समयसीमा 229
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 964
मानव व उसके आविष्कार 759
भूगोल 211
जीव - जन्तु 276
भारतीय समाज में एकपत्नीत्व और एकपतित्व की प्रथा सामाजिक और कानूनी तौर पर पुराने समय से चलती चली आ रही है। पशु समाज में भी इस प्रकार के उदाहरण देखने को मिलते हैं। अपनी पसंद के जोड़े अपने लिए जगह बना ही लेते हैं। भारतीय समाज में महाभारत काल में बहुपतित्व का उदाहरण पांचाली का पांच पांडवों को पति के रूप में स्वीकारना मिलता है। भगवान कृष्ण की भी 16000 पत्नियां बताई जाती हैं। मुस्लिम समाज में भी बहुपत्नी प्रथा पुराने समय से चली आ रही है। राज परिवारों में भी राजा की कई रानियों का उल्लेख मिलता है। इसी प्रसंग में एक तथ्य यह भी है कि 2020 की कोरोना महामारी के दौरान इंटरनेट पर डेटिंग एप्स (Dating Apps) का जबरदस्त प्रयोग लोगों ने किया।
इतिहास
भारत ने विवाहेतर संबंध प्रतिबंधित हैं। प्राचीन भारत में बहुविवाह का प्रचलन अभिजात्य और राज परिवारों में था, लेकिन आम जीवन में एक पति/एक पत्नी का ही चलन था। ब्रिटिश उपनिवेश में मुस्लिम राज्यों में पतियों को कई पत्नियां रखने की अनुमति थी। लाहौर में जब महाराजा रणजीत सिंह का अंतिम संस्कार हुआ, तो उनके साथ उनकी चार रानियां और सात उप-स्त्रियां सती हुई थी, जिनका उल्लेख महाराजा की समाधि पर लिखा हुआ है। 1956 में बहु पति/ पत्नी असंवैधानिक घोषित हुआ।
इस प्रकार भारतीय समाज में एक पत्नी/ पति प्रथा हमेशा से सर्व स्वीकृत रही है। समाज सुधारकों में राजा राम मोहन रॉय, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, दयानंद सरस्वती ने प्रमुख रूप से बहुपत्नी प्रथा का विरोध किया। स्तनधारी पशुओं में भी एक जोड़े की प्रथा देखने में आती है। अपने बच्चों की देखभाल, खानपान, सुरक्षा और अच्छी परवरिश के लिए यह मिलकर परिवार पालते हैं।
कोरोना महामारी और बढ़ता डेटिंग एप का प्रयोग
कोरोना महामारी के दौरान घरों के एकांत से बहुत से लोग इंटरनेट के तमाम ऐप पर नए साथी ढूंढते पाए गए हैं। अलग-अलग ऐप्स ने अपने आंकड़े देकर यह बताया कि लॉकडाउन से पहले और बाद में इन एप्स के प्रयोग की दर में जबरदस्त फर्क दिख रहा है। लॉकडाउन के दौरान अचानक इन एप्स के प्रयोग की बाढ़ सी आ गई है।
सन्दर्भ :
https://www.huffingtonpost.in/entry/indians-dating-app-lockdown_in_5ec9796dc5b607a94dedb946
https://en.wikipedia.org/wiki/Monogamy_in_animals
https://www.nytimes.com/2013/08/02/science/monogamys-boost-to-human-evolution.html(pros and cons)
http://www.yourarticlelibrary.com/marriage/hindu-marriages-monogamy-polyandry-and-polygamy/47456(India)
https://en.wikipedia.org/wiki/Polygamy_in_India
चित्र सन्दर्भ :
मुख्य चित्र में एक एकल सहगामी जोड़े को दिखाया गया है। (unsplash)
दूसरे चित्र में एकल सहगामी पक्षी (हंस का जोड़ा) दिखाया गया है। (pexels)
तीसरे चित्र में विभिन्न एकल सहगामी जीव-जंतु दिखाई दे रहे हैं। (Prarang)
चौथे चित्र में सती प्रथा का चित्रण है। (Wikimedia)
अंतिम चित्र ऑनलाइन डेटिंग एप्प्स को सदर्भित कर रहा है। (Prarang)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.