पृथ्वीराज चौहान के चाहमान राजवंश के सभी बहादुर शासक अपनी अंतिम साँस तक लड़े थे!

मघ्यकाल के पहले : 1000 ईस्वी से 1450 ईस्वी तक
22-07-2024 09:43 AM
Post Viewership from Post Date to 22- Aug-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2547 130 2677
* Please see metrics definition on bottom of this page.
पृथ्वीराज चौहान के चाहमान राजवंश के सभी बहादुर शासक अपनी अंतिम साँस तक लड़े थे!

आधुनिक भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसने 'पृथ्वीराज चौहान' का शौर्यगान न सुना हो! उनकी बहादुरी के किस्से भारत के बच्चे-बच्चे को मुँह ज़बानी याद हैं! पृथ्वीराज चौहान जिस 'चाहमान राजवंश' का हिस्सा थे, उसके सभी शासकों ने भारतीय इतिहास में बहुत बड़ा योगदान दिया है! इस लेख में, हम अजमेर और रणथंभोर के चाहमान राज्यों के बारे में विस्तार से जानेंगे। इसके अलावा आज हम चाहमान वंश के महत्वपूर्ण राजाओं जैसे वासुदेव, अजय राजा और पृथ्वीराज चौहान के बारे में भी चर्चा करेंगे। चाहमान राजवंश की स्थापना 551 ई. में राजकुमार वासुदेव के द्वारा की गई थी। चाहमान शासकों, (जिन्हें सांभर या अजमेर के चौहान भी कहा जाता है!) ने 6वीं से 12वीं शताब्दी के बीच लगभग 600 वर्षों तक राजस्थान के कुछ हिस्सों और आसपास के क्षेत्रों को नियंत्रित किया। "चौहान" नाम संस्कृत शब्द "चाहमान" से आया है।
उनके राज्य को सपादलक्ष भी कहा जाता था। चाहमानों ने शाकंभरी (सांभर लेक सिटी) में अपनी राजधानी बनाई। 10वीं शताब्दी तक, वे प्रतिहारों के शासन के अधीन थे। हालांकि जब तीन-तरफा लड़ाई के बाद प्रतिहार शक्ति कमज़ोर हो गई, तो चाहमान राजा सिंहराज ने महाराजाधिराज (राजाओं का राजा) की उपाधि धारण की।
12वीं शताब्दी की शुरुआत में, अजयराज द्वितीय ने राजधानी को अजयमेरु (आधुनिक अजमेर) में स्थानांतरित कर दिया। इसलिए उन्हें अजमेर के चौहान के रूप में भी जाना जाता है।
चाहमानों ने अपने निम्नवत पड़ोसी राज्यों के साथ कई युद्ध लड़े:
● गुजरात के चालुक्य
● दिल्ली के तोमर
● मालवा के परमार
● बुंदेलखंड के चंदेल
● मुस्लिम आक्रमण
11वीं शताब्दी से, उन्हें लगातार मुस्लिम आक्रमणों का सामना करना पड़ा। रणथंभोर के चौहान राजपूतों ने कई वर्षों तक दिल्ली के तुर्की शासकों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी। उनके नेता साहसी और बहादुर थे। उन्हें आशा थी कि वे तुर्कों को हिंदू भूमि पर कब्ज़ा करने से रोक देंगे।
इल्तुतमिश से लेकर अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल तक रणथंभोर के किले पर कई बार हमले हुए लेकिन चौहान राजपूतों ने साहसपूर्वक इन हमलों का सामना किया और रणथंभोर पर अपना आधिपत्य बनाए रखा। उन्होंने तुर्कों को रणथम्भौर पर कब्ज़ा नहीं करने दिया। 12वीं शताब्दी के मध्य में विग्रहराज चतुर्थ के अधीन चाहमान साम्राज्य अपने उच्चतम बिंदु पर पहुँच गया। लेकिन चाहमान राजवंश की शक्ति 1192 ई. में तब समाप्त हो गई जब ग़ुरिद आक्रमणकारी मुहम्मद गौरी ने विग्रहराज चतुर्थ के भतीजे पृथ्वीराज चौहान को हरा दिया और मार डाला।

चौहान वंश के प्रमुख शासकों की सूची निम्नवत दी गई है:

राजकुमार वासुदेव: वासुदेव ने 551 ई. के आसपास चौहान वंश की स्थापना की। उन्होंने राजस्थान में सपादलक्ष साम्राज्य पर शासन किया। 14वीं शताब्दी के प्रबंध-कोश के अनुसार, वासुदेव को अलौकिक विभूति विद्याधर से उपहार के रूप में सांभर साल्ट झील प्राप्त हुई थी।

अजयराज: 11वीं शताब्दी में, अजयराज के अधीन चौहान राजवंश ने शुरू में शाकंभरी क्षेत्र पर प्रभुत्व स्थापित किया। 12वीं शताब्दी की शुरुआत में अजयराज ने अपने शासित क्षेत्र का विस्तार किया, परमारों पर विजय प्राप्त की और अजमेर की स्थापना की।

अर्णोराज: अर्णोराज, अजयराज के पुत्र थे और उन्होंने चालुक्यों के खिलाफ लड़ाई लड़ी लेकिन अंततः चालुक्य जयसिम्हा की आधिपत्य को मान्यता दे दी। इसके बावजूद दोनों में फूट बरकरार रही, जिसके कारण अर्णोराज को चालुक्य कुमारपाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

