आइए देखें, लंदन की भूमिगत मेट्रो के साथ साथ, अन्य देशों की मेट्रो के कुछ ऐतिहासिक चलचित्र

य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला
19-01-2025 09:33 AM

लखनऊ के कुछ नागरिक, यह भली-भांति जानते होंगे, कि लंदन (London) में दुनिया की सबसे पुरानी मेट्रो प्रणाली मौजूद है, जिसकी शुरूआत, 1863 में हुई थी। इस प्रणाली के 272 स्टेशन, सामूहिक रूप से प्रतिदिन 50 लाख यात्रियों को यात्रा करने की सुविधा देते हैं। वर्ष 2023-24 में, लगभग 1.181 बिलियन यात्रियों ने अपनी यात्रा के लिए इस प्रणाली का उपयोग किया। इसके अलावा, 1902 में संचालित, यू-बान (U-Bahn) या बर्लिन मेट्रो (Berlin Metro), 175 स्टेशनों की सुविधा प्रदान करती है। यह मेट्रो प्रणाली, नौ लाइनों में फैली हुई है, जिसकी कुल ट्रैक लंबाई, 155.64 किलोमीटर (96 मील ) है, जिसका लगभग 80% हिस्सा, भूमिगत है। दुनिया की पहली भूमिगत रेलवे, 1863 में लंदन में खोली गई थी, जिसका उद्देश्य सड़कों पर भीड़भाड़ को कम करना था। इसके तुरंत बाद, 1868 में एक संबंधित रेलवे कंपनी खोली गई, लेकिन उनके मालिकों के बीच मतभेद हो गए और इससे  संबंधित लोग, रेलवे साझेदारों के बजाय प्रतिद्वंद्वी बन गए, जिससे  मेट्रो की प्रगति में देरी हुई। इन्हें हम सब- सर्फ़ेस लाइन (sub-surface lines) कहते हैं, जिन्हें एक लंबी खाई खोदकर, ट्रैक बिछाकर और फिर से उसे ढककर बनाया जाता है। शुरू में, इन शुरुआती भूमिगत  मेट्रो में, भाप से चलने वाली ट्रेनों का इस्तेमाल किया जाता था। लंदन में भूमिगत ट्यूबों के लिए सुरक्षित सुरंग बनाने की तकनीक 1870 तक विकसित हो चुकी थी, लेकिन इसकी व्यावहारिक शुरूआत 1880 के दशक के अंत में हुई। तो आइए, आज हम, लंदन की भूमिगत मेट्रो प्रणाली के इतिहास के बारे में विस्तार से जानें तथा दुनिया की सबसे पुरानी मेट्रो की कुछ शुरुआती  चलचित्र भी देखें। हम 1930, 1960 और 1970 के दशक में मौजूद लंदन ट्यूब  के कुछ दृश्यों को भी देखेंगे। साथ ही हम, 1940 के दशक के दौरान, न्यूयॉर्क शहर के सबवे (subway) के दुर्लभ  फ़ुटेज और बर्लिन की मेट्रो के 1985 के चलचित्र  का भी आनंद लेंगे । अंत में, हम 1984 में, भारत की पहली मेट्रो ट्रेन, ‘कोलकाता मेट्रो’  की यात्रा को भी देखेंगे। 

 

संदर्भ:

https://tinyurl.com/35x3evbs 
https://tinyurl.com/u97anwkc 
https://tinyurl.com/58yy5c3c 
https://tinyurl.com/4vy6ajmf 
https://tinyurl.com/3mhn3zu9
https://tinyurl.com/4xc2n9s5 
https://tinyurl.com/4fmh876s 

 

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.