सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध अमेठी ज़िले की करें यथार्थ सैर

आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक
18-11-2024 09:34 AM
Post Viewership from Post Date to 19- Dec-2024 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2326 104 2430
* Please see metrics definition on bottom of this page.
सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध अमेठी ज़िले की करें यथार्थ सैर
अमेठी, हमारे राज्य उत्तर प्रदेश में स्थित एक आकर्षक ज़िला है। अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध – अमेठी में बहुत सारे आकर्षण हैं, जो इसके निकट और दूर- दराज़ के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। अमेठी में घूमने के लायक कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल हैं, जिनका अपना-अपना महत्व है। सई नदी, इस ज़िले में बहती है। इसके साथ ही, आज हम अमेठी ज़िले के बारे में बुनियादी जानकारी समझने की कोशिश करेंगे। फिर, हम अमेठी में घूमने लायक कुछ बेहतरीन जगहों पर नज़र डालेंगे। हम, वहां के महत्वपूर्ण मंदिरों के बारे में भी जानेंगे। इसके अलावा, हम अमेठी में स्थित, पुरातात्विक स्थलों के बारे में बात करेंगे। अंत में, हम अमेठी के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बारे मे चर्चा करेंगे।
अमेठी ज़िले में चार तहसीलें हैं - अमेठी, गौरीगंज, मुसाफ़िरखाना और तिलोई। अमेठी, ज़िले का प्रमुख शहर भी है। जबकि गौरीगंज, इसका ज़िला मुख्यालय है।
2011 की जनगणना के अनुसार:
क्षेत्रफल : 2329.11 वर्ग किलोमीटर
गांव : 995 और
जनसंख्या : 18,67,678।
अमेठी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें:
1. अमेठी किला

अमेठी किला, इस क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास का प्रमाण है। यह प्राचीन किला मुगलों के समय में बनाया गया था और जटिल डिज़ाइनों के साथ आश्चर्यजनक वास्तुकला का प्रदर्शन करता है।
2. बाबा बैद्यनाथ मंदिर
बाबा बैद्यनाथ मंदिर कई भक्तों के लिए, एक पवित्र स्थल है। यह मंदिर, भगवान शिव को समर्पित है और पूरे भारत से भक्तों को आकर्षित करता है।
3. कंतित नदी
कंतित नदी एक शांत स्थान है, जो प्राकृतिक मुक्ति प्रदान करती है। आगंतुकों को इसके पानी के पास शांति मिलती है, जहां वे आराम कर सकते हैं या पिकनिक मना सकते हैं।
4. राजा राम मंदिर
राजा राम मंदिर, अमेठी में एक और महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। भगवान राम को समर्पित यह मंदिर, एक लोकप्रिय तीर्थस्थल है।
5. मुसाफ़िरखाना
मुसाफ़िरखाना, अमेठी में एक छिपा हुआ रत्न है, जो कई इतिहास प्रेमियों को आकर्षित करता है। यह ऐतिहासिक संरचना, प्राचीन काल में यात्रियों के लिए विश्राम स्थल के रूप में कार्य करती थी।
6. चौधरी चरण सिंह पार्क
चौधरी चरण सिंह पार्क, शहरी जीवन के बीच एक हरा-भरा स्थल है। कई परिवार, पिकनिक और मनोरंजक गतिविधियों के लिए, यहां इकट्ठा होना पसंद करते हैं।
7. गढ़ी जगदीशपुर
गढ़ी जगदीशपुर, ऐतिहासिक महत्व वाला एक प्राचीन स्थल है। माना जाता है कि, यह एक ऐसा किला था, जिसने क्षेत्र की रक्षात्मक रणनीतियों में भूमिका निभाई थी।
8. बाबा चन्नई धाम
बाबा चन्नई धाम, एक प्रतिष्ठित धार्मिक स्थान है, जो साल भर भक्तों को आकर्षित करता है। पर्यटक, यहां प्रार्थना करने और आशीर्वाद मांगने हेतु आते हैं।
9. डिजिटल रायबरेली संग्रहालय
डिजिटल रायबरेली संग्रहालय, एक अभिनव संग्रहालय है, जो स्थानीय इतिहास की समृद्ध शृंखला को प्रदर्शित करता है।
10. लाल बहादुर शास्त्री पार्क
लाल बहादुर शास्त्री पार्क, स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय मनोरंजन क्षेत्र है। इसके विशाल उद्यानों और खेल के मैदानों के लिए, परिवार यहां आते हैं।
अमेठी में महत्वपूर्ण मंदिर:
1.गढ़ माफ़ी मंदिर