विग्रहराज चतुर्थ: विग्रहराज चतुर्थ, एक प्रमुख चौहान सम्राट थे, जिन्होंने चौहान साम्राज्य को शाही दर्जा दिलाया | उन्होंने शिवालिक पहाड़ियों से लेकर उदयपुर तक के क्षेत्रों को अधीन करते हुए साम्राज्य का विस्तार किया।

पृथ्वीराज चौहान तृतीय: 1149 में जन्मे पृथ्वीराज चौहान को भारतीय इतिहास का सबसे प्रसिद्ध हिंदू राजा माना जाता है! उन्होंने चंदेल शासक को हराया और मोहम्मद गोरी के खिलाफ तराइन की पहली लड़ाई भी जीती। लेकिन दुर्भाग्य से, 1192 ई. में तराइन की दूसरी लड़ाई में मारे गए! उनके अंत को भारत पर इस्लामी विजय का एक शुरुआती क्षण माना जाता है।

हरिराजा : पृथ्वीराज के उत्तराधिकारी हरिराजा थे, जिन्होंने मुस्लिम आक्रमणकारियों का विरोध करने की कोशिश की लेकिन अंततः असफल रहे। पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु के बाद, उनके भाई हरिराजा, चौहानों को रणस्तंभपुरा या रणथंभौर नामक स्थान पर ले गए। हरिराजा तुर्कों से लड़ते रहे और दिल्ली के शासक कुतुब उद दीन ऐबक पर हमला करने की योजना बनाई। इसमें उन्हें एक जाट सरदार से मदद मिली जो खुद भी कुतुब उद दीन पर भी हमला करना चाहता था। हरिराजा ने साहस दिखाया और दिल्ली पर राजपूतों के शासन को फिर से कायम करने की कोशिश की।

लेकिन इस बीच मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज के पुत्र गोविंदराज को अजमेर में एक जागीरदार प्रमुख के रूप में नियुक्त कर दिया, जिससे आंतरिक कलह शुरू हो गई। इस तरह मुस्लिम सत्ता का विरोध करने के हरिराजा के प्रयास अंततः विफल रहे, और अजमेर कुतुब-उद-दीन ऐबक के हाथ में आ गया। अंतिम गढ़ रणथंभोर 1301 ई. में अलाउद्दीन खिलजी के अधीन हो गया। तुर्कों ने रणथंभोर पर पुनः अधिकार कर लिया। गोविंदराजा की मृत्यु के बाद, रणथंभोर में सबकुछ बदल गया। नये उत्तराधिकारी बल्हणदेव ने दिल्ली के सुल्तानों को अपना शासक मानने से इंकार कर दिया। उसने दिल्ली को कर देना बंद कर दिया और रणथंभोर को स्वतंत्र घोषित कर दिया। छोटी राजपूत शक्ति के इस साहसिक कदम से इल्तुतमिश क्रोधित हो गया | उसने चौहान शक्ति पर अंकुश लगाने के लिए रणथंभोर पर हमला कर दिया। उन्होंने रणथंभोर पर विजय प्राप्त की, लेकिन राजपूतों ने गुरिल्ला युद्ध के माध्यम से लड़ना जारी रखा। बाद में, बल्हणदेव के पोते, वीरनारायण को इल्तुतमिश द्वारा मार डाला गया।

हम्मीर देव चौहान के समय में, चौहान राजपूतों ने रणथंभोर पर फिर से कब्ज़ा कर लिया। हम्मीर देव एक निडर राजा थे जिन्होंने 1282 से 1301 ई. तक रणथंभोर पर शासन किया। उन्होंने विभिन्न विजयों के माध्यम से अपने राज्य की सीमाओं का विस्तार किया। माना जाता है कि हम्मीर देव ने एक दिग्विजय अभियान चलाया था, जिसने राजपूताना के कई हिस्सों पर अपना अधिकार बढ़ाया। उन्होंने दो बार जलालुद्दीन खिलजी को हराया जब सुल्तान खिलजी ने 1290 और 1292 ई. में रणथंभोर पर हमला किया था।

हम्मीर देव ने अलाउद्दीन खिलजी की सेना को भी दो बार हराया। 1301 में खिलजी ने तीन प्रयासों के बाद आखिरकार रणथंभोर पर कब्ज़ा कर लिया। लेकिन हम्मीर देव का साहस बेमिसाल रहा! उन्होंने अपनी आखिरी सांस तक आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया, अपने देश और अपनी राजपूत विरासत के गौरव के लिए लड़ते रहे।

संदर्भ
https://tinyurl.com/2953x7n9
https://tinyurl.com/2dbbdjwl
https://tinyurl.com/24v7nbko

चित्र संदर्भ
1. पृथ्वीराज चौहान को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
2. लगभग 1150-1164 ई. के अजमेर शासक विग्रहराज चतुर्थ के चाहमान सिक्के को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. रणथंभोर किले को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. सम्राट पृथ्वीराज चौहान को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. मोहम्मद ग़ौरी को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
6. रणथंभोर दुर्ग को दर्शाता चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.