Post Viewership from Post Date to 22- Jul-2023 31st | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2475 | 581 | 3056 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
भारतीय रेलवे एक सरकारी एजेंसी (Government Agency) है, जिसका प्रबंधन भारत के रेल मंत्रालय द्वारा किया जाता है। भारतीय रेलवे एशिया (Asia) की सबसे बड़ी रेलवे प्रणाली है और इसे अक्सर ‘राष्ट्र की जीवन रेखा’ कहा जाता है। क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे देश में सबसे अधिक नौकरियां निकालने वाला विभाग है, जिसके साथ ही यह देश का सबसे बड़ा नियोक्ता भी बन जाता है। वर्तमान में रेलवे विभाग में तकरीबन 12 लाख कर्मचारी विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। अपने विशाल नेटवर्क को संचालित करने के लिए भारतीय रेलवे हर साल लाखों नई नौकरियों की घोषणा करता है, जिसके जवाब में रेलवे को करोड़ों आवेदन प्राप्त होते हैं। इन नौकरियों में 10वीं पास से लेकर स्नातक कर चुके सभी युवाओं के लिए विज्ञप्तियां निकाली जाती हैं। लेकिन इन विज्ञप्तियों का एक और पहलू है, जिसके बारे में आप सभी को जरूर पता होना चाहिए।
रेलवे में भर्ती प्रक्रिया का प्रबंधन ‘रेलवे भर्ती बोर्ड’ (Railway Recruitment Board (RRB) और ‘रेलवे भर्ती सेल’ (Railway Recruitment Cell (RRC) द्वारा किया जाता है। आरआरबी ग्रुप सी-तकनीकी और गैर-तकनीकी (Group C- Technical and Non-Technical) पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए जिम्मेदार हैं, जबकि आरआरसी ग्रुप डी (Group D) पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है। देश में कुल 21 आरआरबी और 16 आरआरसी केंद्र हैं।
आरआरबी रेलवे में विभिन्न नौकरी श्रेणियों के लिए कई परीक्षाएं आयोजित करता है। इन परीक्षाओं में शामिल हैं:
१. आरआरबी ग्रुप डी (RRB Group D): यह परीक्षा ग्रुप डी में विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें ट्रैक मेंटेनर (Track Maintainer), सहायक पॉइंट्समैन (Assistant Pointsman) और अन्य पद शामिल हैं।
२. आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC): एनटीपीसी परीक्षा द्वारा गैर-तकनीकी पदों पर नियुक्ति की जाती है जिनमें पूर्व स्नातक के लिए पदों पर जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट (Junior Clerk cum Typist), जूनियर टाइम कीपर (Junior Time Keeper), ट्रेन क्लर्क (Trains Clerk) और कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (Commercial cum Ticket Clerk) पदों पर तथा स्नातक के लिए ट्रैफिक असिस्टेंट (Traffic Assistant), गुड्स गार्ड (Goods Guard), सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट (Senior Clerk cum Typist), सीनियर टाइम कीपर, कमर्शियल अपरेंटिस
(Commercial Apprentice) और स्टेशन मास्टर (Station Master) और अन्य समान पदों पर भर्तियां की जाती हैं।
३. आरआरबी जेई (RRB JE): जेई परीक्षा सिविल (Civil), इलेक्ट्रिकल (Electrical), मैकेनिकल (Mechanical) और इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) जैसे विभिन्न विषयों में कनिष्ठ अभियंताओं (Junior Engineers) तथा डिपो सामग्री अधीक्षक (Depot Material Superintendent (DMS) और रासायनिक और धातुकर्म सहायक (Chemical and Metallurgical Assistant (CMA) की भर्ती के लिए आयोजित होती है।
४. आरआरबी एएलपी (RRB ALP): यह परीक्षा सहायक लोको पायलट (Assistant Loco Pilot) और तकनीशियनों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है जो ट्रेनों के संचालन और रखरखाव में सहायता करते हैं।
इन परीक्षाओं के अलावा, विभिन्न रेलवे जोन (Railway Zone) द्वारा उनकी आवश्यकताओं के आधार पर भी विशिष्ट पदों के लिए भर्तियां आयोजित की जाती हैं।
‘आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा’ सभी आरआरबी परीक्षाओं में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी और लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा में दाखिला लेने के लिए हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं।
इन परीक्षाओं के पैमाने का अंदाजा आप 2023 में विभिन्न आरआरबी परीक्षाओं के लिए नीचे दी गई सूचीबद्ध रिक्तियों से लगा सकते हैं:
१. आरआरबी ग्रुप डी: 1,03,769 रिक्तियां
२. आरआरबी एनटीपीसी (गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां): 35,281 रिक्तियां
३. आरआरबी एएलपी (सहायक लोको पायलट और तकनीशियन): 64,371 रिक्तियां (2018 में घोषित)
४. आरआरबी जेई (जूनियर इंजीनियर): 13,487 रिक्तियां (2018 में घोषित)
ये संख्याएं परीक्षाओं से संबंधित प्रत्येक श्रेणी में उपलब्ध नौकरी के अवसरों की संख्या दर्शाती हैं। आरआरबी परीक्षा में प्रवेश पाने के लिए पात्रता मानदंड विशिष्ट पदों के आधार पर अलग-अलग होते हैं।
