समयसीमा 229
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 964
मानव व उसके आविष्कार 759
भूगोल 211
जीव - जन्तु 276
Post Viewership from Post Date to 13- Dec-2022 (31st) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1544 | 1544 | |||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
इंग्लैंड में जाकर यदि आपको भारत के दर्शन करने की इच्छा हो रही हो, तो आप इंग्लैंड (England) में 1820 के दशक के ब्राइटन पैलेस (Brighton Palace) का दौरा कर सकते हैं, जिसे भारत के चित्रों से प्रेरित, स्थापत्य शैली का एक उत्कृष्ट मिश्रण कहा जा सकता है। यहां के कुछ गुंबद और मीनारें 200 साल पहले के मूरिश लखनऊ से भी प्रेरित प्रतीत होते हैं।
इंग्लैंड में 1820 में निर्मित ब्राइटन पैलेस के रॉयल पवेलियन (Royal Pavilion) की ओर चलते हुए किसी को भ्रम हो जायेगा की, कहीं वह भारत में तो नहीं है। दरसल यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के जॉर्ज चतुर्थ (George IV) ने प्रिंस रीजेंट (Prince Regent) के रूप में अपने समय के दौरान एक मंडप (Pavilion) का निर्माण करवाया था। इसे 1815 और 1822 के बीच बनाया गया था।
जॉर्ज चतुर्थ की इच्छा के अनुसार तत्कालीन प्रसिद्ध वास्तुकार जॉन नैश (John Nash) ने भारतीय मुगल महलों से प्रेरणा लेकर इसका निर्माण किया। हालांकि, इसके इंटीरियर (Interior) को चीनी शैली में डिजाइन किया गया था, जो रॉयल पवेलियन को ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) में सबसे असाधारण मंडप बनाता है।
1752 में लंदन में जन्मे जॉन नैश, एक अंग्रेजी वास्तुकार और नगर योजनाकार थे, जो उत्तरी लंदन में एक शाही संपत्ति, रीजेंट पार्क और रीजेंट स्ट्रीट के विकास के लिए जाने जाते हैं। वास्तुकार सर रॉबर्ट टेलर (Sir Robert Taylor) द्वारा प्रशिक्षित, नैश लंदन में एक प्रसिद्ध वास्तुकार बन गए थे। हालांकि वह 1783 में दिवालिया हो गए और वेल्स (Wales) चले गए, जहां एक वास्तुकार के रूप में, उन्होंने खुद का पेशेवर रूप से पुनर्वास किया। 1790 के दशक के अंत में वे लैंडस्केप माली (Landscape Gardener) ,हम्फ्री रेप्टन (Humphrey Repton) के अनौपचारिक भागीदार के रूप में लंदन लौट आए। 1798 से उन्हें वेल्स के राजकुमार द्वारा ही नियोजित किया गया था। 1813 से 1815 तक नैश ने सर्वेयर जनरल (Surveyor General) के सरकारी पद पर कार्य किया।
उन्होंने रॉयल पवेलियन, ब्राइटन को एक काल्पनिक "हिंदू" शैली (भारतीय वास्तुकला) में भारी वित्तीय लागत पर फिर से तैयार किया। उन्होंने सेंट जेम्स पार्क (St. James Park) (1827-29), लंदन को भी नया रूप दिया। साथ ही 1821 से बकिंघम हाउस (Buckingham House) लंदन को एक शाही महल के रूप में फिर से बनाना शुरू किया। जब 1830 में जॉर्ज चतुर्थ की मृत्यु हुई, तो नैश को बकिंघम पैलेस परियोजना को पूरा करने से पहले ही बर्खास्त कर दिया गया, और उन्हें इमारत की लागत और संरचनात्मक सुदृढ़ता की आधिकारिक जांच का सामना करना पड़ा।
रॉयल पवेलियन भी जॉन नैश की कल्पना से ही उपजा एक शानदार नमूना है, जो हालांकि बेहद महंगा है लेकिन यह वास्तव में इसके लायक था। अपने उल्लेखनीय प्राच्य डिजाइन के साथ इसका इंटीरियर जादुई प्रतीत होता है। अद्भुत दीवार पैनलिंग (Wall Paneling) और चीनी प्रेरित कला सभी कमरों में देखी जा सकती हैं, ऊपर से शानदार भारतीय गुंबद की छतें इमारत पर हावी हैं।
1815 में, जॉन नैश को रॉयल पवेलियन की संरचना और विस्तृत आंतरिक सजावट दोनों को डिजाइन करने के लिए कमीशन किया गया था। मंडप की वास्तुकला शैली भारतीय, मुगल, यूरोपीय और चीनी वास्तुकला का मिश्रण थी। इसके तत्व पूर्व के ब्रिटिश औपनिवेशिक अनुभव से लिए गए डिजाइन रूपों और रूपांकनों की व्युत्पत्ति थे। प्रतिबिंबित की दो प्रमुख शैलियाँ, भारतीय स्थापत्य शैली में थीं। ब्राइटन पैलेस के कुछ गुंबद और मीनारें 200 साल पहले के मूरिश लखनऊ से भी प्रेरित प्रतीत होते हैं।
शाही मंडप के बाहरी हिस्से में पाए गए गुंबद और मीनारें, थॉमस डेनियल और विलियम डेनियल (Thomas Daniels and William Daniels) द्वारा प्रदत्त चित्रों की श्रृंखला, “ओरिएंटल सीनरी” (Oriental Scenery) के संग्रह से प्रेरित थीं। हालांकि बाहरी हिस्से में भारतीय वास्तुकला के तत्व थे, लेकिन इसमें ओरिएंट की सामान्य भावना के साथ मुगल स्पर्श अधिक था। गुंबदों और मीनारों की लयबद्ध प्रचुरता के कारण इमारत में हल्कापन और वायु हीनता की भावना अधिक थी। मंडप का स्थानिक संगठन प्रशंसनीय संरचित था, जिसने आगंतुकों को भी प्रभावित और आश्चर्यचकित कर दिया।
ब्राइटन के लिए नैश की दृष्टि और सौंदर्य संबंधी संवेदनाओं को "हिंदू" वास्तुकला के जलचरों द्वारा भी प्रेरित किया गया था। जो 18वीं शताब्दी के अंत में परिदृश्य चित्रकार थॉमस और विलियम डेनियल द्वारा छः खंडों वाले “ओरिएंटल सीनरी” में दिखाई दिए थे।
संदर्भ
https://bit.ly/3fWcJ7V
https://bit.ly/2SY9gou
https://bit.ly/3WT5uOA
https://bit.ly/3El1mQl
चित्र संदर्भ
1. 1820 के दशक के ब्राइटन पैलेस को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. रॉयल पवेलियन ब्राइटन और रिफ्लेक्टिव पूल को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. प्रसिद्ध वास्तुकार जॉन नैश को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. बकिंघम हाउस को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. रॉयल पवेलियन भी जॉन नैश की कल्पना से ही उपजा एक शानदार नमूना है, जिसके ऊपरी हिस्से को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.