नव वर्ष पर आधारित लोक प्रिय अंग्रेजी पॉप संगीत

ध्वनि 1- स्पन्दन से ध्वनि
02-01-2022 02:09 PM
Post Viewership from Post Date to 02- Feb-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
827 140 967
* Please see metrics definition on bottom of this page.
नव वर्ष शुभकामनाओं और आशाओं को व्यक्त करने और जश्न मनाने का समय है। त्योहार के माहौल के अनुरूप हम सभी विशेष गीतों को सुनते हैं और गाते हैं।यहां हम आपके लिए ऑनलाइन (Online) सुनने के लिए तीन प्रसिद्ध नव वर्ष के अंग्रेजी पॉप (Pop) संगीत लाए हैं।

 (ABBA)–हैप्पी न्यू ईयर(Happy New Year) : यह गीत "हैप्पी न्यू ईयर" एक प्रभावशाली ट्रैक (Track) है जो निश्चित रूप से आपकी प्लेलिस्ट (Playlist) में एक स्थान के लायक है। "हैप्पी न्यू ईयर" स्वीडिश (Swedish) समूह ABBA द्वारा उनके 1980 के एल्बम (Album) सुपर ट्रॉपर (Super Trouper)का गीत है। जिसमें मुख्य स्वर अग्नेथा फाल्त्स्कोग (Agnetha Faltskog) द्वारा दिए गए हैं।

 बैरी मैनिलो (Barry Manilow) -इट्स जस्ट अदर न्यू ईयर ईव (It's Just Another New Year's Eve) : "इट्स जस्ट अदर न्यू ईयर ईव" बैरी मैनिलो द्वारा रिकॉर्ड किया गया गीत है और इसे मैनिलो ने मार्टी पैंजर के साथ लिखा है।  टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift)न्यू ईयर डे (New Year's Day) : "न्यू ईयर डे" अमेरिकी गायक-गीतकार टेलर स्विफ्ट का एक गीत है, जो उनके छठे स्टूडियो एल्बम रेप्युटेशन (Reputation 2017) से लिया गया है। यह गीत 27 नवंबर, 2017 को अमेरिका (America) के रेडियो (Radio) पर एल्बम से एकल संगीत के रूप में जारी किया गया था।

पॉप, लोकप्रिय संगीत की एक शैली है जो संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) और यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में 1950 के दशक के मध्य में अपने आधुनिक रूप में उत्पन्न हुई थी। लोकप्रिय संगीत और पॉप संगीत शब्द को अक्सर एक दूसरे के लिए उपयोग कर लिया जाता है, हालांकि लोकप्रिय संगीत में सभी लोकप्रिय संगीत आते हैं, जिसमें अलग-अलग शैलियों शामिल होती हैं।1950 और 1960 के दशक के दौरान, पॉप संगीत ने रॉक एंड रोल (Rock and roll) और युवा-उन्मुख शैलियों को प्रभावित किया।रॉक और पॉप संगीत 1960 के दशक के अंत तक मोटे तौर पर पर्यायवाची बने रहे, जिसके बाद पॉपअधिक व्यावसायिक, अल्पकालिक और सुलभ संगीत से जुड़ गया था।

संदर्भ :-
https://bit.ly/3zfUmjp
https://bit.ly/3mMwHlO
https://bit.ly/3pJ84rX
https://bit.ly/32JKp1Q
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.