भारत में वर्षा-संचालित मिट्टी के कटाव का मानचित्र, संरक्षण और बहाली में मदद कर सकता है

भूमि प्रकार (खेतिहर व बंजर)
07-12-2022 11:42 AM
Post Viewership from Post Date to 07- Jan-2023 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1144 721 1865
* Please see metrics definition on bottom of this page.
भारत में वर्षा-संचालित मिट्टी के कटाव का मानचित्र, संरक्षण और बहाली में मदद कर सकता है

स्वस्थ मिट्टी के मूल्य को उजागर करने और मिट्टी संसाधनों के सतत प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए, प्रत्येक वर्ष, 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस के रूप में मनाया जाता है। एक अध्ययन के अनुसार, असम और मेघालय के कुछ हिस्से भारत के उन क्षेत्रों में से हैं जो वर्षा से होने वाले मिट्टी के कटाव के लिए सबसे अधिक प्रभावित हैं, तथा ये भारत में वर्षा क्षरण का राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन प्रदान करते है।
वर्षा अपरदनशीलता (R-factor )वर्षा की अपरदनकारी शक्ति है और वर्षा की क्षमता को मिट्टी के क्षरण के कारण के रूप में दर्शाती है। भारत में कुल अपक्षयित मिट्टी का लगभग 68.4% जल-संचालित अपरदन से प्रभावित होता है, और वर्षा अपरदन भूमि क्षरण में एक प्रमुख योगदानकर्ता है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली द्वारा किए गए अध्ययन ने ग्रिडेड वर्षा डेटासेट का उपयोग करते हुए, भारत में वर्षा क्षरण का एक अखिल भारतीय मूल्यांकन, भारतीय वर्षा क्षरण डेटासेट विकसित किया है। भारतीय वर्षा कटाव डेटासेट मानचित्र सार्वजनिक उपयोग के लिए स्वतंत्र रूप से उपलब्ध है और भारत में वर्षा-प्रेरित क्षरण की समझ के दायरे का विस्तार करता है। “भारत में वर्षा क्षरण का वर्तमान आकलन जलग्रहण क्षेत्र या विशिष्ट क्षेत्रों तक सीमित है। भारत में मनबेंद्र सहरिया द्वारा किए गए एक अध्ययन में केवल 52 रेन-गेज स्टेशनों पर विचार कर आर-फैक्टर का अनुमान लगाया गया था,जो भारत जैसे देश के लिए, जिसमें विविध जलवायु गुण हैं वर्षा क्षरण का आकलन करने के लिए बहुत कम है । ” IIT दिल्ली में मनबेंद्र सहरिया (Manabendra Saharia) ने मोंगाबे-इंडिया को बताया। सहरिया ने कहा, “उन स्थानों के बीच एक अच्छा समझौता है जहां हम कटाव का अनुभव करते हैं और जहां उच्च वर्षा अपरदन होता है।“”लेकिन यह पूर्ण पैमाने पर क्षरण अध्ययन में पहला कदम है। इस वर्ष इन पत्रों की श्रृंखला पूरी होने के बाद हम कटाव में बारिश के योगदान की सीमा निर्धारित करने में सक्षम होंगे।
वर्षा जनित अपरदन:
अध्ययन ने 40 साल के आंकड़ों को कवर करने वाले कई राष्ट्रीय और वैश्विक ग्रिडेड वर्षा डेटासेट में टैप किया, ताकि वर्षा-प्रेरित क्षरण वाले क्षेत्रों को उजागर करने वाला एक उच्च-रिज़ॉल्यूशन मानचित्र विकसित किया जा सके।उपयोग किए गए डेटासेट में भारतीय मानसून डेटा एसिमिलेशन एंड एनालिसिस (Indian Monsoon Data Assimilation and Analysis), भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department (IMD)) और स्टेशन डेटा डेटाबेस (Station data (CHIRPS) database) के साथ ग्लोबल क्लाइमेट हैज़र्ड्स ग्रुप इन्फ्रारेड वर्षा (Global Climate Hazards Group Infra Red Precipitation) शामिल हैं।