समयसीमा 229
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 964
मानव व उसके आविष्कार 759
भूगोल 211
जीव - जन्तु 276
Post Viewership from Post Date to 22- Jan-2025 (31st) Day | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2381 | 109 | 2490 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
वर्ल्ड चैंपियनशिप रोड रेसिंग (World Championship Road Racing) में मोटो जी पी (MotoGP), एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। हालांकि, यह खेल काफ़ी खतरनाक है, लेकिन पिछले कुछ सालों में हमें इस खेल के कुछ अविश्वसनीय मज़ेदार दृश्य और क्षण देखने को मिले हैं। 1949 में पहली बार मोटरसाइकिल प्रतियोगिता के लिए फ़ेडरेशन इंटरनेशनेल डी मोटोसाइक्लिज़्म (Federation Internationale de Motocyclisme - FIM) ने कुछ नियम निर्धारित किए। इसके बाद से, मोटो जी पी यूरोप (Europe) में, मुख्य रूप से विकसित हुआ। मोटो जी पी पहले,रोड रेस वर्ल्ड चैंपियनशिप की 500 सी सी (500cc) अर्थात प्रीमियर क्लास के नाम से जाना जाता था | लेकिन 2002 में, इसे बदलकर मोटो जी पी क्लास बनाया गया, जिसमें 500 cc तक की 2-स्ट्रोक और 990 cc तक की 4-स्ट्रोक वाली बाइकें, एक साथ प्रतिस्पर्धा करती थीं। 2004 में नियम फिर से बदले गए, ताकि मोटो जी पी वर्ग को केवल चार-स्ट्रोक वाली बाइकें तक सीमित किया जा सके। 2007 के बाद से विनियमन में विस्थापन सीमा को घटाकर 800 cc कर दिया गया। 2010 में, विनियमन में संशोधन किया गया, ताकि सीज़न के दौरान, एक सवार द्वारा उपयोग किए जाने वाले इंजनों की संख्या को छह तक सीमित किया जा सके। 800 cc वाली बाइकों का उपयोग, 2011 में आखिरी बार हुआ था। 2012 में विनियमन में पुनः बदलाव करके, 1000 cc की बाइकों के उपयोग को अनुमति दी गई। तो आइए, आज हम, मोटो जी पी से जुड़े कुछ हास्यपूर्ण और मनोरंजक क्षणों के संकलन का आनंद लें। इन विभिन्न चलचित्रों में, हम यह देख सकते हैं कि, कैसे किसी रेस के समय, राइडर की हरकतें, कुछ अप्रत्याशित घटनाएं और राइडरों की आपस की बातचीत उन क्षणों को हास्यपूर्ण और मनोरंजक बनाती है।
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.