जौनपुर सहित भारत की सड़कें ड्राइविंग के लिहाज से कितनी सुरक्षित हैं?

य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला
20-10-2023 09:57 AM
Post Viewership from Post Date to 20- Nov-2023 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1717 208 1925
* Please see metrics definition on bottom of this page.
जौनपुर सहित भारत की सड़कें ड्राइविंग के लिहाज से कितनी सुरक्षित हैं?

क्या आप जानते हैं कि “दुनियाभर में हर दिन लगभग 328 लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवां देते हैं।” लेकिन यदि इनमें से अधिकांश को समय रहते इलाज मिल जाता है, तो इनमें से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। वैश्विक स्तर पर किये गए हाल के सर्वेक्षणों में “नॉर्वे (Norway) को गाड़ी चलाने के लिहाज़ से सबसे सुरक्षित देश पाया गया है, जहां पर प्रति 100,000 मौतों में से केवल 1.5 मौतें यातायात दुर्घटनाओं के कारण होती हैं। इसके आलावा सभी तीन स्कैंडिनेवियाई देशों “Scandinavian Countries” (नॉर्वे, स्वीडन और डेनमार्क (Sweden And Denmark) को ड्राइव करने के लिहाज से दुनियां के शीर्ष 5 सबसे सुरक्षित स्थानों में गिना जाता है। वहीं गाड़ी चलाने के लिहाज़ से सबसे असुरक्षित देश, मध्य अफ्रीकी गणराज्य को माना जाता है, जहां प्रति 100,000 लोगों में से 67.12 की जान सड़क दुर्घटनाओं में चली जाती है। खराब रैंक वाले अन्य अफ्रीकी देशों में लेसोथो (Lesotho), डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (Democratic Republic Of Congo) और इस्वातिनी (Eswatini) शामिल हैं।
इसी के साथ ही मध्य पूर्वी देशों की रैंकिंग भी समग्र रूप से खराब ही नज़र आती है। सऊदी अरब, ओमान, यमन और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में भी मृत्यु दर आश्चर्यजनक रूप से उच्च पाई गई है। जानकर मानते हैं कि नॉर्वे में दुनिया की सबसे सुरक्षित सड़कें होने का बड़ा कारण वहां की गति सीमा हो सकती है। नॉर्वे की राजमार्ग गति सीमा, ड्राइव करने के लिए 10 सबसे असुरक्षित देशों की औसत राजमार्ग गति सीमा से काफी कम है। हालाँकि, यहां पर गतिसीमा के अलावा ऐसे अन्य कारक भी हैं जो देश की सड़कों को सुरक्षित बनाए रखने में अहम् योगदान देते हैं। इन कारकों में सड़कों की गुणवत्ता, यातायात कानूनों का क्रियान्वयन और ड्राइवरों का व्यवहार भी शामिल है। वास्तव में गति सीमा का सड़क सुरक्षा पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अध्ययन में भी यह पाया गया कि गति सीमा को महज 5 किमी/घंटा कम करने से सड़क पर होने वाली मौतों को 8% तक कम किया जा सकता है। इसके अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित एक अन्य अध्ययन में पाया गया कि “राजमार्गों पर गति सीमा को 70 मील प्रति घंटे से घटाकर 65 मील प्रति घंटे करने से सड़क पर होने वाली मौतों में 10% की कमी आ सकती है।” दुर्भाग्य से सड़क दुर्घटनाओं में दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे ज्यादा मौतें भारत में (वैश्विक स्तर पर होने वाली सभी मौतों का लगभग 11%) होती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि “कोरोना महामारी के दौरान अर्ध लॉकडाउन में भी भारत में सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 30,000 लोगों की जान चली गई थी।” यदि हम गाड़ी चलाने के लिहाज़ से भारत की सबसे सुरक्षित सड़कों या शहरो पर नजर डालें तो, एक हालिया सर्वेक्षण में भारत के 12 उभरते हुए शहरों में से सड़क सुरक्षा के मामले में लुधियाना की सड़कों के बुनियादी ढांचे को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। ईज ऑफ मूविंग इंडेक्स - इंडिया रिपोर्ट 2022 (Ease Of Moving Index - India Report 2022) नामक यह सर्वेक्षण ओएमआई फाउंडेशन (Omi Foundation) द्वारा आयोजित किया गया था। इस सर्वेक्षण के तहत सड़क सुरक्षा सहित, शहरी बुनियादी ढांचे और गतिशीलता से संबंधित कई मापदंडों पर शहरों का मूल्यांकन किया गया। सड़क सुरक्षा पैरामीटर में लुधियाना को 0.436 अंक मिले, जो देश के आठ अन्य उभरते हुए शहरों से बेहतर थे। समग्र सड़क सुरक्षा पैरामीटर में चंडीगढ़ का स्थान शीर्ष पर आया, इसके बाद नासिक और वाराणसी का स्थान आया है। सड़क सुरक्षा पैरामीटर का लक्ष्य देश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कुछ आवश्यक संकेतकों का दस्तावेजीकरण करना है। “तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाना”, भारत में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के दो प्रमुख कारण माने जाते हैं। हालांकि इनके अलावा खराब सड़क, कम या सीमित रोशनी और पैदल चलने वालों तथा गैर-मोटर चालित आवाजाही के लिए उचित लेन का अभाव भी इन दुर्घटनाओं का कारण बनता है। हालांकि भारत सरकार सड़क दुर्घटनाओं में हताहतों की संख्या और मृत्यु दर को कम करने के लिए, देश के सड़क सुरक्षा बुनियादी ढांचे में सुधार करने जैसे कई कदम उठा रही है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पूरे देश में सड़क सुरक्षा गतिविधियों पर नजर रखने का काम भारतीय सड़क सुरक्षा अभियान (एक गैर-लाभकारी संगठन) को सौंपा है। इन सभी गतिविधियों का लक्ष्य सड़क सुरक्षा उपायों में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाना है।

संदर्भ
https://tinyurl.com/3bzd8rbt
https://tinyurl.com/4hvmk4ft
https://tinyurl.com/mtbs3epw
https://tinyurl.com/3bzd8rbt

चित्र संदर्भ
1. एक भारतीय सड़क को संदर्भित करता एक चित्रण (pixahive)
2. नॉर्वे की सड़क को संदर्भित करता एक चित्रण (wikipedia)
3. भारत में एक सड़क दुर्घटना को दर्शाता एक चित्रण (wikipedia)
4. गति सीमा चेतावनी को दर्शाता एक चित्रण (wikipedia)
5. रात के समय में भारत की सड़कों को दर्शाता एक चित्रण (Autoraiders)
6. एक आम भारतीय सड़क को संदर्भित करता एक चित्रण (wikipedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.