सहरिया के अनुसार यह भारत के लिए एक राष्ट्रीय मृदा अपरदन मॉडल बनाने की दिशा में एक कदम है। इस प्रकार का नक्शा संवेदनशील क्षेत्रों में मृदा संरक्षण उपायों का विस्तार करने में मदद करेगा। IIT रुड़की के एक दूसरे अध्ययन में, जो इसी साल प्रकाशित भी हुआ था, शोधकर्ताओं ने 18 साल के उच्च-रिज़ॉल्यूशन उपग्रह वर्षा डेटासेट का उपयोग करके वर्षा अपरदन का एक जोखिम नक्शा विकसित किया है।अध्ययन में कहा गया है कि ग्रीष्मकालीन मानसून सबसे अधिक कटाव वाला मौसम है, जो भारत में वार्षिक वर्षा क्षरण का लगभग 85% हिस्सा है।यह पाया गया कि पूर्वोत्तर भारत और पश्चिमी घाटों में “ग्रीष्मकालीन मानसून में उच्च तीव्रता वाली वर्षा होती है और इसमें काफी उच्च क्षरण घनत्व होता है”।
IIT दिल्ली के अध्ययन के अनुसार, भारत के लिए अनुमानित औसत R-कारक(R Factor) मान 1,200 MJ-mm/ha/h/yr है,जबकि मेघालय राज्य में पूर्वी खासी पहाड़ों (East Khasi Hills ) के लेटकनसेव और चेरापूंजी क्षेत्र में अधिकतम मूल्य (वर्षा क्षरण के लिए सबसे अधिक संवेदनशील) 23,909.21 MJ-mm/ha/h/yr था, जो दुनिया के सबसे गीले क्षेत्रों में से एक है। लद्दाख के ठंडे और शुष्क शाही कांगड़ी पर्वत क्षेत्र में न्यूनतम आर-फैक्टर वैल्यू (वर्षा अपरदन के लिए सबसे कम सुभेद्य) 8.10 एमजे-मिमी/हेक्टेयर/एच/वर्ष है।
अन्य प्रभावित क्षेत्र:
वर्षा-प्रेरित मिट्टी के कटाव से महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित अन्य राज्य अरुणाचल प्रदेश, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ हैं। जिला स्तर पर, असम और मेघालय के जिले वर्षा अपरदन से अत्यधिक प्रभावित होते हैं, जबकि ठंडा और शुष्क लेह जिला सबसे कम वर्षा अपरदन कारक के साथ सबसे कम संवेदनशील है। “असम और मेघालय क्षेत्रों में ज्यादातर दोमट, सिल्ट लोम, सैंड क्ले लोम और क्ले लोमी बनावट वर्गों की मिट्टी मौजूद है जो पानी के कारण मिट्टी के क्षरण के लिए पर्याप्त प्रतिरोध नहीं दिखाती है।,”मनबेंद्र सहरिया के अनुसार असम और मेघालय को मिट्टी के कटाव के प्रति अधिक संवेदनशील होने का मुख्य कारण “इनमें से अधिकांश क्षेत्र ढलानों के साथ होना भी हैं और ये क्षेत्र पर्याप्त मृदा संरक्षण प्रथाओं का पालन नहीं करते हैं। नबंशु चट्टोपाध्याय, भारत मौसम विज्ञान विभाग, पुणे के अनुसार असम और मेघालय और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में गिरने वाली बारिश की बूंदें भी बड़ी होती हैं और मिट्टी से टकराने पर अधिक ऊर्जा ले जाती हैं। “मिट्टी के कटाव के साथ अत्यधिक वर्षा भी चिंता का विषय है । मिट्टी का संघनन भी कटाव को निर्धारित करता है और जैसे-जैसे जंगलों का सफाया होता है, मिट्टी को एक साथ रखने के लिए यह बहुत कम बचा है।“
“मिट्टी के कटाव के साथ, पोषक तत्व भी अपवाह के रूप में बह जाते हैं और पोषक चक्र गड़बड़ा जाता है जो अनाज और सब्जियों की फसलों को उथली जड़ प्रणाली के साथ प्रभावित करता है।आम और नारियल जैसी फसलें मिट्टी में गहरी जड़ें डालती हैं ताकि वे पोषक तत्वों को अवशोषित करने में सक्षम हों।इसके अतिरिक्त, कटाव और जल अपवाह के साथ, लेपित उर्वरकों का अवशिष्ट प्रभाव जो धीरे-धीरे उर्वरक को मिट्टी में छोड़ता है, भी धुल जाता है।