हमारे इस लेख में आगे विभिन्न आरआरबी परीक्षाओं के लिए पात्रता मानदंडों का विस्तार से उल्लेख किया गया हैं:
१. आरआरबी ग्रुप डी:
आयु सीमा: 18 से 33 वर्ष
शैक्षिक योग्यता: तकनीकी विभागों में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering), मैकेनिकल (Mechanical), इलेक्ट्रिकल (Electrical), सिग्नल और दूरसंचार विभाग (Signal And Telecommunication) से संबंधित होना चाहिए और रेलवे के कैटरिंग विंग (Catering Wing) में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 10 पास तथा ‘नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग’ (National Council For Vocational Training) द्वारा प्रदान किया गया ‘राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र’ (National Apprenticeship Certificate (NAC) धारक या कक्षा 10 उत्तीर्ण के साथ-साथ आईटीआई (ITI) योग्यता धारक होना चाहिए।
२. आरआरबी एनटीपीसी:
आयु सीमा: पूर्वस्नातक (Undergraduate) पदों के आवेदन कर्ताओं के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच है, और स्नातक पदों के आवेदन कर्ताओं के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष के बीच है।
शैक्षिक योग्यता: पूर्वस्नातक पदों के लिए, उम्मीदवारों को कक्षा 12 (या इसके समकक्ष) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। स्नातक पदों के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक होना चाहिए।
३.आरआरबी जेई:
आयु सीमा: 18 से 33 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता:
➡जेई पोस्ट: आवेदकों के पास सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering), मैकेनिकल (Mechanical), प्रोडक्शन (Production), ऑटोमोबाइल (Automobile), इलेक्ट्रिकल (Electrical), इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics), इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग (Instrumentation And Control Engineering), कंट्रोल (Control), टूल्स एंड मशीनिंग (Tools & Machining), टूल्स एंड डाई मेकिंग (Tools & Dye Making,), कंप्यूटर साइंस (Computer Science,), कंप्यूटर इंजीनियरिंग (Computer Engineering) या बीटेक (B.Tech) में तीन साल का डिप्लोमा या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) में एससी (SC) होना चाहिए।
➡डीएमएस: उम्मीदवारों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा पूरा करने की आवश्यकता है।
➡जेई (आईटी): उम्मीदवारों के पास पीजीडीसीए (PGDCA) /बी.एससी. (B.S.C.) (कंप्यूटर साइंस) (Computer science)/बीसीए (B.C.A.) /बीटेक (B.Tech)(सूचना प्रौद्योगिकी)/बी.टेक (कंप्यूटर साइंस)/डीओईएसीसी ‘बी' स्तर (DOEACC-Level-B) का तीन साल की अवधि या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
➡सीएमए: न्यूनतम 55% अंकों के साथ भौतिकी और रसायन विज्ञान के साथ विज्ञान में डिग्री होनी चाहिए।
४.आरआरबी एएलपी:
आयु सीमा: 18 से 28 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता:
➡एएलपी: उम्मीदवारों को कक्षा 10/एसएसएलसी (SSLC) उत्तीर्ण होना चाहिए और उनके पास आईटीआई योग्यता/पाठ्यक्रम पूर्ण अधिनियम शिक्षुता या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए।
➡तकनीशियन: उम्मीदवारों को कक्षा 10/एसएसएलसी के साथ-साथ आईटीआई योग्यता/पाठ्यक्रम पूर्ण अधिनियम शिक्षुता या भौतिकी और गणित के साथ 10+2, या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
2023 में आरआरबी परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरे देश में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे । परीक्षा कहां होगी इसका विवरण हॉल टिकट (Hall Ticket) पर अंकित होगा।
नीचे हमारे राज्य उत्तर प्रदेश में आरआरबी परीक्षा केंद्रों की सूची दी गई हैं:
➡बुलंदशहर
➡आगरा
➡बरेली
➡बिजनौर
➡अलीगढ़
➡इलाहाबाद
➡अमरोहा
➡बाँदा
➡बाराबंकी
➡फैजाबाद
➡गोंडा
➡गोरखपुर
➡झांसी
➡कानपुर
➡कौशाम्बी
➡लखनऊ
➡मथुरा
➡सीतापुर
➡सुल्तानपुर
➡वाराणसी
आरआरबी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन हेतु निम्नवत चरणों का पालन करें:
१. आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/पर जाएं:
२. आवेदन पत्र भरने से पहले सभी सूचनाओं और निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
३. ‘नया पंजीकरण’ (New Registration') लिंक पर क्लिक करें।
४. निम्नलिखित विवरण प्रदान करके परीक्षा के लिए पंजीकरण करें:
»नाम
»जन्म की तारीख
»पिता का नाम
»मां का नाम
»आधार संख्या
»एसएसएलसी (SSLC) / मैट्रिक पंजीकरण संख्या
»उत्तीर्ण होने का वर्ष
»मोबाइल नंबर (Mobile no.)
