मिस वर्ल्ड एक ऐसी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है, जो काफी पुराने समय से चली आ रही है। इस सौंदर्य प्रतियोगिता का निर्माण 29 जुलाई 1951 को एरिक मॉर्ले (Eric Morley) द्वारा यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में किया गया था। इस प्रतियोगिता का आदर्श वाक्य 'ब्यूटी विद ए पर्पस' (Beauty with a Purpose)है तथा यह मिस यूनिवर्स (Miss Universe), मिस अर्थ (Miss Earth) और मिस इंटरनेशनल (Miss International) के साथ चार बड़ी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक है. यह उपाधि दृष्टिकोण, सौंदर्य, बुद्धि, परिश्रम, संवेदनशीलता, व्यक्तित्व आदि के आधार पर दी जाती है। भारत ने यह खिताब छह बार अपने नाम किया है. पहला खिताब वर्ष 1966 में लंदन (London) के लिसेयुम बॉलरूम (Lyceum Ballroom) में रीता फारिया द्वारा जीता गया था। 28 वर्षों के अंतराल के बाद, 1994 में भारत ने सन सिटी, दक्षिण अफ्रीका (Sun City, South Africa) में ऐश्वर्या राय के माध्यम से दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। भारत ने 3 साल बाद 1997 में बाई लज़ारे, सेशेल्स (Baie Lazare, Seychelles) में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया, जिसमें डायना हेडन को विश्व सुंदरी चुना गया।1999 में, लंदन में आयोजित प्रतियोगिता में भारत ने चौथी बार यह खिताब जीता, जिसमें युक्ता मुखी को विश्व सुंदरी का ताज पहनाया गया। पांचवां खिताब वर्ष 2000 में प्रियंका चोपड़ा द्वारा जीता गया था, तथा यह प्रतियोगिता लंदन में आयोजित की गयी थी। इसके बाद छठा खिताब 17 साल बाद 2017 में मानुषी छिल्लर द्वारा जीता गया, जो चीन (China) में सान्या सिटी एरिना (Sanya City Arena) में आयोजित किया गया था।
1999 में, लंदन में आयोजित प्रतियोगिता में विश्व सुन्दरी का खिताब हासिल करने वाली युक्ता मुखी जंतु विज्ञान के साथ-साथ हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत का अध्ययन कर रही थीं तथा उन्होंने कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा भी किया था। वे कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। तो चलिए आज इन वीडियो के जरिए 1999 में हुए उन क्षणों को याद करें जब युक्ता ने विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम किया।
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from
the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this
post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website
(Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from
the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.