इस अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस पर जानें, केम्ब्रिज और कोलंबिया विश्वविद्यालयों के बारे में

वास्तुकला 1 वाह्य भवन
17-11-2024 09:33 AM
Post Viewership from Post Date to 18- Dec-2024 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2378 73 2451
* Please see metrics definition on bottom of this page.
दुनिया में ऐसे  अनेक  विश्वविद्यालय मौजूद हैं, जो आज, भी  कई  छात्रों और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।  केम्ब्रिज विश्वविद्यालय (Cambridge University) और न्यू यॉर्क शहर (New York City) का कोलंबिया विश्वविद्यालय (Columbia University), कुछ ऐसे ही पुराने विश्वविद्यालयों में से एक हैं। 1209 में स्थापित,  केम्ब्रिज विश्वविद्यालय, दुनिया के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों और अग्रणी शैक्षणिक केंद्रों में से एक माना जाता है, जो कि विद्वानों और वैज्ञानिकों के लिए, एक शोध स्थल के रूप में भी कार्य करता है। इस विश्वविद्यालय का इतिहास बहुत समृद्ध है तथा  ये आज भी, दुनिया भर से  अनेक पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित  करता है। यहां मौजूद संग्रहालय और उनमें संग्रहित वस्तुएं, इस विश्वविद्यालय के शिक्षाविदों और छात्रों की विद्वत्तापूर्ण गतिविधियों के बारे में रोमांचक जानकारी प्रदान करती हैं। इसका 800 साल का इतिहास, इसे दुनिया का चौथा सबसे पुराना जीवित   और  अंग्रेज़ी माध्यम वाला दूसरा सबसे पुराना विश्वविद्यालय बनाता है।  केम्ब्रिज, दुनिया की सभी संस्कृतियों और कोनों से आए 18,000 से अधिक छात्रों को  शिक्षा प्रदान करता है।   इसमें लगभग 4,000 छात्र अंतर्राष्ट्रीय हैं, जो कि 120 से अधिक विभिन्न देशों के हैं।  इस विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन स्कूल (International Summer Schools), 50 से अधिक देशों के छात्रों को 150 पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। इसके अलावा, इस विश्वविद्यालय को 31 स्वायत्त  कॉलेजों में विभाजित किया गया है, जहां छात्रों को छोटे समूह शिक्षण सत्र प्राप्त होते हैं, जिन्हें  कॉलेज  पर्यवेक्षण के रूप में जाना जाता है। वहीं दूसरी ओर, 1754 में स्थापित, कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यू यॉर्क शहर का एक   निजी आइवी लीग अनुसंधान विश्वविद्यालय (Ivy League Research Rniversity) है। तो, आइए, आज अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर, विश्व स्तर के इन प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों और उनके परिसरों के बारे में जानें। इसके अलावा, हम  केम्ब्रिज विश्वविद्यालय के  छात्रों के जीवन के एक दिन के बारे में जानेंगे। अंत में हम, आई आई टी   बॉम्बे (IIT Bombay) के परिसर के   चलचित्र देखेंगे। हम यहाँ की कुछ महत्वपूर्ण बातों जैसे ट्यूशन फ़ीस, प्रस्तावित पाठ्यक्रम, उपलब्ध सुविधाएँ, छात्रावास आदि के बारे में भी जानेंगे।





संदर्भ:
https://tinyurl.com/33ut9ers
https://tinyurl.com/4kf5rdum
https://tinyurl.com/yc55hje5
https://tinyurl.com/yeskjzvb
https://tinyurl.com/22mzs7e4     

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.