शिया इस्लाम में हज़रत अली का महत्‍व

विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)
15-02-2022 11:03 AM
Post Viewership from Post Date to 20- Mar-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2139 178 2317
* Please see metrics definition on bottom of this page.
शिया इस्लाम में हज़रत अली का महत्‍व

शिया इस्लाम में हज़रत अली को पहले शिया इमाम के रूप में प्रमुख शख्सियतों में गिना जाता है। अली, अहल अल-बैत के प्रमुख सदस्य थे। शियाओं के अनुसार, अली पहले इमाम थे, जिन्हें मुहम्मद का वास्‍तविक उत्तराधिकारी माना जाता है, वे मुहम्मद के दैवीय रूप से नियुक्त उत्तराधिकारी थे। यद्यपि अली को मुहम्मद के जीवनकाल के दौरान, उनके प्रारंभिक उत्तराधिकारी के रूप में माना जाता था, 25 साल की उम्र से पहले उन्‍हें खलीफा की उपाधि दे दी गयी थी। अली की स्थिति के अनुसार यह माना जाता है कि वह अमोघ और पाप रहित थे और मुहम्मद के घराने के चौदह अमोघ लोगों में से एक थे।मुहम्मद के विदाई तीर्थयात्रा से लौटने पर, ग़दीर खुम्म में, मुहम्मद ने अपने एक कथन में कहा, "मैं जिसका भी मौलह हूं, अली उसका मौलह है।" किंतु मौलह के अर्थ पर शिया और सुन्नियों के बीच विवाद रहता है। इस आधार पर, शिया अली के संबंध में इमामत और खिलाफत की स्थापना में विश्वास करते हैं, और सुन्नी इस शब्द की व्याख्या दोस्ती और प्यार के रूप में करते हैं। शिया अवधारणा के अनुसार अली का जन्म मक्का में काबा के अंदर हुआ था, और वह कुरैश जनजाति के सदस्य थे; काबा में पैदा होने वाले वह एकमात्र व्‍यक्ति थे। अली के पिता और मुहम्मद के चाचा, अबू तालिब इब्न 'अब्द अल-मुत्तलिब, काबा के संरक्षक और कुरैश की शक्तिशाली जनजाति की एक महत्वपूर्ण शाखा बानू हाशिम के शेख थे। अली की मां फातिमा बिन्त असद भी बानू हाशिम से थीं। अरब संस्कृति में अली के लिए यह बहुत सम्मान की बात थी कि उनके माता-पिता दोनों बानू हाशिम के थे। अली भी इब्राहीम (इब्राहिम) के पुत्र इश्माएल (इस्माइल) के वंशजों में से एक थे। अली ने अपने जीवन के प्रारंभिक छ: वर्ष अपने माता- पिता की छत्र छाया में बिताए। फिर, मक्का में और उसके आसपास अकाल के परिणामस्वरूप, मुहम्मद ने अपने चाचा, अबू तालिब से अली को गोद ले लिया। जब मोहम्‍मद ने दैवीय आदेश के परिणामस्‍वरूप उपदेश देना प्रारंभ किया, अली उस वक्‍त मात्र दस साल के थे,वह मोहम्‍मद का सार्वजनिक रूप से समर्थन करने वाले पहले पुरुष बने।आने वाले वर्षों में, अली मक्का में मुसलमानों के उत्पीड़न के दौरान मुहम्मद के समर्थन में दृढ़ता से खड़े रहे। मुहम्मद के तुरंत बाद अली भी मदीना चले गए। वहां मुहम्मद ने अली से कहा कि अल्‍लाह ने उन्हें उनकी बेटी फातिमा से अली की शादी कराने का आदेश दिया था। दस वर्षों तक जब मुहम्मद ने मदीना में समुदाय का नेतृत्व किया, अली उनकी सेवा में बेहद सक्रिय थे, छापे पर योद्धाओं के प्रमुख दल, और संदेश और आदेश ले रहे थे। तबूक की लड़ाई सहित (एक अपवाद), अली ने इस दौरान इस्लाम के लिए लड़े गए सभी युद्धों में भाग लिया। हजरत अली की तलवार का नाम जुल्फ़िखार था यह वही तलवार है जिससे हजरत अली ने बहुत सी लड़ाई लड़ी और सभी में जीत हासिल की और यह बहुत बड़े यौद्धा के रूप में उभरे। जुल्फ़िखार उस समय की बहुत ही अलग तलवार थी क्योंकि इस तलवार की दो नोक थी जो कि बहुत ही तेज धारदार वाली थीं जिससे ये आम तलवारों से अलग थी । कुछ रिवायतो में ये है की प्यारे नबी मोहम्मद ने यह तलवार हजरत अली को जंग के दरमियान दी थी और कुछ में ये जिक्र है की अल्लाह के हुक्म से हजरत जिब्राइल ने प्यारे नबी मोहम्मद को ये तलवार दी और उसके बाद उन्‍होंने हजरत अली को ये तलवार दी; हजरत अली के बाद ये तलवार उनके परिवार के पास रही और हजरत इमामे हुसैन ने इसी तलवार से कर्बला की जंग भी लड़ी । तीसरे खलीफा, उस्मान इब्न अफ्फान की हत्या के बाद, मदीना में सहाबा (मुहम्मद के साथी) ने अली को नया खलीफा चुना। उसने अपने शासनकाल के दौरान अवज्ञा और गृहयुद्ध (प्रथम फ़ितना) का सामना किया। दुर्भाग्य से, जब अली कूफ़ा की महान मस्जिद में प्रार्थना कर रहे थे और अल्‍लाह को नमन कर रहे थे, अब्द-अल-रहमान इब्न मुलजाम, एक ख़रीजी हत्यारे ने जहर से सनी तलवार से उन पर हमला कर दिया। 661 ईस्वी में कुफा शहर में रमजान के 21 तारीख को अली की मृत्यु हो गई। अली को उनके ज्ञान, विश्वास, ईमानदारी, इस्लाम के प्रति समर्पण, मुहम्मद के प्रति वफादारी, सभी मुसलमानों के साथ उनके समान व्यवहार और अपने पराजित दुश्मनों को क्षमा करने में उनकी उदारता के लिए अत्यधिक सम्मानित किया जाता है। इसके अलावा, उन्हें मुहम्मद के सही उत्तराधिकारी के रूप में सम्मानित किया जाता है। अली ने तफ़सीर (कुरान की व्याख्या), फ़िक़्ह (इस्लामी न्यायशास्त्र) और धार्मिक विचारों पर सबसे प्रमुख अधिकार के रूप में अपना कद बरकरार रखा है। अली को दिए गए उपदेशों, व्याख्यानों और उद्धरणों को कई पुस्तकों के रूप में संकलित किया गया है। नहज अल-बालाघा उनमें से सबसे अधिक लोकप्रिय है। इतिहासकारों और विद्वानों द्वारा इसे इस्लामी साहित्य में एक महत्वपूर्ण कार्य माना जाता है।कला जगत भी अली से अछुता नही रहा है, विभिन्‍न कलाकारों ने अपनी कृतियों में अली की तस्‍वीर को उकेरा है । इमाम अली के प्रतीक ईरानी संस्कृति में एक विशेष स्थान रखते हैं। इरान में झरनों और क़दमगाहों का नामकरण उनके नाम पर किया गया है, और कविता और साहित्य ने भी उनकी प्रशंसा की गयी है।
इस्माइल जलैइर द्वारा तैयार अली का चित्र: इस्माइल जलैइर 19वीं सदी के मध्य ईरान (Iran) के एक श्रेष्‍ठ दरबारी कलाकार थे। यद्यपि यह मुख्य रूप से शासक नासिर अल-दीन शाह (1848-96) और उनके प्रमुख मंत्रियों के चित्रों को बनाने के लिए जाने जाते हैं,इसके साथ ही उन्होंने धार्मिक छवियों का एक समूह भी बनाया है। 1860 के दशक में इस्माइल जलैइरो ने इमाम अली का उनके पुत्र एवं एक शेर के साथ उनका चित्र उकेरा. यह शेर 'अली' का प्रतीक है, जो दर्शकों को देख रहा है।
इब्राहिम दानिशपिशा (ज़रीन-क़लम), ईरानी द्वारा तैयार हस्‍तचित्र: इस रचना में अली इब्न अबी तालिब, इस्लाम के चौथे रूढ़िवादी खलीफा और पहले शिया इमाम को दर्शाया गया है। नीचे के छोटे चित्रों में, 'अली के पोते कासिम और अली अकबर का प्रतिनिधित्व करने वाले घुड़सवार की एक केंद्रीय छवि बनायी गयी है जिसमें पैगंबर मुहम्मद को बुराक की सवारी करते हुए दिखाया गया है,अली इसमें शेर के साथ उनका इस्‍तकबाल कर रहे हैं। रचना में कुरान के पवित्र भाव और आयात शामिल हैं (2:255; 12:64; और 113)।

