कई बार जानवर या पौधे की एकमात्र प्रजाति ही पाई जाती है पूरे भारत में

निवास स्थान
13-10-2021 05:57 PM
Post Viewership from Post Date to 12- Nov-2021 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2593 773 3366
* Please see metrics definition on bottom of this page.
कई बार जानवर या पौधे की एकमात्र प्रजाति ही पाई जाती है पूरे भारत में

भारत के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न भौगोलिक और जलवायु परिस्थितियों के परिणामस्वरूप देश में जैव विविधता का उच्च स्तर है। समुद्र के स्तर से लेकर दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं तक, लंबी तटरेखा और देश के कुछ हिस्सों में गर्म, शुष्क परिस्थितियों के कारण, भारत में पर्यावरणीय परिस्थितियों की सबसे बड़ी शृंखला में से एक है।इस प्रकार भारत में दुनिया में पाए जाने वाले सभी पारिस्थितिक क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व है। तथ्य यह है कि भारत तीन प्रमुख वैश्विक जैव-भौगोलिक क्षेत्रों के लिए मिलन स्थल है: इंडो-मलय (Indo- Malayan), यूरेशियन (Eurasian) और एफ्रो-ट्रॉपिकल (Afro-tropical), ने देश को दुनिया के 12 बड़े विविधता केंद्रों में से एक के रूप में प्रस्तुत किया है।यहाँ दुनिया के 25 मान्यता प्राप्त जैव विविधता हॉटस्पॉट (Hotspots) में से दो- पूर्वी हिमालय और पश्चिमी घाट मौजूद हैं।
एक प्रतिरूपी(मोनोटाइपिक - Monotypic) आवास-प्रकार एक अवधारणा है जिसे कभी-कभी संरक्षण जीव विज्ञान में उपयोग किया जाता है, तथा इसमें एक ही प्रजाति के जानवर या पौधे के प्रकार की एकमात्र प्रजाति होती है जो एक विशिष्ट आवास में पाई जाती है और एक मोनोकल्चर (Monoculture)का निर्माण करती है।'मोनोटाइपिक' शब्द का प्रयोग एक वर्ग के लिए किया जाता है जिसमें अगले वर्गीकरणश्रेणी पर केवल एक अधीनस्थ वर्ग (एक पेड़ में एक ग्रंथि जिसमें एक बाहर जाने वाली शाखा होती है) होता है। इसलिए दुनिया भर में, औसतन लगभग 14%प्रजाति के परिवार एक-विशिष्ट हैं। इसके अलावा, हम देखते हैं कि न केवल प्रत्येक वर्गीकरण में मान्यता प्राप्त परिवारों की संख्या भिन्न होती है, बल्कि एक-विशिष्ट परिवारों की संख्या भी भिन्न होती है।इसमें, हालांकि एचबीडब्ल्यू (HBW) और आईओसी (IOC) दोनों ही 33 एक-विशिष्ट परिवारों को सूचीबद्ध करते हैं, वे प्रजातियों का एक ही समूह नहीं हैं। प्रश्न यह उठता है कि ऐसी विसंगतियां क्यों मौजूद हैं?इसका सरल उत्तर यह है कि कोई औपचारिक नियम नहीं हैं जो परिवार के श्रेणी सहित उच्च क्रम के वर्ग के परिसीमन को नियंत्रित करते हैं।हालांकि वर्गीकरण वैज्ञानिक समूह जीवों के लिए साझा रूपात्मक और जातिवृत्तीय विशेषताओं का मूल्यांकन उच्च क्रम वर्ग में करते हैं, तथा ये निर्णय व्यक्तिगत निर्णय पर आधारित होते हैं।इस तरह की विसंगतियां प्रजातियों के श्रेणी पर भी उत्पन्न हो सकती हैं, क्योंकि वैज्ञानिक विभिन्न प्रजातियों की अवधारणाओं का उपयोग कर सकते हैं या आधार सामग्री की अलग-अलग व्याख्या भी कर सकते हैं।तो इनमें से कितने एकल परिवार भारत में पाए जाते हैं? भारत का प्रतिनिधित्व 7 परिवारों द्वारा किया जाता है जिन्हें प्रमुख वर्गीकरणों में से कम से कम एक द्वारा एकरूप माना जाता है। निम्न भारत में पाए जाने वाले 7 एक-विशिष्ट परिवार हैं :
1) Ibidorhynchidae (Ibisbill Ibidorhyncha struthersii) :यह अद्भुत शोरबर्ड (Shorebird) पहले तीन वर्गीकरण द्वारा अपने परिवार में रखा गया है। इसका शानदार रूप इसकी दुर्लभता से ही आगे निकल जाता है। इन्हें बहुत विशिष्ट निवास स्थान की आवश्यकता होती है, तेजी से बहने वाली हिमालयी नदियों के साथ पत्थरों से भरपूर स्थान का मतलब है कि यह अत्यधिक स्थानीयकृत है।
और चूंकि यह कम घनत्व में पाया जाता है, इन्हें समग्र रूप से खोज पाना काफी कठिन कार्य है, इनके पंख और आकार के कारण इन्हें पहचानना और भी कठिन हो जाता है क्योंकि ये अपने चट्टानी परिवेश के साथ अच्छी तरह से छलावरण करते हैं।इन्हें देखने का सबसे अच्छा समय सर्दियों में होता है जब कुछ आबादी निम्न हिमालय की तलहटी में उतरती है।
2)Dromadidae: Crab-plover Dromas ardeola : यह सुंदर और विशिष्ट दिखने वाली प्रजाति दुनिया भर में पांच ऑडबॉल शोरबर्ड्स (Oddball shorebird) में से एक है, जिन्हें वर्गीकरण द्वारा अपने परिवारों में रखा गया है।यह प्रजाति लगभग विशेष रूप से अरब प्रायद्वीप (Arabian Peninsula), ईरान (Iran) और उत्तरी सोमालिया(Somalia) के तटों पर स्थानीय उपनिवेशों में प्रजनन करती है।
सर्दियों में यह छोटे समूहों में अफ्रीका (Africa) के पूर्वी तट, भारतीय प्रायद्वीप के तटों और अंडमान सागर (Andaman Sea) के दोनों किनारों पर फैल जाते हैं।भारत में इसे देखने के लिए सबसे अच्छी जगह कच्छ की खाड़ी के आसपास के तटों में है, खासकर जामनगर शहर के आसपास, जहां यह अच्छी संख्या में नियमित रूप से सर्दियों में आते हैं।
