समयसीमा 229
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 964
मानव व उसके आविष्कार 759
भूगोल 211
जीव - जन्तु 276
Post Viewership from Post Date to 30- Apr-2022 | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1749 | 156 | 1905 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
"शहर नियोजन के केंद्र के रूप में लोग" स्कॉटलैंड (Scotland) के निवासी पैट्रिक गेडेस (पैट्रिक ए
गेडेस Patrick A Geddes (2 अक्टूबर,1854 - 17 अप्रैल, 1932) विश्व स्तर पर प्रशंसित शहरी
योजनाकार, समाजशास्त्री, वनस्पतिशास्त्री और शिक्षाविद थे।) द्वारा अपनी भारत की यात्रा के दौरान
विकसित एक अवधारणा थी। गेडेस को व्यापक रूप से दुनिया भर में शहरी नियोजन के जनक के
रूप में जाना जाता है,भले ही उन्होंने हमारे लखनऊ सहित 40+ भारतीय शहरों के लिए शहरी
योजनाओं का निर्माण किया, आज भारत में उनके लगभग 100 वर्ष पहले के अद्भुत काम के बारे में
अधिकांश भारतीयों को पता नहीं है।
इंदौर शहर उन्हें अपने योजनाकार के रूप में पाने के लिए
भाग्यशाली था। उन्होंने कई संस्थान बनाए और यरुशलम (Jerusalem), कोलंबो (Colombo), ढाका
(Dhaka), लाहौर (Lahore) जैसे विविध शहरों और इंदौर सहित कई भारतीय शहरों को डिजाइन
किया। कई प्रतिभाओं वाले व्यक्ति, गेडेस को महाराजा तुकोजीराव-तृतीय द्वारा इंदौर में आमंत्रित
किया गया था ताकि 20 वीं शताब्दी की शुरुआत में विकसित हो रही राजधानी होल्कर के लिए शहरी
डिजाइन का सुझाव दे सकें। इंदौर के अलावा, उन्होंने बड़ौदा, कपूरथला, बलरामपुर, पटियाला के
महाराजाओं और नागपुर, लखनऊ, कलकत्ता के नगरपालिका प्राधिकरण, और बेल्लारी, कोयंबटूर,
सेलम और विजागपट्टम जैसे मद्रास विभाग को अपने शहरों की योजना बनाने में मदद की।उन्होंने
1917 में लाहौर, 1916 में लखनऊ, 1916 में ढाका (ढाका), 1916 में बड़ौदा आदि में काम पूरा
किया। 1914 और 1920 के बीच उन्होंने उपरोक्त शहरों के प्रमुख नींव कार्यों को पूरा किया जो बाद
के वर्षों में किसी न किसी कारण से महत्वपूर्ण शहर बन गए। उन्होंने दुनिया के लगभग 50 शहरों
और भारत के करीब 30 शहरों और कस्बों में पूरी तरह या आंशिक रूप से काम किया।
गेडेस कोई आम योजनाकार नहीं थे, पर्यावरण के अलावा उनके विचार में हमेशा एक सामाजिक
दृष्टिकोण (स्थान, काम, लोग या परिवार) रहता था।
उन्होंने एक परिवार को मानव समाज की केंद्रीय
जैविक इकाई के रूप में लेते हुए अपनी योजना प्रक्रिया के केंद्र में लोगों को रखा, क्योंकि उनका
मानना था कि लोगों से ही अन्य चीजें विकसित होती हैं, और फिर इंदौर सहित अन्य शहर को
डिजाइन किया।"उनके व्यापक दर्शन का उद्देश्य पर्यावरण के साथ मनुष्य का समन्वय करना था
जिसे उन्होंने नए मानवतावाद के रूप में वर्णित किया"। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, वे सभी
कलाओं और विज्ञानों के एक अव्यवसायी बन गए, और लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में
अपने ज्ञान को नियोजित करने का प्रयास किया। गेडेस ने अपनी पश्चिमी शिक्षा और अनुभव के
बावजूद, भारतीय समाज और औसत भारतीयों की जीवन शैली को अच्छी तरह से समझा।उन्हें क्षेत्र
की अवधारणा को वास्तुकला से परिचित कराने का श्रेय दिया जाता है और उन्होंने हमेशा खुले स्थान
और वृक्षारोपण की योजना बनाने का समर्थन किया। कल्पना कीजिए जब इंदौर की आबादी एक लाख
भी नहीं थी, तब उन्होंने सार्वजनिक स्वास्थ्य, जल निकासी और शहर के खुलेपन के बारे में सोचा
लिया था। इसलिए उनके योजना दस्तावेज को आज के इतिहासकारों, वास्तुकला के छात्रों, शहरी
योजनाकारों और पर्यावरणविदों द्वारा पढ़ा जाना चाहिए ताकि यह पता चल सके कि एक शहर को
