सफेद शार्क को सांस लेने के लिए गति करते रहना पड़ता है, तो कैसे ले पाती है यह झपकी?

व्यवहार के अनुसार वर्गीकरण
21-03-2022 02:30 AM
Post Viewership from Post Date to 26- Mar-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2368 197 0 2565
* Please see metrics definition on bottom of this page.
कोई भी समुद्र प्रेम यदि एक समुद्र की कल्पना करे, तो उस कल्पना में एक बड़ी सफेद शार्क भी अवश्य शामिल होती है। अपने विशाल जबड़े, दांतों की दोहरी पंक्तियों और शक्तिशाली मांसलता के साथ, शार्क दशकों से कई डरावनी और एक्शन फिल्मों और कहानियों का मुख्य केंद्र रही है। यह भी एक सर्वविदित तथ्य है कि शार्क को सांस लेने के लिए गति करते रहना पड़ता है। हालाँकि, जो आप नहीं जानते होंगे, वो ये है कि यह प्रक्रिया तब भी लागू होती है जब शार्क सो रही होती है। इसके लिए रैम वेंटिलेटर (Ram ventilators) उत्तरदायी है।रैम वेंटिलेशन एक सरल प्रक्रिया है जिसमें एक मछली अपना मुंह खोलकर आगे की ओर तैरती है तथा गलफड़ों के ऊपर से गुजरने वाले पानी को ग्रहण करती है। शार्क को सांस लेने के लिए लगातार तैरना पड़ता है। इसके लिए उनके पास सोने का एक अनोखा तरीका है।वे मुंह खोलकर जल धाराओं में लेटे रहते हैं, और तब सोते हैं, जब जल धाराएं उनके गलफड़ों से होकर गुजरती हैं। यह ऐसा है, मानो जैसे आपको हर बार झपकी लेने के लिए वेंटिलेटर पर जाना पड़े।

संदर्भ:
https://bit.ly/3N4Kfog
https://bit.ly/364Y4Ta