कैमरे में कैद हुई बाघ के साथ 4 डरावनी मुठभेड़

स्तनधारी
22-03-2021 12:24 AM
Post Viewership from Post Date to 26- Mar-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
1944 70 0 2014
* Please see metrics definition on bottom of this page.
बाघ एक अत्यंत ही सुंदर जीव है जो पराक्रम और शक्ति से भरे होते हैं। लेकिन आप कभी इनकी सुंदरता की ओर आकर्षित न हो जाना क्योंकि ये औसत मानव की तुलना में 20 गुना ज्यादा शक्तिशाली होते हैं, यदि ये कभी किसी के सामने आ जाएं तो हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि वह जीव बाघ का शिकार हुए बिना नहीं रह सकता। बाघ वर्तमान में मौजूद बिल्ली की प्रजाति में सबसे बड़ा जीव और पैंथेरा (Panthera) प्रजाति का सदस्य है। इस वीडियो (Vedio) में कैमरे (Camera) में कैद हुई बाघ के साथ 4 डरावनी मुठभेड़ को दिखाया गया है, जिन्हें देखकर आप भी चौंक जाएंगे।