समयसीमा 229
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 964
मानव व उसके आविष्कार 759
भूगोल 211
जीव - जन्तु 276
यदि आपका नजरिया सकारात्मक हो तो, आपको भारी कॉम्पिटिशन के बाजार में भी, चारों ओर सुनहरे
अवसर आसानी से दिखाई देंगे! एक उदाहरण के तौर पर आज खाद्य सेवाओं का बाज़ार, जबकि पहले से ही
K. F. C और बर्गर किंग (Burger King) जैसे दिग्गज खाद्य सेवा प्रदाताओं से भरा पड़ा है! लेकिन ऐसे में
भी कुछ नए ब्रांड बिना अधिक अनुभव के साथ बाजार में प्रवेश कर रहे हैं, और जनता द्वारा हाथोहाथ
अपनाये भी जा रहे हैं। यदि हम नए खाद्य उत्पादों की बाजार में इस त्वरित सफलता पर एक नज़र डालें तो
इसमें खाद्य फोटोग्राफी का अहम योगदान नज़र आएगा।
दुनियाभर में लगभग हर दिन नए रेस्तरां और कैफे खुलते हैं, जिसका मतलब है कि खाद्य उद्योग के बीच
प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है। आज नए आगंतुकों को आकर्षित करने के लिए, रेस्तरां की वेबसाइट या मेनू पर
व्यंजनों का नाम लिखना ही पर्याप्त नहीं है। लेकिन आपके लज़ीज़ व्यंजनों की एक आकर्षक तस्वीर,
भोजन प्रेमियों की लाइन लगा सकती है। दरअसल व्यंजनों की तस्वीरें विशिष्ट मनोदशा को व्यक्त करती
हैं, जो सीधे तौर पर मनुष्य की भावनाओं को प्रभावित करते हैं। इसलिए, अधिकांश लोगों के लिए मेनू में
फ़ोटो देखना एक आसान विकल्प हो सकता है।
शोध बताते हैं की मात्र आकर्षक तस्वीरें देखने से ही लगभग 82% लोग भोजन खरीद सकते हैं, भले ही वे
इसे न चाहते हों। इसलिए,सबसे अलग दिखने और अपने उत्पादों की गुणवत्ता में विश्वास बनाने के लिए,
व्यवसाय के मालिक एक पेशेवर फ़ूड फ़ोटोग्राफ़र (professional food photographer) को नियुक्त
करते हैं। इस प्रकार वे अपनी वेबसाइटों और ब्लॉगों पर अधिक ग्राहक जुड़ाव के साथ-साथ अपने सोशल
मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर/टिप्पणियों में भी वृद्धि देखते हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि रंगीन दृश्य
(तस्वीर) किसी लेख, विवरण या प्रचार प्रति को पढ़ने के लिए लोगों की इच्छा को 80% तक बढ़ा देते हैं।
कई लोगों को ऐसा लग सकता है कि, पास्ता (Pasta) या मिठाई की एक प्लेट की तस्वीर खींचना इतना
मुश्किल काम भी नहीं है, और आप इसे स्वयं कर सकते हैं। लेकिन एक पेशेवर फ़ूड फ़ोटोग्राफ़र उन उत्पादों
के साथ काम करने की बारीकियों को जानता है जिनके बारे में ज़्यादातर लोगों को पता नहीं है। ये छोटे-छोटे
रहस्य उसे स्वादिष्ट चित्र बनाने में मदद करते हैं जो भोजन की सुंदरता को व्यक्त करते हैं। फ़ोटोग्राफ़र
आसानी से सबसे अनुकूल कोण, प्रकाश व्यवस्था, और कुशलता से फ्रेम में तत्वों को संतुलित कर सकता
है।
जब भोजन की यह कई तस्वीरें कुछ मायनों में रचनात्मक हो जाती हैं, तो इसे फ़ाइन आर्ट फ़ूड फ़ोटोग्राफ़ी
(Fine Art Food Photography) लोकप्रिय रूप से भोजन की ललित कला के रूप में स्वीकार किया जाता
है। आम फ़ूड फोटोग्राफी की तुलना में फ़ाइन आर्ट फ़ूड फ़ोटोग्राफ़ी उतनी आकर्षक, तेज़ रोशनी वाली, या
