समयसीमा 229
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 964
मानव व उसके आविष्कार 759
भूगोल 211
जीव - जन्तु 276
दुनिया तेजी से 5G को अपनाने की दिशा में मुड़ रही है और भारत भी जल्द
ही 5G की यात्रा शुरू करने वाला है। एरिक्सन (Ericsson) (यह अमेरिका
(America) में 5G नेटवर्क उपकरण का अग्रणी प्रदाता है) के एरिक एकुडेन
(Erik Ekudden) कहते हैं अगले पांच साल के भीतर, संभावना है कि 39
प्रतिशत भारतीय आबादी अपने उपकरणों पर 5G चला रही होगी। भारत के
दृष्टिकोण से, 5G का उपयोग कम आबादी वाले क्षेत्रों में घरों में ब्रॉडबैंड सेवा
के माध्यम से किया जा सकता है। देश की पहली 5G कॉल भारतीय
प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में एक कार्यक्रम में की गई थी और इसका
संचालन केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया था।
संभवत: भारत का दूरसंचार विभाग (DoT) जून की शुरुआत में 5G स्पेक्ट्रम
(spectrum) की नीलामी कर सकता है। स्पेक्ट्रम नीलामी से पहले, केंद्रीय
सूचना और प्रसारण मंत्री, अनुराग ठाकुर ने कहा है कि 5G कनेक्टिविटी(connectivity) न केवल भारत में समाचार वितरण को गति देगी, बल्कि यह
देश में समग्र उपयोगकर्ता अनुभव को भी बढ़ाएगी।किफायती मोबाइल उपकरणों
के माध्यम से इंटरनेट (Internet) के विकास ने मीडिया क्षेत्र पर राज किया है
और 5G तकनीक समाचार वितरण की गति को बढ़ाने के लिए तैयार है।
"उद्यमों में, ऑपरेटर वर्चुअल नेटवर्क लेयर (Operator Virtual Network
Layer) में सुरक्षित सिम प्रदान कर सकते हैं ताकि उपयोगकर्ता केवल 5G की
वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) (virtual private network (vpn)) पर बने
रह सकें। "दूरसंचार कंपनियां स्पेक्ट्रम (spectrum) मिलने के 3 महीने से 6
महीने के भीतर शहरी/अर्ध-शहरी क्षेत्रों में 5G शुरू कर सकती हैं। भारत में शीर्ष
विक्रेताओं को तेजी से वितरण में मदद करने के लिए इसे भालि भांति
व्यवस्थित किया गया है।
सेमीकंडक्टर (semiconductor) आपूर्ति-श्रृंखला के मुद्दों और अपेक्षाकृत उच्च
मूल्य बिंदुओं को देखते हुए डिवाइस (Device) पारिस्थितिकी तंत्र के मोर्चे पर
एक महत्वपूर्ण चुनौती हो सकती है।सरकार बैकहॉल (backhaul) के लिए ई एंड
वी बैंड (E&VBand)के आवंटन या नीलामी पर भी विचार कर सकती है। इससे
विशेष रूप से टियर 2 और 3 शहरों में फाइबर बैकहॉल (fiber backhaul) पर
निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी। ब्रोकरेज (Brokerage) ने कहा हैं कि
घरेलू ओईएम (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स) (OEMs (Original
Equipment Manufacturers)) को टेलीकॉम कंपनियों (telecom
companies) द्वारा मुख्य रूप से मिलिमीटर वेव 5G डिप्लॉयमेंट
(deployment) के बजाय 3.5 गीगाहर्ट्ज डिप्लॉयमेंट (GHz Deployment) के
लिए हायर किए जाने की उम्मीद है।
बोफा सिक्योरिटीज (BoFA Securities) ने बाजार सर्वेक्षण की एक रिपोर्ट में
कहा कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) और भारती एयरटेल (BhartiAirtel)
जैसे शीर्ष टेलीकॉम प्रतिस्पर्धी दबावों के कारण इस नीलामी में केवल शहरी या
टियर 1 शहरों के बजाय अखिल भारतीय 5G स्पेक्ट्रम खरीद सकते हैं और
उपकरण और हैंडसेट (handset) के लिए बड़े पैमाने पर लाभ उठा सकते
हैं।बोफा ने कहा कि उच्च आरक्षित मूल्य नीलामी में नयी टेलीकॉम कंपनियां
(telecom companies) हतोत्साहित हो सकती हैं, संभावना कि केवल
आरआईएल और भारती जैसी मजबूत बैलेंस शीट (balance sheet) वाली
टेलीकॉम ही अखिल भारतीय 5जी स्पेक्ट्रम खरीदने की स्थिति में हैं।
बोफा की
रिपोर्ट का अनुमान है कि इस नीलामी में ऑपरेटरों की दिलचस्पी 3.5 GHz में
हो सकती है क्योंकि यह 5G के लिए प्राथमिक बैंड है, जबकि प्रीमियम 700
MHz इसकी उच्च कीमत को देखते हुए सीमित ब्याज प्राप्त कर सकता है और
इसकी प्रसार विशेषताएँ 800 और 900 मेगाहर्ट्ज बैंड के समान हैं।
बीओएफए (BoFA) के अनुसार कैंपस नेटवर्क (Campus Networks), स्पोर्ट्स
स्टेडियम (Sports Stadiums), वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality) और ऑल
यूज-केस (All Use-Case) के लिए 5G नेटवर्क तैयार करना टेलीकॉम
(Telecom) के लिए फोकस एरिया (focus area) हो सकता है। एकुडेन कहते
हैं कि भारत जैसे देश में जहां लाखों लोग अभी भी गरीबी रेखा से नीचे हैं, के
लिए 4जी नेटवर्क बनाए गए हैं लेकिन देश के कुछ हिस्से अभी भी इससे
अछुते हैं। उन्होंने बताया कि 5G "नेटवर्क में अधिक तीव्र लाने की क्षमता
रखता है," और यह बेहतर प्रदर्शन की योग्यताभी रखता है, खासकर उन लोगों
के लिए जिनके पास काम के लिए कोई निश्चित स्थान नहीं है, या जो कहीं से
भी कनेक्ट होना चाहता है।5G नेटवर्क का लाभ उठाने के लिए, नागरिकों को
5G उपकरणों में अपग्रेड (upgrade) करना होगा और एकुडेन बताते हैं कि
मनोरंजन, मीडिया और यहां तक कि खेल जैसे क्षेत्रों में इसके व्यापक
अनुप्रयोग होंगे।
बोफा के अनुसार टेलीकॉम कंपनियां ऐसे अलग-अलग सिम के लिए ज्यादा चार्ज
कर सकती हैं। एनएसए (NSA) सीमित स्लाइसिंग (Slicing) उपयोग-मामलों
का समर्थन कर सकती हैं, इसलिए दूरसंचार कंपनियों को "परिपक्व" स्लाइसिंग
अनुप्रयोगों की पेशकश करने के लिए एसए आर्किटेक्चर (SA Architecture) में
जाने की आवश्यकता होगी।
संदर्भ:
https://bit.ly/3ND8xVN
https://bit.ly/3NFqC5w
https://bit.ly/3z2mEQA
चित्र संदर्भ
1. 5G को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. 4G और 5G में स्पीड के अंतर को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. कार्लज़ूए, जर्मनी में वोडाफोन की 5G 3.5 GHz सेल साइट को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. टीडीडी स्पेक्ट्रम और 5जी टेक्नोलॉजी वर्कशॉप को दर्शाता एक चित्रण (PIXNIO)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.