भारत की सबसे बड़ी पुलिस व्यवस्था

नगरीकरण- शहर व शक्ति
21-07-2018 12:14 PM
भारत की सबसे बड़ी पुलिस व्यवस्था

भारत की जनसंख्या के आधार पर सबसे बड़े राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश का नाम आता है। यहाँ पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस का बड़ा योगदान है। उत्तर प्रदेश पुलिस भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के 2,40,928 वर्ग.कि.मी के क्षेत्र में करीब 21 करोड़ की जनसंख्या में न्याय एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु ज़िम्मेदार है। ये पुलिस सेवा न केवल भारत बल्कि विश्व की सबसे बड़ी पुलिस सेवा है। तथा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ होने के कारण हर लखनऊ वासी के लिए यह ज़रूरी हो जाता है कि वह पुलिस व्यवस्था को गहराई से समझे।

उत्तर प्रदेश पुलिस 75 जिलों में 31 सशस्त्र बटालियनों एवं अन्य विशिष्ट स्कंधों में बँटी व्यवस्था का नियमन करती है। इन स्कंधों में प्रमुख हैं: इंटेलिजेंस (Intelligence), इन्वेस्टिगेशन (Investigation), एंटी-करप्शन (Anti-Corruption), तकनीकी आदि। प्रदेश की पुलिस को 8 मंडलों में विभाजित किया गया है जैसे लखनऊ मंडल, इलाहाबाद मंडल, कानपुर मंडल, मेरठ मंडल आदि।

पुलिस अधिकारियों को प्रमुख तीन भागों में बाँटा गया है:
1. वरिष्ठ अधिकारी (Senior Officers)
2. ऊपरी अधीनस्थ (Upper Subordinates)
3. पुलिस दल (Police Constabulary)

वरिष्ठ अधिकारियों में, डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (Director Generl of Police), कमिश्नर (Commissioner), डिप्युटी कमिश्नर (Deputy Commissioner), सीनियर सुप्रिटेन्डेन्ट ऑफ पुलिस (Senior Superintendent of Police), सुप्रिटेन्डेन्ट ऑफ पुलिस (Superintendent of Police), एडिशनल डिप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस (Additional Deputy Commissioner of Police) और एसिस्टैन्ट कमिश्नर ऑफ पुलिस (Assistant Commissioner of Police) आदि आते हैं।

ऊपरी अधीनस्थ में, इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (Inspector of Police), सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (Sub Inspector of Police), एसिस्टेंन्ट सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (Assistant Sub Inspector of Police) तथा स्टेशन हाउस ऑफिसर ऑफ पुलिस (Station House Officer of Police) आदि पद हैं।

पुलिस दल में, पुलिस हेड काँस्टेबल (Police Head Constable), सीनियर पुलिस काँस्टेबल (Senior Police Constable) और पुलिस काँस्टेबल (Police Constable) आदि आते हैं।

पुलिस को एक सीढी के रूप में व्यवस्थित किया गया है जिसमें काँस्टेबल से लेकर डायरेक्टर जनरल तक के पद हैं। प्रत्येक पद की अपनी एक हद निर्धारित कि गयी है जिसमें उनके दायरे में आने वाले निर्णयों को रखा गया है। पुलिस के सबसे महत्वपूर्ण निर्णयों को पुलिस का डायरेक्टर जनरल व कमिश्नर लेते हैं।

संदर्भ:

1.https://en.wikipedia.org/wiki/Uttar_Pradesh_Police
2.https://www.hierarchystructure.com/indian-police-service-hierarchy/

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.