समयसीमा 229
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 964
मानव व उसके आविष्कार 759
भूगोल 211
जीव - जन्तु 276
Post Viewership from Post Date to 30- May-2024 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1915 | 136 | 2051 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
हममें से अधिकांश लोग संत कबीर के दोहे सुनते हुए बड़े हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कबीर एक जुलाहे यानी बुनकर परिवार से आते थे। लेकिन कबीर के ज़माने की बुनाई की शैली और आधुनिक समय की बुनाई की शैली में, कई बड़े बदलाव आ चुके हैं। इनमें से एक बड़ा बदलाव यह भी है कि आधुनिक समय में पारंपरिक करघों की जगह आधुनिक करघों ने ले ली है।
लेकिन इन करघों के बारे में जानने से पहले यह जानना भी ज़रूरी है कि बुनाई वास्तव में क्या है?
आसान शब्दों में समझें तो बुनाई, धागों के दो सेटों को समकोण बनाते हुए, आपस में क्रॉस (Cross) करके कपड़ा बनाने की प्रक्रिया है। बुनाई को आमतौर पर करघे पर किया जाता है, और इस करघे को हाथ या फिर बिजली से भी चलाया जा सकता है।
बुनाई की शब्दावली में लंबाई वाले धागों को "ताना" कहा जाता है, जबकि ऊपर की ओर उठे हुए धागों को "बाना" या भराई कहा जाता है। अधिकांश बुने हुए कपड़ों के बाहरी किनारों को 'सेल्वेज (Selvage)' के नाम से जाना जाता है, जो कपड़े को किनारों से फटने से रोकते हैं। ये ताना धागों के समानांतर चलते हैं।
मूल रूप से बुनाई के तीन प्रकार होते हैं:
सादा (Simple)
टवील (Twill)
साटन (Satin)
इससे अधिक जटिल डिज़ाइन, जैसे पाइल, जैक्वार्ड, डॉबी और लेनो (Pile, Jacquard, Dobby And Leno) बनाने के लिए अधिक उन्नत करघे या विशेष अनुलग्नकों की आवश्यकता होती है।
बुनाई की डिज़ाइन कैसी बनेगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि, धागों को आपस में किस तरीके से जोड़ा गया है। बुनाई कितनी घनी होगी या कितनी ढीली होगी,यह इस बात पर निर्भर करता है कि, इसमें प्रयुक्त होने वाले सूत की गिनती और प्रति वर्ग इंच ताने तथा बाने की संख्या कितनी है? एक सादी बुनाई में, प्रत्येक सूत ताने के सूत के ऊपर और नीचे चला जाता है, जिसके बाद पैटर्न वैकल्पिक पंक्तियों में उलट जाता है। पर्केल, मलमल और तफ़ता जैसे कपड़े सादी बुनाई का उपयोग करके ही बनाए जाते हैं।
टवील बुनाई के दौरान कपड़े में विकर्ण पैटर्न (पसलियां, लकीरें या वेल्स) बनती है। वेल्स की दिशा कपड़े के ऊपरी दाएँ से निचले बाएँ तक या इसके विपरीत हो सकती है। साटन बुनाई का प्रयोग कपड़े की सतह को चिकनी और चमकदार बनाने के लिए किया जा सकता है।
फर्नीचर, दीवारों, फर्श और यहां तक कि कपड़ों की सजावट जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए टेपेस्ट्री (Tapestry) नामक एक बुनाई शैली का प्रयोग किया जाता है। टेपेस्ट्री बुने हुए सजावटी कपड़े का एक रूप है। मूल रूप से, "टेपेस्ट्री" शब्द को भारी सामग्रियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए प्रयोग किया जाता था, जिनमें हाथ से बुने हुए, मशीन से बुने हुए और कढ़ाई वाले वस्त्र शामिल थे।
हालाँकि, 18वीं और 19वीं शताब्दी में, यह परिभाषा संकुचित हो गई। इस दौरान विशेष रूप से भारी, प्रतिवर्ती और पैटर्न वाले या चित्रित हाथ से बुने हुए वस्त्रों को टेपेस्ट्री कहा जाने लगा। परंपरागत रूप से, टेपेस्ट्री एक विलासिता भरी यानी लक्जरी (Luxury) कला रही है, जिसे केवल अमीर लोग ही खरीद पाते थे। आज 21वीं सदी में भी, हाथ से बुने हुए टेपेस्ट्री महंगे, और मध्यम आय वाले लोगों की पहुंच से बाहर माने जाते हैं।
