समयसीमा 229
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 964
मानव व उसके आविष्कार 759
भूगोल 211
जीव - जन्तु 276
Post Viewership from Post Date to 22- Aug-2022 (5th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
102 | 1 | 103 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
उत्तर प्रदेश पर्यटन और संस्कृति विभाग ने ग्रामीण कलाकारों को बढ़ावा देने और राज्य में
लोक कलाओं को पुनर्जीवित करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत प्राचीन लोक
कलाओं के खजाने को संरक्षित करने के लिए, 58,000 ग्राम सचिवालयों को ढोल, झांझ,
हारमोनियम और अन्य वाद्ययंत्रों सहित संगीत वाद्ययंत्र किट प्रदान किए जाएंगे। ग्रामीण
इन वाद्ययंत्रों का उपयोग पंचायत घरों में 'बिरहा', 'आल्हा' और 'भजन' गाने के लिए कर
सकते हैं। इसका उद्देश्य लोक कलाओं को जीवित रखना और गांवों में आपसी भाईचारे और
सद्भाव को बढ़ावा देना है।
सांस्कृतिक विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ विलुप्त होने के कगार पर खड़े कला रूपों को संरक्षित
और बढ़ावा देने में प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं। अब भातखंडे राज्य सांस्कृतिक
विश्वविद्यालय राज्य में संगीत महाविद्यालयों, संस्थानों और सांस्कृतिक संगठनों को
संबद्धता दे सकता है और संगीत तथा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भारत और विदेशों में
किसी भी सांस्कृतिक संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर सकता है। 2022 में
इसे एक शिक्षण और संबद्ध राज्य विश्वविद्यालय में अपग्रेड(upgrade) किया गया था, और
नाम बदलकर भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय कर दिया गया था।
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय (बीएसवीवी), पूर्व में भातखंडे संगीत संस्थान डीम्ड
यूनिवर्सिटी, भातखंडे कॉलेज ऑफ हिंदुस्तानी म्यूजिक और मैरिस कॉलेज ऑफ म्यूजिक
(Bhatkhande College of Hindustani Music and Maris College of Music),
लखनऊ में एक राज्य विश्वविद्यालय है। डीम्ड यूनिवर्सिटी (deemed university), या
"डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी" (Deemed-to-be-University), यूजीसी (UGC) अधिनियम, 1956
की धारा 3 के तहत यूजीसी की सलाह पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दी गई स्वायत्तता की
स्थिति है। इस सूची के अनुसार, डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा देने वाला पहला संस्थान
भारतीय विज्ञान संस्थान था जिसे 12 मई 1958 को यह दर्जा दिया गया था। ध्यान दें कि
कई मामलों में, यूजीसी द्वारा एक ही सूची में कई संस्थान शामिल किए गए हैं। उदाहरण के
लिए, होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान की सूची में गणितीय विज्ञान संस्थान, इंदिरा गांधी परमाणु
अनुसंधान केंद्र और अन्य संस्थान शामिल हैं।
विष्णु नारायण भातखंडे द्वारा 1926 में स्थापित, इसे 2000 में विश्वविद्यालय अनुदान
आयोग (यूजीसी) द्वारा एक डीम्ड विश्वविद्यालय घोषित किया गया था, और भातखंडे
संस्कृति विश्वविद्यालय अधिनियम, 2022 द्वारा 2022 में एक राज्य विश्वविद्यालय में
अपग्रेड किया गया। यह वोकल म्यूजिक (Vocal Music), इंस्ट्रुमेंटल (Instrumental), रिदम
(Rhythms), नृत्य, म्यूजिकोलॉजी (Musicology) और रिसर्च एंड एप्लाइड म्यूजिक
(Research and Applied Music) में संगीत की शिक्षा प्रदान करता है।
भातखंडे द्वारा निर्मित कलाकारों ने बॉलीवुड और संगीत जगत के अन्य क्षेत्रों में अपनी
पहचान बनाई है। यह एक दूरदर्शी निर्णय है क्योंकि नोएडा में फिल्म सिटी की घोषणा के
बाद, लखनऊ में भातखंडे पुणे संस्थान की तरह फिल्म उद्योग के लिए आपूर्ति लाइन
बनाएगा। यह उन लोगों के लिए नए रास्ते खोलेगा जो संगीत, ललित कला, रंगमंच और
संस्कृति के अन्य रूपों पर शोध करना चाहते हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि सांस्कृतिक
विश्वविद्यालय उन कला रूपों को संरक्षित और बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा
सकता है जो देश में विलुप्त होने के कगार पर हैं।
कैबिनेट द्वारा डीम्ड भातखंडे राज्य
सांस्कृतिक विश्वविद्यालय अध्यादेश, 2021 को मंजूरी मिलने के बाद यह संभव हो पाया है।
भातखंडे के रजिस्ट्रार तुहिन द्विवेदी ने कहा, “हां, राज्य के किसी भी संस्थान को संबद्धता
दी जाएगी, लेकिन हम अन्य राज्यों और विदेशों में संगीत संस्थानों को मान्यता देने के लिए
समझौता ज्ञापन के माध्यम से जाएंगे। हमारा एक अनूठा सांस्कृतिक विश्वविद्यालय है जो
अपनी तरह का एकमात्र है। कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राज्य में एक संस्कृति
विश्वविद्यालय स्थापित करने की तत्काल आवश्यकता थी। भातखंडे एक डीम्ड
विश्वविद्यालय था और अब कला से जुड़े अन्य कॉलेज इससे संबद्ध हो सकते हैं।
गायक अनूप जलोटा, जो भातखंडे के पूर्व छात्र हैं, ने कहा, “लखनऊ में सांस्कृतिक
विश्वविद्यालय न केवल कलाकारों, गायकों, नर्तकियों को तैयार करेगा, बल्कि मुझे खुशी है
कि विश्वविद्यालय भारतीय शास्त्रीय संगीत, नृत्य, नाटक, रंगमंच, फिल्म और संस्कृति में
और अधिक शोध करेगा।विश्वविद्यालय लखनऊ की सांस्कृतिक समृद्धि और विविधता का
एक नया आयाम जोड़ेगा। यह लखनऊ को अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्र पर उजागर
करेगा।"
भातखंडे थिएटर में डिग्री प्रदान करता है। एक पूर्ण संस्कृति विश्वविद्यालय ललित कला,
नाटक, अभिनय, फिल्म निर्माण, संगीत, लोक संगीत और वाद्य संगीत में पाठ्यक्रमों को
बढ़ावा देगा। कला, संगीत और नाटक के रूप में नई चीजों की खोज की जाएगी और उत्तर
प्रदेश भारत में सांस्कृतिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में उभरेगा।
संदर्भ:
https://bit.ly/3SWZ4Mk
https://bit.ly/3STvR4I
https://bit.ly/3eiwyp4
https://bit.ly/3ehvjXe
चित्र संदर्भ
1. भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
2. भातखंडे विश्वविद्यालय के लोगो को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. संस्था के संस्थापक विष्णु नारायण भातखंडे को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. भातखंडे संगीत संस्थान, कैसरबाग (लखनऊ) को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.