क्या आप जानते हैं कि सापों द्वारा काटे जाने पर हर साल तकरीबन 138,000 लोग मारे जाते हैं, और लगभग 400,000 लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं। इसलिए जहर के प्रभाव को कम करने के लिए एंटी-वेनम (Anti-Venom) बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है। लेकिन एंटी वेनम को खरीद पाना हर किसी के बस की बात भी नहीं है। इसके अलावा हर एक एंटी वेनम सार्वभौमिक भी नहीं होता है। अर्थात जिस प्रकार किसी मरीज को रक्त चढाने के लिए, उसी के रक्त समूह (Blood Group) से मेल खाते खून की जरूरत पड़ती है, ठीक उसी प्रकार प्रत्येक एंटी-वेनम को भी पीड़ित को काटने वाले सांप से मेल खाना पड़ता है। यही कारण है कि एंटी वेनम की एक छोटी सी शीशी की कीमत भी $3,200 (2,50,000 रुपये) प्रति शीशी तक हो सकती हैं। इसके अलावा इस दवा के महँगी होने का एक और बड़ा कारण, इसे प्राप्त करने की जटिल प्रक्रिया भी होती है, जिसे आप ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते हैं।