टेपेस्ट्री जटिल डिज़ाइन वाले सजावटी कपड़े होते हैं। वे एकल पैनल या पूरे सेट में हो सकते हैं। टेपेस्ट्री सेट में संबंधित अलग-अलग पैनल होते हैं, जिन्हें एक साथ लटकाए जाने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। यूरोप में मध्य युग से लेकर 19वीं शताब्दी तक सेट ही आम हुआ करते थे।
उदाहरण के लिए, 17वीं सदी के "द लाइफ ऑफ लुई XIV (The Life Of Louis XIV)" नामक सेट में 14 टेपेस्ट्री और दो पूरक पैनल थे।
कपड़े की बुनाई करने के लिए हमारे हाथों के बाद जो सबसे जरूरी यंत्र होता है, उसे “करघा” कहा जाता है। यूं तो करघे की कई विविधताएँ मौजूद हैं, किंतु इन सभी में ट्यूबलर लूम (Tubular Loom) को बुनाई के लिए आदर्श माना जाता है। यह बुनाई के लिए दो, और कभी-कभी तीन, बीम के साथ एक ऊर्ध्वाधर करघा तैयार करने का एक अनूठा तरीका है। यह प्राचीन पद्धति काफी रोचक है।
इस प्रकार के करघे को स्थापित करते समय, ताने (वह धागा जो कपड़े में लंबाई में चलता है।) को करघे के चारों ओर दो परतों में लपेटा जाता है। ताना धागा रस्सी के ऊपर और नीचे बारी-बारी से लूप करता है, जिससे लूप की एक पंक्ति बनती है जो कॉर्ड के साथ एक-दूसरे के सामने होती है।
यह डोरी एक "ताना-लॉक (Warp-Lock)" के रूप में कार्य करती है, जो बुनाई प्रक्रिया के दौरान और काम पूरा होने के बाद भी ट्यूबलर ताना (लंबाई वाले धागों का सेट) को एक साथ रखने में मदद करती है।
आसान शब्दों में समझें तो यह कुछ ऐसे काम करता है:
● बुनकर करघे के चारों ओर धागों (जिन्हें ताना कहा जाता है) को दो परतों में लपेटता है।
● ये परतें एक मजबूत क्षैतिज रस्सी के चारों ओर से गुजरती हैं जो करघे की चौड़ाई में फैली होती है।
● धागे इस डोरी के चारों ओर ऊपर और नीचे से बारी-बारी से लूप करते हैं, जिससे डोरी के साथ लूपों की एक श्रृंखला बन जाती है।
● यह रस्सी 'ताना-लॉक' के रूप में कार्य करती है, जो बुनाई प्रक्रिया के दौरान और बाद में ताने की परतों को एक साथ रखती है।
● जब बुनाई पूरी हो जाती है तो बुनकर के पास कपड़े का एक ट्यूबलर टुकड़ा (Tubular Piece) रह जाता है, जो दोनों सिरों पर खुला होता है।
● यदि ताना-ताला हटा दिया जाता है, तो ट्यूब तैयार किनारों वाले कपड़े के एक सपाट, चौकोर टुकड़े में खुल जाती है, जिसे सेल्वेज के रूप में जाना जाता है।
● इस शैली से निर्मित कपड़े का एक उदाहरण कोलंबिया में गुआम्बियानोस जनजाति (Guambianos Tribe) द्वारा बनाई गई ऊनी स्कर्ट में देखा जा सकता है।
संदर्भ
https://tinyurl.com/2m9vw88a
https://tinyurl.com/2z944rs7
https://tinyurl.com/4rxhv3h4
चित्र संदर्भ
1. एक संग्रहालय में प्रदर्शित टेपेस्ट्री को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
2. बुनाई करती महिला को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. सादी बुनाई को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. टेपेस्ट्री बुनाई करती महिला को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. द लाइफ ऑफ लुई XIV को संदर्भित करता एक चित्रण (getty)
6. ट्यूबलर लूम को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.