अंधाधुन पेड़ लगाने से बेहतर है, जंगल-विज्ञान या सिल्वीकल्चर को समझना

जंगल
24-08-2024 09:26 AM
Post Viewership from Post Date to 24- Sep-2024 (31st) day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2485 133 2618
* Please see metrics definition on bottom of this page.
अंधाधुन पेड़ लगाने से बेहतर है, जंगल-विज्ञान या सिल्वीकल्चर को समझना
आप सभी लखनऊ के बाहरी इलाके में मौजूद, कुकरैल रिज़र्व फॉरेस्ट (Reserve Forest) से ज़रूर अवगत होंगे। इस जंगल में एक हिरण पार्क (Deer Park) एवं लुप्तप्राय मगरमच्छों के संरक्षण हेतु एक नर्सरी भी है। आज के समय, इस तरह के जंगलों का संरक्षण एवं प्रबंधन बहुत ही आवश्यक हो गया है | इसी आवश्यकता ने जंगल-विज्ञान यानी 'सिल्वीकल्चर (Silviculture)' नामक एक अत्यंत कारगर व्यवस्था को जन्म दिया है | यह व्यवस्था, वनों और वृक्षों की खेती तथा प्रबंधन पर केंद्रित है। आज, हम सिल्वीकल्चर और इसके लाभों के बारे में विस्तार से जानेंगे। साथ ही, हम, सिल्वीकल्चर और वानिकी (Forestry) के बीच अंतर को भी स्पष्ट करेंगे।
सिल्वीकल्चर, वनों और वुडलैंड्स (Woodlands) के प्रबंधन पर केंद्रित एक कला और विज्ञान है। दूसरे शब्दों में, सिल्वीकल्चर, वनों की वृद्धि, संरचना और गुणवत्ता को नियंत्रित करने की प्रथा है। यह प्रबंधन, भूमि मालिकों और समाज की कई ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करता है।
इन ज़रूरतों में शामिल हैं:
● वन्यजीव आवास
● लकड़ी उत्पादन
● जल संसाधन
● जंगल की पुनः बहाली के प्रयास
● मनोरंजन
सिल्वीकल्चर के तहत, वनों को स्थायी रूप से प्रबंधित करने के लिए विभिन्न उपचारों का उपयोग किया जाता है। कुछ सामान्य उपचारों में शामिल हैं:
जंगलों को पतला करना: सभी पेड़ों को बेहतर तरीके से बढ़ने में मदद करने के लिए कुछ पेड़ों को हटाना।
कटाई: लकड़ी के लिए पेड़ों को काटना।
रोपण: किसी क्षेत्र में नए पेड़ लगाना।
छँटाई: पेड़ों के स्वास्थ्य और विकास को बेहतर बनाने के लिए उनकी छँटाई करना।
झाड़ियों को साफ़ करने और विकास को बढ़ावा देने के लिए नियंत्रित रूप से आग लगाना।
साइट तैयारी: नए पेड़ों के लिए भूमि तैयार करना।
सिल्वीकल्चर एक जटिल विज्ञान है। इसके लिए पारिस्थितिकी, वनस्पति विज्ञान, मृदा संरक्षण और फ़सल विज्ञान (Crop Science) सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट ज्ञान की आवश्यकता होती है।
आइए, सिल्वीकल्चर द्वारा प्रदान किए जाने वाले कुछ प्रमुख लाभों के बारे में जानते हैं:
प्रचुर मात्रा में कच्चे माल का स्रोत: सिल्वीकल्चर हमें कई लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। यह लकड़ी पर निर्भर उद्योगों के लिए, प्रचुर मात्रा में कच्चे माल के स्रोत के रूप में कार्य करता है। इसमें, क़ाग़ज़ उद्योग और विनिर्माण (Manufacturing) जैसे क्षेत्र शामिल हैं। यह अभ्यास, विभिन्न सामग्रियों के उत्पादन और मरम्मत हेतु इमारती लकड़ी पर निर्भरता को बढ़ावा देता है। इस प्रकार, लकड़ी पर निर्भर उद्योगों को सिल्वीकल्चर से काफ़ी लाभ होता है।
