भारत का रक्षा बजट और इसके द्वारा गठित विभिन्न व्यय

हथियार व खिलौने
09-03-2022 11:10 AM
Post Viewership from Post Date to 08- Apr-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
411 156 567
* Please see metrics definition on bottom of this page.
भारत का रक्षा बजट और इसके द्वारा गठित विभिन्न व्यय

रक्षा मंत्रालय रक्षा और सुरक्षा से संबंधित मामलों पर नीतियां बनाता है, और रक्षा सेवाओं (यानी सेना, नौसेना और वायु सेना) द्वारा इसके कार्यान्वयन को सुनिश्चित करता है। इसके अलावा, यह तोपखाने के कारखानों और रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, अनुसंधान और विकास संगठनों, और सहायक सेवाओं जैसे कि सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं जैसे रक्षा सेवाओं की सहायता करने वाले उत्पादन प्रतिष्ठानों जैसे सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के लिए जिम्मेदार होता है।वहीं 2020-21 में रक्षा मंत्रालय को 4,71,378 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इसमें सशस्त्र बलों और नागरिकों के वेतन, पेंशन, सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण, उत्पादन प्रतिष्ठानों, रखरखाव और अनुसंधान और विकास संगठनों के लिए व्यय शामिल था।
रक्षा मंत्रालय को केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों में सबसे अधिक विनियोजन प्राप्त है।रक्षा पर होने वाला खर्च केंद्र सरकार के बजट का 15.5 फीसदी है और 2020-21 के लिए भारत के अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद का 2.1% था। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत का रक्षा बजट (रक्षा पेंशन के घटक को छोड़कर) 54.20 बिलियन अमरीकी डालर (4,05,470.15 करोड़ रुपये) है और मुख्य रूप से एक परिचालन सशस्त्र बलों के रखरखाव और आधुनिकीकरण पर केंद्रित है।वहीं सशस्त्र बलों केआधुनिकीकरण पर केंद्रित पूंजी परिव्यय में 20.36 अरब डॉलर (1,52,369.61 करोड़ रुपये) के विनियोजन के साथ 12.82 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
भारत में सैन्य उद्योग को विकसित करने के लिए एक दृढ़ विश्व स्तरीय स्वदेशी अनुसंधान एवं विकास और बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है।यह पहलू कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आयातक रहा है,यह स्वदेशी विनिर्माण क्षमताओं की कमी को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारतीय रक्षा क्षेत्र के स्वदेशीकरण को आत्मनिर्भर बनाने और आयात को कम करने के लिए रक्षा उपकरणों के विकास और उत्पादन की क्षमता पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।बजट के अवसरों से वास्तविक लाभ अर्जित करने के लिए स्थानीय उद्योग को एक जीवंत सैन्य अनुसंधान एवं विकास प्रतिभा की आवश्यकता होती है।प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (Technology Development Board), तकनीकी विकास कोष (Technological Development Funds), आईडेक्स (iDEX) आदि जैसे संगठनों के माध्यम से निजी उद्योग की भागीदारी के लिए रक्षा संबंधी आवश्यकताओं को उजागर करने के लिए निश्चित रूप से सैन्य समस्या के विवरण को जनता के करीब लाता है।इस तरह की पहल से उत्पन्न हुई चर्चा और रुचि कई स्टार्टअप (Startup) के लिए रोमांचक है।साथ ही स्वदेशी प्रौद्योगिकियों के विकास और व्यावसायीकरण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा कई प्रावधान पेश किए गए हैं।
स्वदेशी विकास के उद्देश्य से प्रौद्योगिकी के आयात पर 5 प्रतिशत से अधिक उपकर लगाने और आयातित प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए अनुसंधान एवं विकास उपकर अधिनियम (1986) जैसे लाभ अभी भी निजी उद्योगों के बीच लोकप्रिय नहीं हैं।वहीं आधुनिक हथियारों की तकनीकी जटिलता और घरेलू आपूर्तिकर्ताओं के लिए सरकार की प्राथमिकता के कारण भारत में रक्षा निर्माण में प्रतिस्पर्धा अभी भी उभर रही है। जैसा कि रक्षा में आत्मानिर्भर भारत पहल अधिक अवसरों को प्रोत्साहित किए जाने के साथ विकसित होती है, उद्यमशीलता कौशल और नवाचार के माध्यम से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के विकास के लिए विश्वसनीय सैन्य निर्माण श्रेणी को स्थापित करने के लिए एक सक्रिय भागीदारी फायदेमंद हो सकती है।
भारत का सैन्य बजट या रक्षा बजट, भारत के केंद्रीय बजट के समग्र बजट का हिस्सा है जिसे भारतीय सशस्त्र बलों के वित्त पोषण के लिए आवंटित किया जाता है। सैन्य बजट कर्मचारियों के वेतन और प्रशिक्षण लागत, उपकरण और सुविधाओं के रखरखाव, नए या चल रहे संचालन का समर्थन, और नई प्रौद्योगिकियों, हथियारों, उपकरणों और वाहनों के विकास और खरीद को वित्तपोषित करता है।भारतीय सेना का भारत के कुल रक्षा बजट के आधे से अधिक का हिस्सा है, जिसमें अधिकांश खर्च महत्वपूर्ण हथियारों और गोला-बारूद के बजाय छावनियों, वेतन और पेंशन के रखरखाव पर जाता है।भारत के रक्षा बजट में तीन रक्षा सेवाओं, सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए आवंटन शामिल है। इसमें आयुध कारखानों, अनुसंधान और विकास, और पूंजी परिव्यय के लिए आवंटन भी शामिल है। इसके अतिरिक्त पेंशन जैसे नागरिक सुरक्षा व्यय भी हैं। अनौपचारिक खर्च में सीमा सुरक्षा के लिए जिम्मेदार छह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से चार का खर्च शामिल है। अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जाको अलग से वित्त पोषितकिया जाता है।
सकल घरेलू उत्पाद के प्रतिशत के रूप में सबसे अधिक सैन्य बजट वाले देशों की स्टॉकहोम अंतर्राष्ट्रीय शांति अनुसंधान संस्थान द्वारा सूची:

* ऊपर तारक के साथ बोल्ड वैल्यू अत्यधिक अनिश्चित एसआईपीआरआई अनुमान हैं। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा आज प्रकाशित नए आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल कुल वैश्विक सैन्य खर्च बढ़कर 1981 बिलियन डॉलर हो गया, जो 2019 से वास्तविक रूप से 2.6 प्रतिशत की वृद्धि है।2020 में पांच सबसे अधिक खर्च करने वाले देश संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन (China), भारत, रूस और यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) थे, जिनका एक साथ वैश्विक सैन्य खर्च में 62 प्रतिशत हिस्सा था। विश्व सैन्य खर्च में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि एक वर्ष में हुई जब वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 4.4 प्रतिशत (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा अक्टूबर 2020 का अनुमान) घट गया, जिसका मुख्य कारण कोविड -19 (Covid-19) महामारी के आर्थिक प्रभाव थे।जिसके परिणामस्वरूप, सकल घरेलू उत्पाद के हिस्से के रूप में सैन्य खर्च 2020 में वैश्विक औसत 2.4 प्रतिशत तक पहुंच गया, जो 2019 में 2.2 प्रतिशत से अधिक था।

भले ही पिछले वर्षों में सैन्य खर्च विश्व स्तर पर बढ़ा, लेकिन कुछ देशों जैसे चिली (Chile) और दक्षिण कोरिया (Korea)ने महामारी से लड़ने के लिए अपने नियोजित सैन्य खर्च को दुबारा से आवंटित किया।वहीं ब्राजील (Brazil) और रूस (Russia) सहित कई अन्य देशों ने 2020 के लिए अपने शुरुआती सैन्य बजट से काफी कम खर्च किया।2020 में अमेरिकी सैन्य खर्च अनुमानित 778 डॉलर बिलियन तक पहुंच गया, जो 2019 की तुलना में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है।दुनिया के सबसे अधिक सैन्य खर्च करने वाले के रूप में, अमेरिका का 2020 में कुल सैन्य खर्च का 39 प्रतिशत हिस्सा रहा। सात वर्षों की निरंतर कटौती के बाद, अमेरिकी सैन्य खर्च में वृद्धि का यह लगातार तीसरा वर्ष था।साथ ही चीन का सैन्य खर्च, दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा, 2020 में कुल 252 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है। यह 2019 की तुलना में 1.9 प्रतिशत और 2011–20 के दशक में 76 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। चीन का खर्च लगातार 26 वर्षों से बढ़ा है, यह SIPRI सैन्य व्यय आंकड़े में किसी भी देश द्वारा निर्बाध वृद्धि की सबसे लंबी श्रृंखला है।चीन के अलावा, भारत (72.9 अरब डॉलर), जापान (49.1 अरब डॉलर), दक्षिण कोरिया (Korea - 45.7 अरब डॉलर) और ऑस्ट्रेलिया (Australia - 27.5 अरब डॉलर) एशिया और ओशिनिया (ओशिनिया) क्षेत्र में सबसे ज्यादा सैन्य खर्च करने वाले देश थे। सभी चार देशों ने 2019 और 2020 के बीच और 2011–20 के दशक में अपने सैन्य खर्च में वृद्धि करी।

संदर्भ :-
https://bit.ly/36SzkgH
https://bit.ly/374OW0S
https://bit.ly/3tPZ9pN
https://bit.ly/3vGLFPr

चित्र संदर्भ   

1. भारत की अग्नि II मिसाइल को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. ब्रह्मोस मिसाइलों को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
3. युद्धाभ्यास करती भारतीय सेना को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
4. भारतीय सेना एचएएल रुद्र IA2182 हेलीकाप्टर को दर्शाता एक चित्रण (flickr)

अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.