संदर्भ:
https://bit.ly/3HPe3lJ
https://bit.ly/3sBzVdQ
https://bit.ly/3GJ4svi
https://bit.ly/3BiyrsX
https://bit.ly/3gDYQIb

चित्र संदर्भ   
1. तेहरान, ईरान में अब्दुलअज़ीम के पवित्र तीर्थ में हुसैन इब्न अली के वंशज का मकबरा। 680 ई. में इराक के कर्बला में हुसैन इब्न अली और उनके अनुयायियों की हत्या ने सुन्नी/शिया विभाजन में योगदान दिया। को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
2. काबा की ड्राइंग में लेबल किए गए तत्व इस प्रकार हैं: 1 - ब्लैक स्टोन; 2 - काबा का द्वार; 3. वर्षा जल निकालने के लिए गटर; 4 - काबा का आधार; 5 - अल-हातिम; 6 - अल-मुल्तज़म (काबा और ब्लैक स्टोन के दरवाजे के बीच की दीवार); 7 - इब्राहीम का स्टेशन; 8 - ब्लैक स्टोन का कोना; 9 - यमन का कोना; 10 - सीरिया का कोना; 11 - इराक का कोना; 12 - किस्वा (काबा को ढकने वाला काला घूंघट); 13 - राउंड की शुरुआत और अंत को चिह्नित करने वाली संगमरमर की पट्टी; 14 - गेब्रियल का स्टेशन।को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. 10वीं शताब्दी में जुल्फिकार के फातिमिद संस्करण का चित्रण; इतिहास में सबसे प्रारंभिक दृश्य चित्रण, जैसा कि काहिरा के द्वारों में से एक, बाब अल-नस्र पर उकेरा गया है। को दफनाया गया है, को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
4. इस्माइल जलैइर द्वारा तैयार अली का चित्र: को दर्शाता चित्रण (lookandlearn)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.