सच्चे प्रेम की एक ही शर्त होती है कि कोई शर्त न हो

विचार II - दर्शन/गणित/चिकित्सा
19-02-2023 12:02 PM
Post Viewership from Post Date to 23- Feb-2023 (5th)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
295 511 0 806
* Please see metrics definition on bottom of this page.
प्रेम करने की सबसे जरूरी शर्त यही होती है कि, यह बिना किसी शर्त या अपेक्षा के किया जाए। कुदरत की केवल तीन रचनाओं (माता, पुत्र और कुत्ते) के बारे में ऐसा माना जाता है कि ये तीनों बिना शर्त प्रेम करते हैं। ऊपर दिए गए वीडियो से आपको यह समझने में बेहद आसानी होगी कि कई बार अपने प्रिय का त्याग करना भी सच्चे प्रेम करने की जरूरी शर्त होती है।