क्रोनिक्स का प्रभु को समर्पित रेगे गीत, लाया बुराई पर अच्छाई की जीत का नवरात्रि संदेश

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
22-10-2023 09:38 AM
Post Viewership from Post Date to 22- Nov-2023 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2075 159 0 2234
* Please see metrics definition on bottom of this page.

जमार रोलैंडो मैकनॉटन (Jamar Rolando McNaughton), जिन्हें क्रोनिक्स (Chronixx) के नाम से जाना जाता है, जमैका (Jamaican )  के एक रेगे (reggae ) कलाकार हैं। उनके गीत युद्ध-विरोधी, रोमांटिक और आधुनिक सार्वभौमिक मूल्यों  के विषयों के इर्द-गिर्द घूमते हैं।मैकनॉटन ने 5 साल की उम्र में अपना पहला गीत, "राइसग्रेन" (rice grain) लिखा था।


जमैका (Jamaica) में महत्वपूर्ण प्रसारण और रेगे सुमफेस्ट (Reggae Sumfest ) जैसे त्योहारों में प्रदर्शन और दिसंबर में किंग्स्टन में ट्रैक्स एंड रिकॉर्ड्स नाइटक्लब /रेस्तरां (Tracks and Records nightclub/restaurant) में एक शो के साथ, 2012 में  क्रोनिक्स की लोकप्रियता बढ़ी। आइए उनके कुछ प्रसिद्ध गाने सुनें: जैसे, गुड  ओवर  इवल   (Good Over Evil) जिसमें वे भगवान से अनुरोध कर रहें हैं कि “प्रभु आप मुझे मुक्ति दे दिजिये जिससे पहले शैतान मुझे मार दे।“ इसी तरह के उन्‍होंने अन्‍य कई धार्मिक गाने गाए हैं।



संदर्भ:

http://surl.li/miouk

http://surl.li/mioum

http://surl.li/miouo

http://surl.li/mious

http://surl.li/miouv