उदाहरण के लिए विज्ञापन या संपादकीय फ़ूड फ़ोटोग्राफ़ी के प्रभावों से भरपूर नहीं होती है। ऐसा इसलिए है
क्योंकि फ़ाइन आर्ट फ़ूड फ़ोटोग्राफ़ी का आकर्षक होना ज़रूरी नहीं होता है। फाइन आर्ट फ़ूड फ़ोटोग्राफ़ी का
अंतिम उद्देश्य, प्रभाव से अधिक संलग्न करना है। इसका मतलब यह है कि तस्वीर को दर्शक को सोचने
पर मजबूर करना चाहिए। पहले की तुलना में फोटोग्राफी अब परिदृश्य या मनुष्यों या जानवरों तक ही
सीमित नहीं है, हाल के दिनों में खाद्य फोटोग्राफी बड़े पैमाने पर लोकप्रिय हुई है। केवल चित्र को देखकर ही
तृप्ति प्रदान करने वाले भोजन के सार को पकड़ना अपने आप में एक कला रूप होता है।
खाद्य फोटोग्राफी का उत्सव मनाने तथा इसे बढ़ावा देने के लिए, हर साल दुनिया भर के प्रतिभाशाली फ़ूड
फ़ोटोग्राफ़रों को पिंक लेडी फ़ूड फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर (Pink Lady Food Photographer of the
Year) सम्मान से सम्मानित किया जाता है। इस संदर्भ में भारत के लिए गर्व की बात यह है की, इस साल
का लेडी फ़ूड फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर का सम्मान पुरस्कार, एक भारतीय फोटोग्राफर देबदत्त चक्रवर्ती को
दिया गया था, जिन्होंने श्रीनगर, कश्मीर में एक सड़क पर कबाब विक्रेता की शानदार तस्वीर को कैप्चर
किया था।
कबाब बनाते समय ओवन से निकलने वाले धुएं में डूबे विक्रेता की यह तस्वीर काफी मनोरम दृश्य है।
देबदत्त चक्रवर्ती को वर्ष 2022 के पिंक लेडी फ़ूड फ़ोटोग्राफ़र का समग्र विजेता चुना गया था। विजेता छवि,
जिसे उन्होंने 'कबाबियाना' शीर्षक दिया था, रात में श्रीनगर की एक व्यस्त सड़क पर ली गई थी, जब खाद्य
विक्रेताओं ने कबाब और अन्य बनाने के लिए लकड़ी का कोयला ओवन निकाल दिया था।
इस तस्वीर को पिंक लेडी फ़ूड फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर के ट्विटर हैंडल (Twitter handle of Pink Lady
Food Photographer of the Year) पर शेयर किया गया था। कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने छवि को
फिर से साझा करते हुए लिखा है की "यह छवि, कोमल लेकिन शक्तिशाली, है और हमारी आत्मा का पोषण
करती है", "यह एक अविश्वसनीय विजेता छवि है" , "यह शानदार शॉट पिंक लेडी फ़ूड फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द
ईयर का एक योग्य समग्र विजेता है"।
इस पुरस्कार के लिए दुनिया भर के 60 से अधिक देशों के हजारों फोटोग्राफरों ने अपनी प्रविष्टियां जमा कीं
और विजेताओं की घोषणा एक लाइव-स्ट्रीम कार्यक्रम (live-stream events) के माध्यम से की गई।
संदर्भ
https://bit.ly/3OTzaHB
https://bit.ly/3MOkM1w
https://bit.ly/3MUNAFH
https://bit.ly/3LERcey
चित्र संदर्भ
1 खाद्य फोटोग्राफी को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. खाद्य फोटोग्राफी की तैयारी करते फोटोग्राफरों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. फ़ाइन आर्ट फ़ूड फ़ोटोग्राफ़ी (Fine Art Food Photography) को दर्शाता एक चित्रण (Artsy)
4. खाद्य फोटोग्राफी को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.