खासी लोगों की सरलता या कौशलता का एक उदाहरण है, जड़ों से बने हुए पुल

वास्तुकला 1 वाह्य भवन
04-10-2020 02:39 AM
Post Viewership from Post Date to 05- Nov-2020 32nd Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2343 511 0 0 2854
* Please see metrics definition on bottom of this page.
दुनिया के सबसे नम स्थानों में आप उन पुलों को पार नहीं कर पायेंगे, जो सीमेंट (Cement) से बनाये गए हैं बल्कि आप उन पुलों को पार कर पाएंगे, जो अपने आप उग आये हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) के अनुसार, बांग्लादेश की सीमा के साथ पूर्वोत्तर भारत में स्थित मेघालय राज्य पृथ्वी पर सबसे अधिक वार्षिक वर्षा वाले दो शहरों का घर है। मौसिनराम (Mawsynram) गांव 467 इंच या लगभग 39 फीट प्रति वर्ष वर्षा के साथ इस सूची में सबसे ऊपर है। इस सूची में दूसरा स्थान चेरापूंजी शहर का है, जहां हर साल 463 इंच बारिश होती है। इस क्षेत्र में इन स्थितियों में जीवित रहने के लिए स्वदेशी खासी लोग अपनी सरलता या कौशलता पर निर्भर हैं। पेड़ की जड़ों से बने हुए पुल इस सरलता या कौशलता का एक उदाहरण है। जीवित सेतु और पुल का निर्माण एक धारा या नदी के आर-पार, फिकस इलास्टिका (Ficus Elastica) पेड़ की लचीली जड़ों के द्वारा निर्मित होता है, और फिर समय के साथ ये जड़ें अपने आप बढ़ती जाती हैं तथा इतनी मजबूत हो जाती हैं, कि वह मानव के वजन को सहन कर सकें। युवा जड़ें कभी-कभी एक साथ बंध जाती हैं, और अक्सर इनोस्क्यूलेशन (Inosculation) की प्रक्रिया के माध्यम से एक-दूसरे के साथ संयोजन को बढ़ावा देती हैं। चूंकि फिकस इलास्टिका का पेड़ अच्छी तरह से ढलान और चट्टानी सतहों के लिए खुद को ढालने के लिए अनुकूल है, इसलिए इसकी जड़ों को नदी के किनारों पर पकड़ बनाने के लिए प्रोत्साहित करना मुश्किल नहीं है। जैसा कि वे जीवित, बढ़ते, जीवों से बने होते हैं, इसलिए किसी भी जीवित जड़ से बने पुलों का उपयोगी जीवन काल परिवर्तनशील या अस्थायी है।
संदर्भ:
https://en.wikipedia.org/wiki/Living_root_bridge https://www.youtube.com/watch?v=37Qc4_pX_Ts https://www.youtube.com/watch?v=B7EaHtF-hk4
पिछला / Previous

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.