चट्टोपाध्याय 2017 के एक अध्ययन के सह-लेखक थे, जिसने पहला ग्लोबल रेनफॉल इरोसिविटी डेटाबेस (Global Rainfall Erosivity Database) और एक ग्लोबल इरोसिविटी मैप तैयार किया था।वैश्विक अपरदनशीलता मानचित्र के अनुसार, उच्चतम अपरदन मान दक्षिण-पूर्वी एशिया (कंबोडिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस और बांग्लादेश), मध्य अफ्रीका (कांगो और कैमरून), और दक्षिण अमेरिका (ब्राजील, कोलंबिया और पेरू) में स्थित हैं। चट्टोपाध्याय के अनुसार वैश्विक डेटासेट में कमजोर कटाव के मामले में भारत कमजोर है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह बारिश से होने वाले मिट्टी के कटाव के प्रति संवेदनशील नहीं है ।“. “जलवायु परिवर्तन के साथ, हम अधिक छोटी अवधि, अत्यधिक वर्षा की घटनाओं को देख रहे हैं जो आम तौर पर मिट्टी के कटाव और भविष्य के जलवायु परिवर्तन अनुमानों से जुड़ी होती हैं, जिसके लिए हमें अभी कार्य करने की आवश्यकता है।“
2019 में, भारत ने 21 मिलियन हेक्टेयर की अपनी प्रारंभिक महत्वाकांक्षा से 2030 तक 26 मिलियन हेक्टेयर बंजर भूमि को बहाल करने का अपना लक्ष्य बढ़ाया और लैंडस्केप बहाली के दृष्टिकोण के महत्व पर जोर दिया जो कार्बन डाइऑक्साइड हटाने में भी मदद करता है। भूमि क्षरण भी भारत में संकट प्रवास के लिए एक योगदानकर्ता है। “सटीक वर्षा कटाव कारक मानचित्र विभिन्न स्थानों पर वर्षा क्षरण क्षमता की पहचान करने के लिए वाटरशेड प्रबंधकों की सुविधा प्रदान कर सकता है, और इस तरह मिट्टी के कटाव को कम करने के लिए आवश्यक वाटरशेड विकास गतिविधियों की योजना, जो कि जल निकासी लाइन उपचार, निरंतर समोच्च खाइयां और वृक्षारोपण हैं, की प्राथमिकता और कार्यान्वयन कर सकता है। भारत रूरल लाइवलीहुड फाउंडेशन (Bharat Rural Livelihood Foundation) के प्रमथेश अंबस्ता (Pramathesh Ambasta) ने कहा, “सरकार की ग्रामीण श्रम जांच के अनुसार, मध्य भारत में लगभग 60% से 70% आदिवासी वास्तव में ज़मींदार हैं, जिन्हें पलायन करने और अपने श्रम को श्रम बाजार में बेचने के लिए मजबूर किया जाता है।यह संकट प्रवास इसलिए होता है क्योंकि उनके पास जो भूमि है वह पर्याप्त उत्पादक नहीं है, तथा कटाव या सिंचाई के लिए पानी के स्रोत की कमी से भी पीड़ित है।
अम्बस्ता ने कहा, मिट्टी के कटाव (बंडिंग, लेवलिंग) को रोकने के उद्देश्य से उपचार के उपायों से इस स्थिति को आसानी से उलटा किया जा सकता है, जो भूमि को उपयोगी बनाता है और किसान को दूसरी फसल देता है।अम्बास्ता ने मोंगाबे-इंडिया को बताया, “यह मानचित्र समस्या की भयावहता की पहचान करने में मदद करता है, जिसके बाद जब क्षेत्र सर्वेक्षण किया जाता है तो हमें स्थिति को कम करने के लिए संभावित हस्तक्षेप तक पहुंचने में मदद मिलती है।“ “इस तरह के मानचित्र-आधारित उपकरण मैक्रो-स्तरीय योजना में सहायता कर सकते हैं – वे धन और संसाधनों के आवंटन के लिए क्षेत्रों की पहचान करने में मदद कर सकते हैं, लेकिन हमें स्थान के लिए सबसे उपयुक्त हस्तक्षेपों का चयन करने के लिए कई मापदंडों पर साइट-विशिष्ट डेटा की आवश्यकता होती है।

संदर्भ

https://bit.ly/3W0kusH
https://bit.ly/3VDaYfz
https://bit.ly/3VvnDB7

चित्र संदर्भ

1. खेत में पानी से मिट्टी के कटाव को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. पश्चिम बंगाल में मानसून द्वारा लाई गई भारी बारिश के प्रभाव को दर्शाता एक चित्रण (PixaHive)
3. नदी का प्रवाह मुड़ने पर मिट्टी के कटाव को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
4. कटाव के कारण ख़राब हो चुकी फसल को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
5. फसल की अच्छी उपज को दर्शाता एक चित्रण (PixaHive)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.