गढ़ माफ़ी मंदिर, अमेठी में घूमने लायक प्रमुख स्थानों में से एक है। यह अमेठी का प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर अमेठी ज़िले के गौरीगंज तहसील से, लगभग 8 किलोमीटर दूर है।
2.नंदमहर धाम अमेठी
नंदमहर धाम, अमेठी में एक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है। यह अमेठी का प्रमुख धार्मिक स्थल है। यह जगह, शहर के बाहरी इलाके में स्थित है। नंदमहर धाम, गौरीगंज और मुसाफ़िरखाना जाने वाली सड़क पर स्थित है। आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।
3.दुखहरण नाथ शिव मंदिर
दुखहरण नाथ शिव मंदिर, अमेठी शहर का एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। यह अमेठी का प्रसिद्ध शिव मंदिर है। यह मंदिर अमेठी–गौरीगंज हाईवे रोड पर बना हुआ है।
४.श्री हनुमान गढ़ी मंदिर
श्री हनुमान गढ़ी मंदिर, अमेठी का एक सर्वश्रेष्ठ पर्यटक स्थल है। यह अमेठी का प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है। यह मंदिर प्राचीन है।
५.सती महारानी मंदिर
सती महारानी मंदिर, अमेठी में देखने लायक एक पवित्र और धार्मिक स्थान है। यह अमेठी ज़िले के रामनगर क्षेत्र में स्थित है। यह अमेठी रेलवे स्टेशन से लगभग 3 किलोमीटर दूर है।
६.श्री पाटन देवी मंदिर
श्री पाटन देवी मंदिर, अमेठी का एक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है। यह मंदिर अमेठी गौरीगंज हाईवे रोड पर बना हुआ है। आप यहां बहुत आसानी से पहुंच सकते हैं।
७.दुर्गन धाम मंदिर
दुर्गन धाम अमेठी में घूमने के लिए, सबसे अच्छी जगह है। यह मंदिर अमेठी के गौरीगंज तहसील में बना है। यह अमेठी का एक अन्य प्रसिद्ध मंदिर है।
८.मलिक मुहम्मद ज़ायसी मज़ार
बहुत से लोग, इस तथ्य से अवगत नहीं हैं कि, अमेठी प्रसिद्ध सूफ़ी कवि – मलिक मुहम्मद ज़ायसी का घर है, जो अपनी महाकाव्य कविता – ‘पद्मावत’ के लिए जाने जाते हैं। यह समाधि, उनके साहित्यिक योगदान और आध्यात्मिक विरासत को श्रद्धांजलि के रूप में बनाई गई है।
अमेठी ज़िले की सामाजिक-आर्थिक स्थिति:
बुनियादी विवरण –
जनसंख्या: 390,935
जनसंख्या (ज़िला क्रमांक) : 105वां
क्षेत्रफल (वर्ग किलोमीटर) : 3,063
क्षेत्र (क्रमांक) : 423वां
ज़िले में कस्बों की संख्या: 562
ज़िले में गांवों की संख्या : 490
भाषाएं –
हिंदी बहुभाषी जनसंख्या: 3,79,942
अंग्रेज़ी बहुभाषी जनसंख्या: 37,604
उर्दू बहुभाषी जनसंख्या: 7,288
अमेठी की मुख्य बातें: भारत के शहर/ज़िलों की तुलना:
भारत की 768 ज़िला राजधानियों में से, गौरीगंज, जनसंख्या के मामले में 105वें स्थान पर है। अमेठी ज़िला भारत में जनसंख्या के आधार पर 142वें और क्षेत्रफल के आधार पर 423वें स्थान पर है।
भारत के औसत से बेहतर बातें –
1.गौरीगंज, भारत के 768 शहरों/ज़िलों में से उच्च शिक्षा नामांकन ( यू डी आई एस ई 2021[ UDISE 2021])’ के मामले में तीसरे सर्वोच्च स्थान पर है। इससे पता चलता है कि, यह ज़िला अन्य ज़िलों की तुलना में अधिक शहरीकृत है और/या इसमें बेहतर विकसित शैक्षणिक बुनियादी ढांचा है।
2.भारतीय शहर (ज़िला राजधानियों)/ज़िलों की औसत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र इकाई नौकरियां (औपचारिक), 2023 के लिए, 1,938 हैं । गौरीगंज 768 शहरों/ज़िलों में से, 37वां सर्वोच्च क्रमांक वाला शहर है। इससे पता चलता है कि, यह एक महत्वपूर्ण या अत्यधिक शहरीकृत जिला है।
3.भारत के 768 ज़िला राजधानियों/ज़िलों में से, गौरीगंज, निजी नौकरियों (औपचारिक), 2023 में, 43वीं सर्वोच्च क्रमांक पाता है। इसका तात्पर्य यह है कि, यह एक महत्वपूर्ण या अत्यधिक शहरीकृत ज़िला है।
4.भारत के 768 ज़िला राजधानियों/ज़िलों में से, गौरीगंज, साइबर अपराधों की संख्या ( आई पी सी 2020[ IPC 2020]) के हिसाब से 665वें स्थान पर है। यह अन्य ज़िलों की तुलना में सुरक्षित ज़िले को दर्शाता है।
5.गौरीगंज, भारत के 768 शहरों/ज़िलों में से, अपराधों की संख्या ( आई पी सी 2020) के हिसाब से 536वें क्रमांक पर है। यह अन्य ज़िलों की तुलना में, सुरक्षित ज़िले को दर्शाता है।
6. भारतीय शहर (ज़िला राजधानियों)/ज़िलों में हत्याओं की औसत संख्या ( आई पी सी 2020) 25 है। गौरीगंज, 768 शहरों/ज़िलों में से 493वां क्रमांक वाला शहर है। यह अन्य ज़िलों की तुलना में, सुरक्षित ज़िले को दर्शाता है।

संदर्भ
https://tinyurl.com/twm274ub
https://tinyurl.com/38vbh6a2
https://tinyurl.com/t9j3ytmw
https://tinyurl.com/3bj8rzvf
https://tinyurl.com/y3bruwp7

चित्र संदर्भ
1. कोहरा राजमहल (Kohra Palace) और अमेठी रेलवे स्टेशन को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. अमेठी में राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (RGIPT) के मुख्य छात्रावास भवन को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. अमेठी ज़िले में राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय (RGNAU) को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. अमेठी में स्थित, दुर्गन धाम मंदिर को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.