समयसीमा 229
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 964
मानव व उसके आविष्कार 759
भूगोल 211
जीव - जन्तु 276
Post Viewership from Post Date to 31- Aug-2024 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2264 | 131 | 2395 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
1947 में भारत को जब नई-नई स्वतंत्रता मिली थी, उस समय भारत के अधिकांश उद्योग भी छोटे बच्चे के पहले कदमों की भांति विभिन्न क्षेत्रों में धीरे-धीरे अपने पांव जमाने की कोशिश कर रहे थे। इसी जद्दोजहद के बीच ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के उत्तरी भाग में, राउरकेला (Rourkela) नामक एक सुनियोजित शहर बसाया गया। आज इसे ओडिशा की स्टील सिटी (Steel City) यानी इस्पात नगर के नाम से जाना जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक प्रयोगात्मक तौर पर बसाए गए इस शहर में प्रति वर्ष 20.05 मिलियन टन स्टील का उत्पादन किया जाता है, जो भारत की स्टील आवश्यकताओं के 3-4% पूरा करता है। चलिए आज राउरकेला के रोमांचक इतिहास और आर्थिक तरक्की से जुड़े विभिन्न दिलचस्प तथ्यों को समझने का प्रयास करते हैं।
ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र होने के बाद, भारत सरकार ने यह महसूस किया कि देश की अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए देश का औद्योगिकीकरण करना बहुत ज़रूरी है। इसलिए लंबे समय के व्यापक शोध के बाद, राउरकेला शहर को प्रमुख उद्योगों की स्थापना के लिए सबसे बेहतर विकल्प के रूप में चुना गया। इस तरह ओडिशा राज्य के सुंदरगढ़ ज़िले में स्थित राउरकेला देश के सबसे महत्वपूर्ण औद्योगिक शहरों में से एक बन गया। शुरुआत में, यह क्षेत्र घने जंगलों से घिरा हुआ था, लेकिन समय के साथ टाउनशिप (township) और आसपास के क्षेत्र का विकास होने लगा और शहर तरक्की की नई-नई ऊँचाइयों को छूने लगा।
राउरकेला कई प्रमुख ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है।
इन घटनाओं में शामिल है:
1918: ओडिशा में पहली रेलवे लाइन बिछाई गई, जिसमें बीएनआर कंपनी (BNR Company) ने नागपुर और हावड़ा के बीच ट्रेन सेवा शुरू की जो राउरकेला से होकर गुजरती थी। इससे शहर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।
1948: सुंदरगढ़ जिले को राउरकेला से अलग कर दिया गया, जिसके बाद ओडिशा के नक्शे में एक बड़ा बदलाव देखा गया था।
1952: जर्मन कंपनियों डेमैग और क्रुप्स (Demag and Krupps) ने राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) की स्थापना की, जो इस क्षेत्र के विकास में एक मील का पत्थर साबित हुआ और जिसने शहर को एक नई पहचान दी।
1959: भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति के द्वारा राउरकेला स्टील प्लांट में पहली ब्लास्ट फर्नेस (Blast Furnace) का उद्घाटन किया गया, जो उत्पादन की आधिकारिक शुरुआत थी।
1961: ओडिशा में दूसरा इंजीनियरिंग कॉलेज, क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज (Regional Engineering College) (जिसे बाद में एनआईटी (NIT) नाम दिया गया) राउरकेला में स्थापित किया गया।
1995: राउरकेला स्टील टाउनशिप को एक औद्योगिक टाउनशिप (industrial township) घोषित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप राउरकेला विकास प्राधिकरण (Rourkela Development Authority) का गठन हुआ।
राउरकेला स्टील प्लांट (RSP) ओडिशा के राउरकेला शहर में स्थित है। यह भारत का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का एकीकृत स्टील प्लांट (integrated steel plant) था, जिसे 1960 के दशक में जर्मन सहयोग से स्थापित किया गया था। राउरकेला स्टील प्लांट चार लौह अयस्क खदानों - बोलानी (Bolani), बरसुआन (Barsuan), काल्टा (Kalta) और तालडीही (Taldihi) का संचालन करता है। इन खदानों की संयुक्त वार्षिक क्षमता 20.05 मिलियन टन है। यहाँ से न केवल राउरकेला स्टील प्लांट को बल्कि अन्य ग्राहकों को भी कच्चा माल उपलब्ध कराया जाता है। पिछले कुछ वर्षों में, प्लांट ने अपनी क्षमता का विस्तार किया है और अपने संचालन को आधुनिक बनाया है।
RSP की स्थापना के लिए कई आदिवासी परिवारों को अपनी पैतृक भूमि और आजीविका से विस्थापित होना पड़ा था, ताकि स्टील प्लांट और आसपास की टाउनशिप के लिए रास्ता बनाया जा सके।
राउरकेला स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता (प्रति वर्ष मिलियन टन में) निम्न सारणी में दी गई है:
उत्पादन क्षमता (मिलियन टन प्रति वर्ष) | विस्तार से पहले | विस्तार के बाद |
---|---|---|
हॉट मेटल (Hot Metal) | 2 | 4.5 |
क्रूड स्टील (Crude Steel) | 1.9 | 4.2 |
बिक्री योग्य स्टील (Saleable Steel) | 1.67 | 3.9 |
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.