प्रसिद्ध ब्रिटिश चित्रकार विलियम होजेस की प्रेरणा से जौनपुर की वास्तुकला लंदन में भी प्रदर्शित हो गई

वास्तुकला 1 वाह्य भवन
12-11-2022 11:33 AM
Post Viewership from Post Date to 13- Dec-2022 (31st)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2629 2629
* Please see metrics definition on bottom of this page.
प्रसिद्ध ब्रिटिश चित्रकार विलियम होजेस की प्रेरणा से जौनपुर की वास्तुकला लंदन में भी प्रदर्शित हो गई

जौनपुर की दुर्लभ वास्तुकला ने पश्चिम में भी अपना प्रभाव दर्शाया है, जहां जौनपुर मस्जिद ने लगभग 1805 ईस्वी में लंदन में गिल्डहॉल भवन (Guildhall Building) के निर्माण को आंशिक रूप से प्रेरित किया। दरसल ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) के प्रसिद्ध चित्रकार, विलियम होजेस (William Hodges) ने 1780 के दशक में जौनपुर का दौरा किया, तथा जौनपुर की महान वास्तुकला के प्रसिद्ध चित्रों का निर्माण किया, जिन्हें उनकी सचित्र पुस्तक “सेलेक्ट व्यूज ऑफ़ इंडिया” (Select Views of India)” में प्रकाशित किया गया था ।
विलियम होजेस एक प्रसिद्ध अंग्रेजी चित्रकार थे। वह जेम्स कुक (James Cook) की प्रशांत महासागर की दूसरी यात्रा के सदस्य थे। तथा वह टेबल बे, ताहिती, ईस्टर द्वीप, न्यूजीलैंड, डस्की साउंड (Table Bay, Tahiti, Easter Island, New Zealand, Dusky Sound) और अंटार्कटिक सहित, कई यात्राओं में उनके द्वारा देखे गए स्थानों के रेखाचित्रों और चित्रों के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं। होजेस का जन्म 28 अक्टूबर 1744 को लंदन में हुआ था। अपने शुरुआती करियर के दौरान, उन्होंने नाट्य दृश्यों को चित्रित करके अपना जीवन यापन किया। 1772 और 1775 के बीच होजेस अभियान कलाकार के रूप में जेम्स कुक के साथ प्रशांत महासागर में गए। उनके कुछ अभियान चित्रों में हडसन रिवर स्कूल ऑफ आर्ट (Hudson River School of Art) के महाकाव्य क्षेत्र और स्वीप (Sweep) के संदर्भ में उल्लेखनीय समानता है। उनकी यात्राओं के कई रेखाचित्र और वॉश पेंटिंग (Wash Painting) को कुक की पत्रिकाओं के मूल प्रकाशित संस्करण में उत्कीर्णन के रूप में अनुकूलित किया गया था। होजेस ने विलियम शिपली (William Shipley) के ड्राइंग स्कूल (Drawing School) में प्रशिक्षण लिया और चौदह साल की उम्र में वह लैंडस्केप पेंटर रिचर्ड विल्सन (landscape painter Richard Wilson) के पास चले गए।
1779 और 1784 के बीच हॉजेस भारत में भी रहे; इस दौरान उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी और गवर्नर-जनरल के लिए काम किया। विलियम होजेस ने 1780 के दशक में हमारे जौनपुर शहर का भी दौरा किया और इस दौरान उन्होंने जौनपुर की महान वास्तुकला के प्रसिद्ध चित्रों को चित्रित किया। 1793 में होजेस ने ओर्म्स गैलरी (Orme’s Gallery) में एक एकल शो का मंचन किया, जो शांति के प्रभावों और युद्ध के परिणामों को दर्शाने वाले दो विध्वंसक कार्यों पर केंद्रित था। उस समय इंग्लैंड, क्रांतिकारी फ्रांस के साथ युद्ध में शामिल हो गया, और 1795 में ड्यूक ऑफ यॉर्क (Duke of York) की यात्रा के बाद उनकी प्रदर्शनी को बंद कर दिया गया था। इसके बाद, होजेस ने पेंटिंग छोड़ दी और अपने परिवार के साथ डेवोन (Devon) चले गए, जहां उन्होंने एक बैंक खोला। यह अन्य उपक्रमों के साथ विफल हो गया और मार्च 1797 में उनकी मृत्यु हो गई। विलियम होजेस के ही पड़ोसी और मित्र वास्तुकार माने जाने वाले जॉर्ज डांस द यंगर (George Dance the Younger) भी उनकी कला से बेहद प्रभावित थे। जॉर्ज डांस द यंगर को लंदन में गिल्डहॉल (Guildhall) के पुनर्निर्माण के लिए कमीशन किया गया था। इस बार जॉर्ज डांस ने होजेस के यात्रा चित्रों से बहुत प्रेरणा ली और शायद यही कारण है की हमारे जौनपुर में अटाला मस्जिद की धनुषाकार खिड़कियों और लंदन के गिल्डहॉल की खिड़कियों के संयोजन के बीच अचूक समानता अभी भी देखी जा सकती है। जॉर्ज डांस द यंगर (1 अप्रैल 1741 - 14 जनवरी 1825) एक अंग्रेजी वास्तुकार और सर्वेक्षक होने के साथ-साथ एक चित्रकार भी थे। सर जॉन समरसन द्वारा उनका वर्णन "सदी के कुछ वाकई उत्कृष्ट वास्तुकारों में" के रूप में किया गया था। उनका सबसे पहला प्रोजेक्ट ऑल हैलोज़-ऑन-द-वॉल चर्च (All Hallows-on-the-Wall Church) का पुनर्निर्माण था। अपने जीवन के अंतिम तीन या चार वर्षों में डांस का स्वास्थ्य खराब ही रहा और 14 जनवरी 1825 को उनकी मृत्यु हो गई। लेकिन उन्होंने विलियम होजेस द्वारा चित्रित जौनपुर मस्जिद से प्रेरणा लेकर जौनपुर की वास्तुकला को लंदन में भी लोकप्रिय बना दिया।

संदर्भ
https://bit.ly/3huROcH
https://bit.ly/3fZXlr3
https://bit.ly/3UsfNri
https://bit.ly/3UrFfxb
https://bit.ly/3TuumJI
https://bit.ly/3WOHagO

चित्र संदर्भ
1. जौनपुर मस्जिद और गिल्डहॉल भवन को दर्शाता एक चित्रण (royalacademy)
2. विलियम होजेस (William Hodges) को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. विलियम होजेस की पेंटिंग जौनपुर पुल को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. 1970 में ग्रेटर लंदन काउंसिल द्वारा 91 गॉवर स्ट्रीट, ब्लूम्सबरी, लंदन WC1E 6AA, लंदन बरो ऑफ कैमडेन में लगाए गए ब्लू प्लेक को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. लंदन में गिल्डहॉल भवन को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.