3) Pandionidae: Osprey Pandion haliaetus :यह प्रतिष्ठित मछली खाने वाला दुनिया की सबसे व्यापक प्रजातियों में से एक है, जो अंटार्कटिका (Antarctica) को छोड़कर हर महाद्वीप में पाए जाते हैं।
इनकी चार मान्यता प्राप्त उप-प्रजातियां हैं - उत्तरी अमेरिकी (North American), कैरिबियन (Caribbean), पैलेरक्टिक (Palearctic) और पूर्वी। ऑस्प्रे (Osprey) भारत के लगभग सभी आंतरिक और तटों पर सर्दियों में आते हैं और अबाधित आर्द्रभूमि और बड़ी नदियों के आसपास इनको सामान्य रूप से देखा जा सकता है।
4) Upupidae: Common Hoopoe Upupa epops :यूरेशिया (Eurasia) और अफ्रीका (Africa) में इस पक्षी की पूरी आबादी मौजूद है, जिसमें लगभग 8 से 10 अलग-अलग नस्लें शामिल हैं, साथ ही ऐतिहासिक रूप से इन्हें एक परिवार में एक प्रजाति माना जाता था।लेकिन नब्बे के दशक से, अधिकांश वर्गीकरण में इन्हें 2 या 3 प्रजातियों में विभाजित करना शुरू कर दिया - यूरेशियन हूपो यू. एपॉप्स (Eurasian Hoopoe U. epops), अफ्रीकी हूपो यू. अफ्रीका (African Hoopoe U. africana) और मेडागास्कर हूपो यू. मार्जिनटा (Madagascar Hoopoe U. marginata)।
अफ्रीकी और यूरेशियन आबादी के बीच पंख और ध्वनि अंतर मामूली हैं इसलिए हाल के वर्षों में उनकी प्रजातियों की स्थिति पर पुनर्विचार किया गया है।भारत में व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त तीन उप-प्रजातियां हैं और वे पूरे देश में खुले आवास, खेती और यहां तक कि मानव निवास में भी एक प्यारी उपस्थिति रखते हैं।
5) Tichodromidae: Wallcreeper Tichodroma muraria :यहां सूचीबद्ध 7 प्रजातियों में से, यह एकमात्र ऐसी प्रजाति है जिसकी जातिवृत्तीय स्थिति की हाल ही में जांच की गई है।परंपरागत रूप से इन्हें या तो नाटहेच (Nuthatches) या ट्रीक्रीपर्स (Treecreepers) से निकटता से संबंधित माना जाता है।
लद्दाख इस प्रजाति के लिए वसंत और गर्मियों में एक अच्छी जगह है, लेकिन इसे देखने का सबसे अच्छा समय सर्दियों में होता है जब यह समशीतोष्ण क्षेत्रों से लेकर निचली तलहटी तक अधिक सुलभ ऊंचाई पर फैले होते हैं।
6) Hypocoliidae: Grey Hypocolius Hypocolius ampelinus :ऐतिहासिक रूप से इस पक्षी को खोजना काफी कठिन रहा है क्योंकि इसकी लगभग पूरी प्रजनन सीमा इराक (Iraq) और ईरान (Iran) के राजनीतिक रूप से अशांत देशों में है।
पक्षी प्रेमी द्वारा अरब प्रायद्वीप (Arabian Peninsula) में इसकी तलाश की गई और अभी भी की जाती है, लेकिन 1990 के दशक की शुरुआत में गुजरात के कच्छ जिले में सर्दियों में इनकी आबादी को देखा गया था।यह आबादी वर्षों से बहुत नियमित रही है और छोटे झुंडों को उपयुक्त आवास में विश्वसनीय रूप से देखा जा सकता है। इस प्रजाति को खोजने के लिए यह भारत का एकमात्र विश्वसनीय क्षेत्र है।
7) Elachuridae: Spotted Elachura Elachura Formosa :वर्तमान में इस प्रजाति को एक प्रतिरूपीप्रजाति के रूप में माना जाता है और यह देखा जाना बाकी है कि क्या भारत और चीन (China) में पूर्वी हिमालय की ऊंची चोटियों द्वारा अलग किए गए इनके भिन्न रूपों को अलग-अलग नस्ल माना जाएगा।
इस पक्षी को देखना क्योंकि यह अंधेरे जंगल में अदृश्य होने की पूरी कोशिश करता है, एक चुनौती है, जिसे यदि उत्तर-पूर्वी भारत के सभी पक्षी प्रेमी पूरा कर देंगे तो काफी आनंदित होंगे।इनकी तस्वीर लेना भी काफी कठिन है क्योंकि ये सुनाई तो देते हैं, लेकिन इन्हें कभी देखा नहीं गया है।
वहीं एक प्रतिरूपीप्रजाति के वर्ग का दस्तावेजीकरण हमेशा वर्गीकरण वैज्ञानिक के लिए एक समस्या रहा है। व्यवस्थित स्वभाव, फेनोटाइपिक प्लास्टिसिटी (Phenotypic plasticity), अपूर्ण फ्लोरिस्टिक (Floristic) सर्वेक्षण या अपूर्ण वनस्पति अभिलेख जैसे कई कारक हैं, जिनमें जीवाश्म या स्थानिकता और वर्गीकरण का अलगाव या इनमें से किसी एक या सभी कारकों का संयोजन शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप वर्गीकरण को एक प्रतिरूपी के रूप में मान्यता मिलती है। प्रजातियों का भौगोलिक अलगाव पौधों की पूर्ण परिधि के लिए एक बाधा है। प्रजातियों के प्रवास के किसी भी प्रामाणिक साक्ष्य के अभाव में, कई आवासों में स्थानिक-वाद के उच्च अनुपात के कई उदाहरण हैं जहां मानव हस्तक्षेप कम रहा है या वास्तव में मुश्किल है।इस प्रकार भारत में, पश्चिमी घाट और उत्तरपूर्वी हिमालय में स्थानिक वनस्पतियों का सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व है।वहीं भारत में, एंजियोस्पर्म (Angiosperms) की लगभग 18,000 प्रजातियां हैं। पौधों की पूरी सूची और गणना पूरी होने के बाद यह संख्या बढ़ सकती है।दुर्भाग्य से, यह कार्य इतना विशाल और चुनौतीपूर्ण है कि भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण ने अब तक वनस्पतियों के सात खंडों को मुश्किल से पूरा किया है और 221 कम से कम पांच खंड पूरा होने के विभिन्न चरणों में हैं।