कैसे डिजाइन किया जाना चाहिए।योजना के उनके सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। उनके समय में
भारत में महामारी काफी आम हुआ करती थी, इसलिए गेडेस ने महाराजा होल्कर से पहले शहर को
साफ करने और चूहों को मारने और उन्हें इंदौर के बाहरी इलाके में जलाने की अनुमति मांगी।एक
शहरी योजनाकार के रूप में उन्होंने सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता पर अतिरिक्त जोर दिया जैसा
कि उनकी कई रिपोर्टों (Reports) में देखा गया है।शहरों की स्वच्छता के बारे में उनकी गंभीर चिंता
को देखते हुए, उन्हें इंदौर के शासक राजा की सभी शक्तियों के साथ एक दिन के लिए इंदौर का
'महाराजा' बनाया गया, जो इंदौर के इतिहास में एक दुर्लभ घटना है।उन्होंने 1914 से 1918 के बीच
इंदौर की कई यात्राएँ कीं और फिर शहरी नियोजन की बुनियादी नींव रखी। उन्होंने महाराजा होल्कर
को जो प्रस्तुत किया वह इस शहर की पहली वैज्ञानिक रूप से बनाई गई शहरी योजना थी।
गेडेस ने भारतीय शहरों और कस्बों पर सर्वेक्षण और रिपोर्ट तैयार करने के लिए अथक प्रयास किये,
जिसमें अकेले मद्रास में 13 थे। शहरों और नगर नियोजन प्रदर्शनी का दौरा करने, भारतीय शहरों पर
सर्वेक्षण और रिपोर्टिंग के एक सत्र के बाद, गेडेस, स्कॉटलैंड के यूनिवर्सिटी कॉलेज डंडी (University
College Dundee) में वनस्पति विज्ञान के अध्यक्ष के रूप में अपनी शिक्षण जिम्मेदारियों को पूरा
करने के लिए 1915 की गर्मियों में स्कॉटलैंड लौट गए। इसके बाद, उन्होंने प्रत्येक शरद ऋतु में
भारत की यात्रा करना जारी रखा। 1917 में जर्मन यू-नौकाओं (German U-boats) द्वारा हमला
किए जाने के खतरों के कारण उन्हें स्कॉटलैंड जाने से रोक दिया गया था।इस समय गेडेस के साथ
उनकी पत्नी अन्ना (Anna Geddes) भी थीं और उन्होंने मिलकर दार्जिलिंग में एक ग्रीष्मकालीन
स्कूल की योजना बनाई। उन्होंने प्रसिद्ध कवि, संगीतकार और कलाकार, रवींद्रनाथ टैगोर को नियुक्त
किया। स्कूल 21 मई 1917 को खुला, और यह गेडेस और टैगोर की दोस्ती की शुरुआत का प्रतीक
था। वर्ष 1917 गेडेस के लिए सबसे कठोर वर्ष था, भारत में रहते हुए, उन्हें अप्रैल में, एक टेलीग्राम
प्राप्त हुआ कि फ्रांस (France) में युद्ध में उनके सबसे बड़े बेटे अलास्डेयर की मृत्यु हो गई थी।
उन्होंने इस खबर को चार महीने तक अकेले सहन किया, इस डर से कि यह खबर उनकी पत्नी
अन्ना की बीमारी को और बड़ा सकती है।
दुखद रूप से 1917 की गर्मियों में कलकत्ता में अन्ना की
मृत्यु हो गई। 1919 की अवधि के लिए गेडेस स्कॉटलैंड लौट आए। 1919 की गर्मियों में, उन्हें
तत्कालीन कुलपति सर चिमनलाल सेतलवाड़ द्वारा बॉम्बे विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र और
नागरिक शास्त्र के अध्यक्ष के लिए प्रस्ताव दिया गया और गेडेस ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर
लिया। 1924 तक, गेडेस का स्वास्थ्य खराब होने लगा था और बॉम्बे विश्वविद्यालय के साथ उनका
अनुबंध भी समाप्त होने वाला था। गेडेस ने 1924 में भारत को छोड़ दिया और फ्रांस के दक्षिण में
मोंटपेलियर (Montpellier) में बस गए।
संदर्भ :-
https://bit.ly/3xHCvDq
https://bit.ly/3KcXKje
https://bit.ly/3jZufXh
चित्र संदर्भ
1 हार्डिंग ब्रिज लखनऊ और पैट्रिक गेडेस को दर्शाता एक चित्रण (fPrarang, wikimedia)
2. पैट्रिक गेडेस हेरिटेज ट्रेल, को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
3. पैट्रिक गेडेस हॉल और हब फेस्टिवल सेंटर, ओल्ड टाउन को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
4. भारत में पैट्रिक गेडेस पुस्तक को दर्शाता एक चित्रण (AbeBooks)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.