मुख्य लेख: ब्रह्मांड में ज्ञात सबसे चमकीली वस्तुओं को क्वासर (Quasars) कहा गया है। यद्दपि हमारी पृथ्वी
से देखने पर सभी क्वासर बेहद मंद दिखाई देते हैं। लेकिन वे वास्तव में हमसे बहुत दूर हैं, किंतु ज्ञात ब्रह्मांड में
सबसे चमकदार वस्तु होने के कारण अत्यधिक दूर से भी दिखाई देते हैं। ब्रह्मांड में अधिकांश प्रकाश
चमकीले तारों से ही आता है। तारों की रोशनी के बिना, ब्रह्मांड में घोर अंधेरा और काफी ठंडा होता, तथा
जीवन का निर्माण होना भी असंभव था। सितारे अत्यधिक चमकीले हो सकते हैं, जिनमें से कुछ तो हमारे सूर्य
से भी कई हज़ार गुना अधिक चमकीले होते हैं। हालाँकि, क्वासर की तुलना में, स्वयं तारे भी काफी मंद
दिखाई देते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की क्वासर, संपूर्ण आकाशगंगा की रौशनी से भी 100,000
गुना अधिक चमकीली हो सकती हैं।