भारतीय सेना दिवस विशेष: केंद्र सरकार के कुल खर्च का लगभग 13% है भारत का रक्षा बजट

आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक
17-01-2023 10:36 AM
Post Viewership from Post Date to 28- Feb-2023 31st Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
910 870 1780
* Please see metrics definition on bottom of this page.
भारतीय सेना दिवस विशेष: केंद्र सरकार के कुल खर्च का लगभग 13% है भारत का रक्षा बजट

क्या आपको पता है कि वर्ष 2022-23 के लिए भारत का रक्षा बजट लगभग 76.6 बिलियन अमरीकी डालर है, जो यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) और रूस (Russia) के सैन्य बजट से अधिक है। किंतु इस बजट का अधिकांश हिस्सा वेतन (31%) और पेंशन (23%) के लिए निश्चित है । आधुनिकीकरण के लिए हथियारों और उपकरणों के लिए लगभग 24% रक्षा बजट आवंटित किया जाता है। जबकि अनुसंधान और विकास को एक छोटा हिस्सा मिलता है। बाकी खर्च, उपकरण के रखरखाव, प्रशासनिक लागत, आवास आदि में चला जाता है। खास बात तो यह है कि भारत का रक्षा बजट केंद्र सरकार के कुल व्यय का लगभग 13% है। तथा यह भारत के सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product (GDP) का लगभग 2.9% है। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (Stockholm International Peace Research Institute (SIPRI) के अनुसार, भारतीय रक्षा बजट संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बाद दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा होने का अनुमान है।
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटेजिक स्टडीज (International Institute of Strategic Studies (IISS) के अनुसार, वर्तमान में, भारत में 1.4 मिलियन से अधिक सक्रिय सैनिक हैं और अतिरिक्त 11 मिलियन रिजर्व सैन्यकर्मी हैं। इसके अलावा, इसके पास लगभग 2.6 मिलियन अर्धसैनिक बल हैं जिन्हें मुख्य रूप से सीमा सुरक्षा और घरेलू जरूरतों को पूरा करने का काम सौंपा गया है। यहाँ यह ध्यान देने योग्य है कि वित्त वर्ष 2020-2021 के दौरान, भारतीय रक्षा बजट लगभग 73 बिलियन अमरीकी डालर था और दो साल से भी कम समय में, इसमें लगभग 4 बिलियन अमरीकी डालर की बढ़ोतरी देखी गई है। 2022-23 के लिए भारत का रक्षा बजट देश के बदलते भू-राजनीतिक वातावरण और भारतीय सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के संदर्भ में एक परीक्षा की तरह ही है। हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की “आत्म निर्भर भारत” योजना भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक अच्छी पहल है, विशेष रूप से इससे विदेशी हथियारों और उपकरणों पर हम कम निर्भर रहेंगे । सेना के बजट से भारतीय सेना को 56 प्रतिशत आवंटित किया गया था, जो लगभग 45 बिलियन अमरीकी डालर था। चूंकि सेना के पास 12 लाख से अधिक सक्रिय सैनिक हैं, धन का ऐसा आवंटन यथार्थवादी लगता है। हालाँकि, यह तर्क दिया गया था कि भारतीय सशस्त्र बलों की वर्दीधारी सेवाओं के बीच एक तीव्र अंतर था और भारतीय सेना अन्य शाखाओं पर एक प्रभावशाली भूमिका चाहती थी। यह भी ध्यान दिया गया कि थल सेना, वायु सेना और नौसेना को एक माध्यमिक और सहायक भूमिका के लिए चाहती थी, जहां उन्हें स्वतंत्र संचालन करने के लिए थोड़ी स्वायत्तता हो सकती थी।
इस साल, भारतीय नौसेना को पूंजी परिव्यय के रूप में में कुल रक्षा बजट में से 47,590.99 रुपए करोड़ का आवंटन किया गया है। वर्ष 2022-23 के लिए, तीनों सेवाओं (राजस्व और पूंजी) के आवंटन की कुल राशि की तुलना में भारतीय नौसेना सेवा बजट (राजस्व और पूंजी) में वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में, बजट में नौसेना के हिस्से के समग्र अनुपात में भी 2.63% की वृद्धि हुई है। वर्ष 2022-23 के लिए कुल पूंजी परिव्यय (तीनों सेवाओं के लिए) में पूंजी परिव्यय का अनुपात भी बढ़ा है। वही इस वर्ष की प्रतिशत हिस्सेदारी पिछले वर्ष के बजट के 24.62 प्रतिशत की तुलना में 31.23 प्रतिशत है। हालाँकि, भारतीय रक्षा बजट का अपने सशस्त्र बलों की किसी भी शाखा की ओर बढ़ोतरी, दक्षिण एशिया में नाजुक रणनीतिक स्थिरता को हिला सकती है, और इसके परिणाम स्वरुप, विभिन्न देशों की सेनाओं के बीच आपसी होड़ उत्पन्न कर सकती है ।