»ईमेल आईडी (Email ID)
»पंजीकरण फॉर्म जमा करें।
५. पंजीकरण के बाद आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी (OneTime Password (OTP) को दर्ज करके अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सत्यापित करें।
६. आवेदन पृष्ठ के भाग I में निम्नलिखित विवरण प्रदान करें:
➼शैक्षणिक योग्यता
➼समुदाय
➼लिंग
➼धर्म
➼भूतपूर्व सैनिकों की स्थिति
➼सीसीएए (पाठ्यक्रम पूर्ण अधिनियम शिक्षुता)
➼अल्पसंख्यक का दर्जा
➼आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग का दर्जा
➼आयु में छूट विवरण
➼अन्य आवश्यक जानकारी
७. आवेदन पृष्ठ के भाग II में, उपलब्ध पदों के लिए अपनी प्राथमिकता/वरीयता बताएं।
८. एक बार जब आप सभी आवेदन विवरण भर देते हैं, तो आपको भुगतान पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा। आप आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग (Net Banking), क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) या यूपीआई (UPI) के माध्यम से ऑनलाइन (Online) कर सकते हैं।
वैकल्पिक रूप से, आप ऑफलाइन मोड (Offline Mode) भी चुन सकते हैं और चालान के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
९. इसके बाद उस भाषा का चयन करें जिसमें आप परीक्षा देना चाहते हैं।
१०.वैध फोटो पहचान पत्र का विवरण दर्ज करें।
११. यदि लागू हो, तो शुल्क वापसी प्राप्त करने के लिए अपना बैंक विवरण प्रदान करें।
१२.निर्दिष्ट प्रारूप में अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियों को अपलोड करें।
१३. यदि आप अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित हैं, तो आवश्यक श्रेणी प्रमाण पत्र अपलोड (Upload) करें।
१४. नियम और शर्तों को पढ़ने के बाद स्वीकार कर आवेदन पत्र जमा करें।
रेलवे की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को यह भी पता होना चाहिए कि देश भर के हजारों छात्र रेलवे भर्ती बोर्ड की ‘गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियाँ (आरआरबी-एनटीपीसी) परीक्षा’ 2021 के परिणामों का विरोध कर रहे हैं। वास्तव में ये छात्र दो चरणों वाली परीक्षा प्रक्रिया से असहमत हैं और मानते हैं कि यह अनुचित है। उनका मानना है कि दूसरा चरण, जो अंतिम चयन के लिए है, उन लोगों के लिए अनुचित है, जो पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Test (CBT) को पहले ही पास कर चुके हैं। हालांकि रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि अधिसूचना में दूसरे चरण की परीक्षा का स्पष्ट उल्लेख किया गया है। उम्मीदवारों का यह भी दावा है कि स्क्रीनिंग प्रक्रिया (Screening Process) उच्च योग्यता वाले उम्मीदवारों का पक्ष लेती है। जिस पर रेलवे का कहना है कि रेलवे किसी उच्च योग्यता वाले उम्मीदवार को कम योग्यता आवश्यकताओं वाली परीक्षा में बैठने से नहीं रोक सकता है। साथ ही एक से अधिक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन नहीं किया जा सकता है।
संदर्भ
https://tinyurl.com/3rf9mh57
https://tinyurl.com/28myp7rc
https://tinyurl.com/2p84txry
https://tinyurl.com/yzftvnf5
चित्र संदर्भ
1. भारतीय रेलवे के कर्मचारियों को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
2. वंदे भारत एसी चेयर क्लास के इंटीरियर को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
3. भारतीय रेलवे में कार्यरत टीटी को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.