वपूर्ण संरक्षण कार्यक्रम की तरह अलग करके नहीं देखा जा सकता है, बल्कि हर एक मनुष्य को यह ध्यान रखना होगा कि हम कोई भी ऐसी गतिविधि न करें, जिससे हम इन तितलियों को हमेशा के लिए खो बैठें।
संदर्भ
https://bit.ly/3w5Dqvv
https://bit.ly/3wcC7uO
https://bit.ly/3WiCQ87
चित्र संदर्भ
1. लखनऊ मेंतितली प्राणी उद्यान को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
2. लखनऊ जूलॉजिकल गार्डन के मानचित्र को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. तितली घर में बैठी तितलियों को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. अहमदाबाद के तितली उद्यान को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.