पिछले एक दशक से, भारत का सैन्य खर्च प्रति वर्ष 9 प्रतिशत की गति से बढ़ा है और इस तरह के खर्च ने इसकी सैन्य क्षमताओं में काफी वृद्धि की है। इतनी बड़ी राशि का उपयोग विकास के उद्देश्यों के लिए सौहार्दपूर्ण ढंग से किया जा सकता है जिसका भारत और क्षेत्र पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। नतीजतन, भारतीय रक्षा पर खर्च की गई बड़ी राशि का पाकिस्तान के रक्षा खर्च पर अपरिहार्य प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि इस्लामाबाद इस तरह के विकास के लिए निष्क्रिय नहीं रह सकता है। आने वाले दशकों में भारत को एक विकसित देश बनाने की प्रधानमंत्री मोदी जी की इच्छा इससे समझ में आती है। वही विश्व के विभिन्न देशों की तुलना में हमारा बजट कहा खड़ा रहता है, आइए देखते है। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट–(Stockholm International Peace Research Institute (SIPRI)) ने कहा कि विश्व सैन्य खर्च 2021 में 2.1 ट्रिलियन अमरीकी डालर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जिसमें कहा गया कि शीर्ष तीन सबसे बड़े व्ययकर्ता संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और भारत थे।
कुल वैश्विक सैन्य व्यय 2021 में वास्तविक रूप से 0.7 प्रतिशत बढ़कर 2113 बिलियन अमरीकी डालर तक पहुंच गया। स्टॉकहोम स्थित एक बयान में कहा गया है कि 2021 में पांच सबसे बड़े खर्चकर्ता संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, भारत, यूनाइटेड किंगडम और रूस थे, जो कुल खर्च का 62 प्रतिशत हिस्सा थे। कोविड -19 महामारी के आर्थिक पतन के बीच भी, विश्व सैन्य खर्च रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। मुद्रास्फीति के कारण वास्तविक विकास दर में मामूली रूप से मंदी थी, जबकि, सैन्य खर्च में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
COVID-19 महामारी के बाद आर्थिक सुधार के परिणामस्वरूप, रक्षा व्यय वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 2.2 प्रतिशत हो गया, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 2.3 प्रतिशत तक पहुंच गया। बयान में कहा गया है कि अमेरिकी सैन्य खर्च 2021 में 801 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो 2020 से 1.4 प्रतिशत कम है। बयान के अनुसार, 2012 से 2021 की अवधि में, अमेरिका ने सैन्य अनुसंधान और विकास के लिए खर्च होने वाले धन में 24 प्रतिशत की वृद्धि की और हथियारों की खरीद पर खर्च में 6.4 प्रतिशत की कमी की।
दूसरे स्थान पर चीन, जिसने रक्षा पर 293 बिलियन अमरीकी डालर खर्च किए, के सैन्य बजट में 2020 की तुलना में 4.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। भारत का सैन्य खर्च पिछले साल 76.6 बिलियन अमरीकी डालर के साथ तीसरे स्थान पर रहा, जो 2020 की तुलना में 0.9 प्रतिशत की वृद्धि है। भारत का 76.6 बिलियन अमरीकी डालर का सैन्य खर्च दुनिया में तीसरा सबसे अधिक है। यह 2020 से 0.9 प्रतिशत और 2012 से 33 प्रतिशत अधिक था। स्वदेशी हथियार उद्योग को मजबूत करने के लिए, 2021 के सैन्य बजट में पूंजी परिव्यय का 64 प्रतिशत घरेलू स्तर पर उत्पादित हथियारों के अधिग्रहण के लिए निर्धारित किया गया था।
बयान में कहा गया है कि ब्रिटेन ने पिछले साल रक्षा पर 68.4 अरब डॉलर खर्च किए, जो 2020 से तीन प्रतिशत अधिक है। इस बीच, रूस ने सबसे अधिक रक्षा खर्च के साथ पांचवां स्थान हासिल किया। रूस ने 2021 में, जब वह यूक्रेन (Ukrain) की सीमा पर अपनी सेना का निर्माण कर रहा था, अपने सैन्य खर्च को 2.9 प्रतिशत बढ़ाकर 65.9 बिलियन अमरीकी डॉलर कर दिया ।यह विकास का लगातार तीसरा वर्ष था और रूस का सैन्य खर्च 2021 में सकल घरेलू उत्पाद का 4.1 प्रतिशत तक पहुंच गया। वास्तव में , सेनाओं के व्यय के ये आंकड़े चौकाने वाले ही है। शायद हमने कभी इसके बारे में सोचा तक नहीं होगा। अच्छी बात यह है कि भारत तेजी से आत्मनिर्भर भारत तथा ‘मेक इन इंडिया’ (Make in India) के तहत सेना पर व्यय करके प्रगति की नई सीढ़िया चढ़ रहा है।

संदर्भ–
https://bit.ly/3itvZLj
https://bit.ly/3vOJHLX
https://bit.ly/3ZugUKd

चित्र संदर्भ

1. युद्धाभ्यास करते भारतीय सैनिकों को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2.भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल सबथ कुमार भारत के काकीनाडा में 20 नवंबर, 2019 को टाइगर ट्रायम्फ अभ्यास के दौरान भारतीय सैनिकों और मरीन से बात करते हैं।को संदर्भित करता एक चित्रण (getarchive)
3. युद्ध अभ्यास के दौरान भारतीय सेना के बख्तरबंद वाहन को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. कारगिल युद्ध के दौरान पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल किया गया था। को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.