समयसीमा 229
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 964
मानव व उसके आविष्कार 759
भूगोल 211
जीव - जन्तु 276
Post Viewership from Post Date to 01- Jan-2023 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1195 | 1195 | |||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
भारतीय आबादी में जानलेवा एड्स / एचआईवी संक्रमण (AIDS / HIV Infection),समय के साथ कम हो रहा है। लेकिन अभी भी देश में अनुमानित 24.01 लाख एचआईवी रोगी हैं। वहीं कुल अनुमानित एचआईवी संक्रमितों (HIV Infected) में लगभग 45 प्रतिशत (10.83 लाख) महिलाएं हैं, और लगभग 2 प्रतिशत (51,000) संक्रमित 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं।
भारत में एचआईवी/एड्स एक गंभीर महामारी है। एचआईवी शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है, और यदि समय पर एचआईवी का उपचारनहीं किया जाता है, तो यह एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम (AIDS -Acquired Immunodeficiency Syndrome) का कारण बन सकता है। यह वायरस दूसरे शरीर में संक्रमित रक्त, वीर्य या योनि द्रव्य के संपर्क के माध्यम से प्रेषित हो सकता है।
एचआईवी संक्रमण के कुछ हफ्तों के भीतर फ्लू के लक्षण जैसे बुखार, गले में खराश और थकान हो सकती है। एड्स के लक्षणों में वजन कम होना, बुखार या रात को पसीना आना, थकान और बार-बार होने वाले संक्रमण शामिल हैं। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (National AIDS Control Organization (NACO) का अनुमान है कि 2017 में भारत में 2.14 मिलियन लोग एचआईवी/एड्स से संक्रमित थे।
लेकिन फिर भी एचआईवी/एड्स से संक्रमित लोगों की दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आबादी का घर होने के बावजूद भारत में एड्स की प्रसार दर कई अन्य देशों की तुलना में कम है। 2016 में, भारत की एड्स प्रसार दर लगभग 0.30% थी, जो दुनिया में 80वीं सबसे अधिक दर थी।
एक आरटीआई (RTI) में पूछे गए प्रश्न के जवाब में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, असुरक्षित यौन संबंधों के कारण पिछले 10 वर्षों के दौरान देश में लगभग 17 लाख से अधिक लोग एचआईवी से संक्रमित हुए हैं। हालांकि, पिछले 10 वर्षों में एचआईवी (ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस “Human Immunodeficiency Virus”) से संक्रमित लोगों की संख्या में काफी कमी आई है।
राज्यों में, आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक 3,18,814 एचआईवी संक्रमण के मामले दर्ज किए गए, इसके बाद महाराष्ट्र में 2,84,577, कर्नाटक में 2,12,982, तमिलनाडु में 1,16,536, उत्तर प्रदेश में 1,10,911 और गुजरात में 87,440 लोग एचआईवी से संक्रमित पाए गए।
इसके अलावा 2011-12 से 2020-21 तक 15,782 लोगों ने रक्त और रक्त उत्पादों के माध्यम से संक्रमण द्वारा एचआईवी को अनुबंधित किया, और 4,423 लोगों ने मां से बच्चे के संक्रमण के माध्यम से बीमारी का अनुबंध किया। हालांकि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एचआईवी के संक्रमण के मामलों में निरंतर गिरावट देखी गई।
2020 तक, देश में 81,430 बच्चों सहित 23,18,737 लोग एचआईवी से पीड़ित थे। कुल अनुमानित पीएलएचआईवी (PLHIV) में लगभग 45 फीसदी (10.83 लाख) महिलाएं और 2 फीसदी यानी लगभग 51,000 - 12 साल से कम उम्र के बच्चे हैं। एचआईवी अनुमान 2021 के अनुसार, 2010 के बाद से भारत में वार्षिक नए एचआईवी संक्रमणों में 46 प्रतिशत की गिरावट आई है।
भारत में ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस संक्रमण से पीड़ित लोगों के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों को कम करने के लिए कई सामाजिक सुरक्षा योजनाएं भी उपलब्ध हैं। यह योजनाएं सामान्यतया एचआईवी से प्रभावित बच्चों की सामाजिक सुरक्षा, पोषण पूरकता, प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता या रियायती सेवाओं और रोजगार सृजन को संबोधित करती हैं। यह योजनाएं सार्वजनिक उपायों का एक समूह है, जो संक्रमितों को सामाजिक और आर्थिक संकट से बचाने का प्रयास कर रही है। इन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को गरीबी, असमानता, भेद्यता और बहुआयामी अभाव को कम करने के लिए बनाया किया गया है। ये योजनाएं अक्सर बेरोजगारी, वृद्धावस्था, परिवार और बच्चों के लिए लाभ जैसे सामाजिक मुद्दों या मातृत्व, और स्वास्थ्य देखभाल के प्रावधान सहित विभिन्न स्वास्थ्य स्थितियों में प्रदान की जाती हैं।
सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शिक्षा, पोषण और नकद हस्तांतरण प्रदान करके और इस तरह परिवारों की रक्षा करके, महिलाओं और बच्चों जैसे समुदाय के कमजोर वर्ग का समर्थन कर सकती है। एचआईवी संक्रमण से पीड़ित लोगों को अक्सर दुनिया भर में सामाजिक भेदभाव और कलंक का सामना करना पड़ता है। इस तरह के भेदभाव और कलंक उन्हें अलग-अलग परिस्थितियों में उनकी बीमारी के अलावा विभिन्न सामाजिक और शारीरिक नुकसान के प्रति संवेदनशील बनाते हैं। इस प्रकार, संक्रमण से पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों को कम करने के लिए सामाजिक सुरक्षा की आवश्यकता है।
एचआईवी और एड्स रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम, 2017, अध्याय VII (HIV and AIDS Prevention and Control Act, 2017, Chapter VII) के अनुसार, केंद्र और राज्य सरकारों से अपेक्षा की जाती है कि वे एचआईवी/एड्स से पीड़ित लोग (“People living with HIV/AIDS (PLWHA) की आवश्यकता को पूरा करने के लिए कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाने के उपाय करें। अधिनियम में पीएलडब्ल्यूएच के अधिकारों को सुनिश्चित करने और बीमारी तथा कार्यक्रम के माध्यम से संचार के बारे में पर्याप्त जानकारी प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई और उपाय करने के लिए भी कहा गया है। राज्य और केंद्र सरकारों ने कई सामाजिक लाभ योजनाओं को लागू करके पीएलडब्ल्यूएच की मदद करने के उपाय किए भी हैं। इन योजनाओं में वित्तीय सहायता, रोजगार, भोजन पूरकता, यात्रा रियायतें, बीमा लाभ, बच्चों के लिए योजनाएं आदि जैसी सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। भारत में अत्यधिक बोझ वाले राज्यों में पीएलडब्ल्यूएच के लिए उपलब्ध विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को संक्षेप में प्रस्तुत किया है। विभिन्न राज्यों में योजनाओं की संख्या और भिन्नता दर्शाती है कि देश में सीमांत पीएलडब्ल्यूएच समूह की सुरक्षा के लिए बहुत अधिक गुंजाइश है।
प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन विशेषतौर पर एचआईवी संक्रमण (HIV Infection) के प्रसार के कारण होने वाली एड्स महामारी के प्रतिजागरूकता फ़ैलाने और बीमारी से मरने वालों का शोक मनाने के लिए समर्पित है। एचआईवी देखभाल में शामिल प्राथमिक देखभाल चिकित्सकों को पीएलडब्ल्यूएच के लिए उपलब्ध विभिन्न योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए, जिससेप्राथमिक देखभाल चिकित्सक बेहतर एचआईवी देखभाल परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। और इस प्रकार चिकित्सा देखभाल को सामाजिक देखभाल के साथ एकीकृत किया जा सकता हैं।
संदर्भ
https://bit.ly/3iqIbMA
https://bit.ly/3VEcs8R.
https://bit.ly/3EPqFsN
https://bit.ly/3GXdBnL
चित्र संदर्भ
1. एड्स से संबंधित कार्यक्रम में शिरकत करते चिकित्सकों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. हर साल नए एचआईवी संक्रमण, और भारत में एक वर्ष के दौरान एड्स से होने वाली मौतों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. एड्स के कारण माता-पिता को खोने वाले अनाथ बच्चों को विश्व एड्स दिवस मनाते हुए दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. एचआईवी प्रतिकृति चक्र को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. 2012 में प्रति मिलियन लोगों में एचआईवी/एड्स के कारण मृत्यु को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
6. विश्व एड्स दिवस को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.