वन क्षेत्र को बढ़ावा: जलवायु परिवर्तन ने पर्यावरण को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। इसलिए, वनों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव विशेष रूप से ध्यान देने योग्य हैं। पर्यावरण को संतुलित रखने और वन्यजीवों के लिए एक सुरक्षित आश्रय बनाने में मदद करने के लिए, पर्याप्त वन कवरेज (Forest Coverage) बनाए रखना महत्वपूर्ण है। वन कवरेज बढ़ाने में सिल्वीकल्चर बहुत अहम् योगदान देता है। यह वृद्धि, पारिस्थितिकी तंत्र को बेहतर बनाने और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए बेहद फ़ायदेमंद साबित होती है।
हमारे लिए, वानिकी और सिल्वीकल्चर के बीच अंतर को समझना भी बहुत ज़रूरी है। वानिकी और सिल्वीकल्चर के बीच मुख्य अंतर, वह पैमाना है, जिस पर वे काम करते हैं। सिल्वीकल्चर स्टैंड-स्तर (Stand-Level) पर केंद्रित है, जबकि वानिकी एक व्यापक क्षेत्र है, जिसके संपूर्ण वन पारिस्थितिकी तंत्र (Forest Ecosystem) और उसके सभी घटकों को शामिल किया जाता है।
भारत में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे प्रमुख सिल्वीकल्चर तकनीक़ों में शामिल हैं:
साइट की तैयारी: पेड़ लगाने से पहले रोपण स्थल को मलबे, खरपतवारों और प्रतिस्पर्धी वनस्पतियों (Vegetation) से साफ़ करना।
अंतराल और घनत्व: लगाईं जाने वाली वृक्ष प्रजातियों के लिए सही अंतर और रोपण घनत्व निर्धारित करना। साथ ही, उनकी वृद्धि आवश्यकताओं और साइट की स्थितियों पर विचार करना।
रोपण: उचित रोपण तकनीकों का उपयोग करना। इसके अतिरिक्त, यह सुनिश्चित करना कि पौधे सही गहराई पर और सावधानी से लगाए गए हैं।
पतला करना: समय-समय पर अतिरिक्त पेड़ों को हटाना। इससे दो पेड़ों के बीच पर्याप्त जगह बनती है, दो पौंधों के बीच प्रतिस्पर्धा कम होती है और बचे हुए पेड़ों की वृद्धि को बढ़ावा मिलता है।
छँटाई: सीधी, लंबी और उच्च गुणवत्ता वाली लकड़ी की वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए निचली शाखाओं की छँटाई करना।
उर्वरक: आवश्यकतानुसार उर्वरक या पोषक तत्व (Nutrients) डालना। इससे पेड़ों की वृद्धि और उत्पादकता बढ़ती है।
खरपतवार नियंत्रण: पानी, पोषक तत्वों और प्रकाश के लिए, प्रतिस्पर्धा को कम करने हेतु, खरपतवारों का प्रबंधन करना।
पुनर्जन्म: प्राकृतिक या कृत्रिम पुनर्जनन विधियों (Regeneration Methods) का उपयोग करना। इससे वन पारिस्थितिकी तंत्र स्वस्थ रहता है और काटे गए पेड़ों की जगह लेता है।
वन्यजीव प्रबंधन: पेड़ों पर वन्यजीवों के प्रभाव पर विचार करना। पेड़ों को काटने या नुक्सान से बचाने के लिए उपाय लागू करना।

संदर्भ
https://tinyurl.com/2yty2une
https://tinyurl.com/oskuggj
https://tinyurl.com/2y6rwdab
https://tinyurl.com/292y5f4w

चित्र संदर्भ
1. पौधे लगाती महिलाओं को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
2. जंगल में लगे पेड़ों को संदर्भित करता एक चित्रण (PickPik)
3. वन क्षेत्र को संदर्भित करता एक चित्रण (pexels)
4. पेड़ों की छटनी करते लोगों को संदर्भित करता एक चित्रण (Rawpixel)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.