संदर्भ :-

https://bit.ly/3Avr5Ak
https://bit.ly/2Yy9oD0
https://bit.ly/3DpdHzu
https://bit.ly/3iS7MLL
https://bit.ly/3Az52J0

चित्र संदर्भ
1. रसेल वाइपर (Russell's viper) एक बड़ा विषैला मोनोटाइपिक - Monotypic) एशियाई सांप जिसके शरीर पर पीले-भूरे रंग के काले निशान होते हैं, जिसका का एक चित्रण (Zoonar)
2. Anodorhynchus hyacinthinus एक प्रकार का तोता, एक मोनोटाइपिक प्रजाति है, जिसे संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. Ibidorhynchidae (Ibisbill Ibidorhyncha struthersii), अद्भुत शोरबर्ड (Shorebird) का एक चित्रण (wikimedia)
5. Crab-plover Dromas ardeola का एक चित्रण (wikimedia)
6. Pandionidae: Osprey Pandion haliaetus का एक चित्रण (wikimedia)
7. Common Hoopoe Upupa epops का एक चित्रण (wikimedia)
8. Wallcreeper Tichodroma muraria का एक चित्रण (wikimedia)
9. Grey Hypocolius Hypocolius ampelinus Grey Hypocolius Hypocolius ampelinus का एक चित्रण (wikimedia)
10. Spotted Elachura Elachura Formosa का एक चित्रण (flickr)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.