समयसीमा 229
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 964
मानव व उसके आविष्कार 757
भूगोल 211
जीव - जन्तु 274
1.पाब्लो पिकासो (Pablo Picasso) - पाब्लो रुइज़ पिकासो एक स्पेनिश चित्रकार, मूर्तिकार, प्रिंटमेकर, सिरेमिक, स्टेज डिजाइनर, कवि और नाटककार थे, जिन्होंने अपने जीवन का अधिकांश वयस्क जीवन फ्रांस में बिताया था। इन्हें 20 वीं शताब्दी के सबसे प्रभावशाली कलाकारों में से एक के रूप में माना जाता है। पिकासो को घनवादी आंदोलन के सह-संस्थापक के रूप में भी जाना जाता है।
(a). बुड्ढा गिटारवादक (The Old Guitarist) – द ओल्ड गिटारिस्ट 1903 के अंत और 1904 की शुरुआत में पाब्लो पिकासो द्वारा बनाई गई एक तेल रंग चित्र है। इसमें एक बुजुर्ग संगीतकार को दिखाया गया है, जो एक अंधा आदमी है। जिसका शरीर बहुत कमज़ोर है और फटे पुराने कपड़े पहने हुए हैं। स्पेन के बार्सिलोना की गलियों में अपने गिटार के ऊपर निराश पड़ा है।
(b). एक मैन्डोलिन के साथ लड़की (The Girl with a Mandolin) - पेरिस में 1910 में पाब्लो पिकासो द्वारा क्यूबिस्ट आंदोलन के भीतर 'गर्ल विद ए मांडोलिन' चित्रित किया गया था। कलाकृति पिकासो के शुरुआती विश्लेषणात्मक घनवादी कृतियों में से एक थी।
(c). पियरोट (Pierrot) – पियरोट समरूपों की शास्त्रीय शुरुआत की अवधि में बनाया गया था। पिकासो के लिए अभिनय का खेल घन छवियों के चित्र में एक महत्वपूर्ण पक्ष बना।
(d). ओल्गा एक बहाँदार कुर्सी पर (olga in an armchair) - पिकासो की स्पैनिश जड़ों में वापसी बैले रसेस बैलेरिना के इस शानदार आलंकारिक चित्र के साथ महत्वपूर्ण सिद्ध होती है। पिकासो ने इसमें ओल्गा कोकलोवा को दर्शाया है जो बाद में उनकी पहली पत्नी बनी।
2.फ्रांसिस्को गोया (Francisco Goya) - फ्रांसिस्को गोया एक स्पेनिश रोमांटिक चित्रकार और प्रिंटमेकर थे। उन्हें 18 वीं शताब्दी के अंत और 19 वीं शताब्दी की शुरुआत का सबसे महत्वपूर्ण स्पेनिश कलाकार माना जाता है और अपने लंबे कार्यकाल के दौरान वे अपने युग के एक महान टिप्पणीकार और चिरपरिचित लेखक थे।
(a). छत्र (The Parasol) - अपने चित्रों में गोया अक्सर फ्रांसीसी फैशन से स्पैनिश फैशन में शामिल हो जाते थे। इस विशेष पेंटिंग में एक विशेष महिला जमीन पर बैठी हुई है, जो संभवतः एक लंबी सैर से लौट कर आराम कर रही है।
(b). 2 मई 1808 (The Second OF May, 1808) - 2 मई 1808 को द चार्ज ऑफ़ द मामेलुकेस (The Charge of the Mamelukes) के रूप में भी जाना जाता है, जो स्पेनिश चित्रकार फ्रांसिस्को गोया की एक पेंटिंग है। इसमें स्पेन के फ्रांसीसी कब्जे के खिलाफ कई लोगों के विद्रोह को दर्शाया गया है जिसने प्रायद्वीपीय युद्ध को जन्म दिया।
(c). सब्त के दिन चुड़ैलें (Witches' Sabbath/The Great He-Goat) - सब्त के दिन चुड़ैलें या द ग्रेट ही गोट स्पेनिश कलाकार फ्रांसिस्को गोया द्वारा एक तेल भित्ति को दिया गया नाम हैं, जो 1821 और 1823 के बीच के समय में पूरा हुआ। यह भित्तिचित्र हिंसा, धमकी, उम्र बढ़ने और मृत्यु जैसे विषयों की पड़ताल करता है।
3.एल ग्रेको (El Greco) - एल ग्रेको एक ग्रीक चित्रकार, मूर्तिकार और स्पेनिश पुनर्जागरण काल के वास्तुकार थे। एल ग्रेको की नाटकीय और अभिव्यक्तिवादी शैली उनके समकालीनों के लिए एक पहेली की तरह थी, लेकिन 20 वीं शताब्दी में सराहना मिली।
(a). मैगी की आराधना (The Adoration of Magi) – ग्रेको ने मैगी की आराधना विषय पर आधारित इस चित्र को इटली में रहने के दौरान, इसे वेनिस या अन्य जगहों पर चित्रित किया हो सकता है या चित्रकार के देशी क्रीट (Native Crete) में रहने वाले एक इतालवी ग्राहक के लिए बनाया गया हो सकता है।
(b)ओर्गाज़ का समाधी में सम्मिलन (The Burial of the Count of Orgaz) - व्यापक रूप से ग्रेको के बेहतरीन कामों के बीच, यह अपने समय की एक लोकप्रिय स्थानीय किंवदंती को दर्शाता है।
चित्र सन्दर्भ
1. https://en.wikipedia.org/wiki/Pablo_Picasso
2. https://en.wikipedia.org/wiki/Francisco_Goya
3. https://en.wikipedia.org/wiki/El_Greco
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.