किसी देश का विकास एवं लोगों के जीवन का स्तर कैसे विश्लेषित किया जाना चाहिए

आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक
26-09-2023 09:52 AM
Post Viewership from Post Date to 27- Oct-2023 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1744 428 2172
* Please see metrics definition on bottom of this page.
किसी देश का विकास एवं लोगों के जीवन का स्तर कैसे विश्लेषित किया जाना चाहिए

हाल ही में भारत में G20 शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता हमारे देश भारत ने की। G20 का यह समूह वैश्विक अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रमुख मुद्दों, जैसे अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता, जलवायु परिवर्तन शमन और सतत विकास को संबोधित करने के लिए बनाया गया था। यह ध्यान देने योग्य है कि सभी G20 देशों में, भारत का "प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद(GDP per capita)" सबसे कम है। लेकिन ,सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के मामले में भारत वर्तमान में 5वें सबसे बड़े देश का स्थान रखता है। विकास दर के मामले में भी, भारत पिछले एक साल में सऊदी अरब के बाद जी20 में दूसरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश है। लेकिन मुख्य प्रश्न यह है कि एक सामान्य नागरिक के लिए क्या अधिक मायने रखता है - "प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद" या देश का कुल सकल घरेलू उत्पाद" (GDP)। जब हम किसी देश में रहने वाले व्यक्ति के जीवन स्तर या औसत आय की बेहतर समझ प्राप्त करने का प्रयास करते हैं, तो तब हमें “प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद” (Gross Domestic Product (GDP) per capita) को समझने का प्रयास करना चाहिए। और यदि हमें जानना है कि विदेश नीति का संचालन करते समय किसी देश के पास कितनी कूटनीतिक शक्ति है, तो तब हमें उस देश के “कुल सकल घरेलू उत्पाद” (Gross Domestic Product (GDP) पर ध्यान देना चाहिए। कुल सकल घरेलू उत्पाद, दरअसल, दिए गए वर्ष में, किसी देश द्वारा उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य होता है। जबकि, "प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद" की गणना, कुल सकल घरेलू उत्पाद को किसी देश की जनसंख्या से विभाजित करके की जाती है।
हालांकि, हमें यहां ध्यान में रखना चाहिए कि केवल प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद के माध्यम से ही हमें किसी देश के लोगों के जीवन स्तर के बारे में पूरी तरह जानकारी प्राप्त नहीं होती है, हमें इसके लिए, उस देश में आय वितरण की भी जांच करनी होगी।अधिकांश देशों में, आय वितरण इतना असमान नहीं है कि प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद देश की आर्थिक स्थिति को सटीक रूप से प्रतिबिंबित न करे। >विभिन्न देशों की तुलना करते समय, ‘प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद’, और कुल जीडीपी दोनों महत्वपूर्ण होते हैं। ‘प्रति व्यक्ति जीडीपी’, किसी देश के प्रति व्यक्ति आर्थिक उत्पादन का माप होता है और यह उस देश की जनसंख्या के जीवन स्तर के बारे में जानकारी प्रदान करता है। दूसरी ओर, कुल सकल घरेलू उत्पाद, किसी देश के कुल आर्थिक उत्पादन को मापता है और अर्थव्यवस्था के आकार और सामर्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान करता है। प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद के आधार पर देशों की तुलना करने से यह आकलन करने में मदद मिल सकती है कि उनकी आबादी के बीच आर्थिक समृद्धि कितनी समान रूप से वितरित की जाती है।हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद जनसंख्या आकार, आयु संरचना और प्रवासन स्वरूप जैसे कारकों से प्रभावित होता है, इसलिए, यह हमेशा जनसंख्या के जीवन स्तर का सटीक माप नहीं दे सकता है। जबकि, केवल कुल सकल घरेलू उत्पाद इस बात की जानकारी नहीं देता है कि, जनसंख्या के बीच आर्थिक उत्पादन को समान रूप से कैसे वितरित किया जाता है। अतः किसी देश की जनसंख्या के जीवन स्तर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए दोनों की ही आवश्यकता होती है। हालांकि, जिन देशों में जनसंख्या वृद्धि की दर कम होती है, प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि और कुल सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि के बीच अंतर न्यूनतम होता है। लेकिन तेजी से बढ़ती आबादी वाले देशों के लिए, जीडीपी में वृद्धि अत्यधिक भ्रामक हो सकतीहै। उदाहरण के लिए, 2016 में, 24 देशों में कुल सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि सकारात्मक थी, लेकिन प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि नकारात्मक थी। उदाहरण के लिए, उसी वर्ष अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था कुल मिलाकर 2.2% बढ़ी थी, लेकिन प्रति व्यक्ति आधार पर 0.5% की गिरावट आई थी।
हालांकि, विश्व बैंक भी किसी देश की प्रगति को मापने के लिए उस देश की कुल जीडीपी की ओर देखती है। विश्व बैंक (World Bank) के अनुसार, 2016 में “वैश्विक जीडीपी” 2.4% से बढ़कर 2017 में 3% हो गई थी। परंतु, प्रश्न उठता है कि क्या केवल किसी देश की समग्र आर्थिक वृद्धि मायने रखती है? या यह मायने रखता है कि क्या किसी देश में रहने वाले लोग अमीर हो रहे हैं या नहीं। अतः उस 3% वृद्धि को रिपोर्ट करने के बजाय, विश्व बैंक को यह रिपोर्ट करना चाहिए कि, 2017 में प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 1.8% की वृद्धि हुई थी। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) एवं आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (Organization for Economic Cooperation and Development) जैसी कुछ संस्थाएं भी, समग्र सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि को ही शीर्ष स्थान देती हैं।
इसीलिए अब अर्थशास्त्रियों एवं विशेषज्ञों का मानना है कि कुल सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि और प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद पर जोर देने के बजाय विश्व बैंक को औसत घरेलू आय पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए। किसी देश की प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पादकी वृध्दि, जरूरी नहीं कि, हमें बताएं कि कोई आम व्यक्ति बेहतर जीवन जी रहा हैं या नहीं। यह संभव है कि यह सारी वृद्धि व्यक्तियों के एक छोटे, धनी समूह के बीच केंद्रित हो।जबकि, औसत आय हमें इस बारे में अधिक बताती है कि अधिकांश लोगों का विकास कैसे हो रहा है। हालांकि औसत आय पर जोर न देने का एक प्रमुख कारण यह है कि प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद की गणना करना औसत आय की तुलना में आसान है। प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद, उपभोग और निवेश के कुल आंकड़ों से प्राप्त किया जा सकता है , जबकि औसत घरेलू आय की गणना के लिए आम तौर पर महंगे घरेलू सर्वेक्षण की आवश्यकता होती है, जो सभी देश नियमित रूप से नहीं करते हैं।हालांकि जीडीपी वृद्धि के माध्यम से यह समझना आसान हो जाता है कि कोई देश वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए कितना महत्वपूर्ण है और राष्ट्रों के बीच व्यापार की क्या संभावनाएं हैं!

संदर्भ
https://tinyurl.com/y9yh5nrc
https://tinyurl.com/5n6hznum
https://tinyurl.com/yckjrud4
https://tinyurl.com/4z3nn9w6

चित्र संदर्भ
1. एक आम भारतीय परिवार को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. एक भारतीय महिला किसान को दर्शाता एक चित्रण (rawpixel)
3. कार्यालय में काम करते कर्मचारियों को दर्शाता एक चित्रण (Wallpaper Flare)
4. एक भारतीय श्रमिक को दर्शाता एक चित्रण (Wallpaper Flare)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.