सर्वोत्तम शहर – लंदन के शुरूआती वीडियो भी है, उतने ही सुंदर

द्रिश्य 1 लेंस/तस्वीर उतारना
29-10-2023 10:11 AM
Post Viewership from Post Date to 29- Nov-2023 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2984 203 3187
* Please see metrics definition on bottom of this page.

जब पहली वीडियो कैमरा फोटोग्राफी(Video camera photography) शुरू हुई, तब कुछ पुराने एवं आकर्षक वीडियो रिकॉर्डिंग(Recordings) में, विश्व के कुछ सर्वोत्तम शहरों में से एक, लंदन(London) अच्छी तरह से प्रलेखित है। हालांकि, इंग्लैंड(England) की सबसे पुरानी ज्ञात वीडियो क्लिप(Video clip) लंदन में नहीं, बल्कि एक अन्य शहर लीड्स(Leeds) के एक बगीचे में शूट की गई है। आइए,आज हम इंग्लैंड की राजधानी–लंदन की उपलब्ध वीडियो के माध्यम से फिर से यात्रा करते हैं।


उपरोक्त लिंक पर उपलब्ध, फुटेज का यह संग्रह 1890 और 1920 के बीच रिकॉर्ड किया गया था। और यह लंदन के आसपास स्थित विभिन्न स्थानों को दिखाता है। साथ ही, इन सभी स्थानों को आज मानचित्र पर पहचाना भी जा सकता हैं।

इस लुभावनी फिल्म में, लंदन में रिकॉर्ड किया गया, अब तक का सबसे पुराना फुटेज शामिल है, जिसमें डाउनिंग स्ट्रीट(Downing Street) (जहां वर्त्तमान प्रधान मंत्री का निवास है) और बकिंघम पैलेस(Buckingham Palace) (राजमहल) जैसी जगहें दिखाई गई हैं। अल पैटॉन(Al Paton) द्वारा रिकॉर्ड की गई यह फुटेज, वर्ष 1890 की है। जबकि, इसमें संकलित किए गए शेष 45 छोटे वीडियो,1900 के दशक से हैं, जिनमें से कुछ, 20वीं शताब्दी के भी हैं। पैटॉन ने बिगबेन घड़ी स्ट्राइकिंग(BigBen striking) की सबसे पुरानी ज्ञात रिकॉर्डिंग भी संकलित की है। इस पुरानी वीडियो फ़ुटेज में,लंदन को आज भी, स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है जबकि, यहां के कुछ क्षेत्र अब बदल गए हैं।

London 1951 - After WW2 :


आज, आप इस लेख में प्रस्तुत लिंक के माध्यम से, एक सदी से भी पहले रिकॉर्ड किए गए लंदन की रंगीन पुरानी फिल्म फुटेज का एक बेहद दिलचस्प संग्रह देख सकते हैं। इनमें से कुछ फ़ुटेज, 1895 से 1915 के बीच की अवधि के हैं।

हालांकि, कुछ फुटेज बहुत पुराने और क्षतिग्रस्त हैं, इसलिए, तस्वीर की गुणवत्ता प्रत्येक दृश्य के साथ भिन्न हो सकती है।फिर भी, नई तकनीकों की मदद से मूल फिल्म की गति को स्थिर एवं सही किया गया है, रंग कंट्रास्ट(Colour contrast) और चमक को भी सही किया गया है। साथ ही, ध्वनि को कम और पुनर्स्थापित किया गया है। परिष्कृत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(Artificial Intelligence) सॉफ्टवेयर(Software) के साथ, इसे बढ़ाया और रंगीन भी किया गया है।

इसमें, सबसे पुराना रिकॉर्ड किया गया वीडियो, “राउंडहे गार्डन(Roundhay Garden)”, इंग्लैंड के दृश्य का है, जिसे वर्ष 1888 में रिकॉर्ड किया गया था।साथ ही, आज हमारे पास लंदन का खूबसूरत सिनेमाई हवाई दृश्य भी उपलब्ध है।

London Modern - Drone


Oldest video of the England 1888 - Leeds, England garden -



संदर्भ

https://tinyurl.com/v8z3p7vm

https://tinyurl.com/4zyt6njt

https://tinyurl.com/5n7p3xuu

https://tinyurl.com/yc7kbkrj

https://tinyurl.com/rr32yxz2

https://tinyurl.com/385j53uu

https://tinyurl.com/4zny7pwh


पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.