क्रिकेट आईपीएल की लोकप्रियता आकर्षित कर रही है, विदेशी निवेशकों को

य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला
05-11-2022 11:28 AM
Post Viewership from Post Date to 06- Dec-2022 (31st)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1101 1101
* Please see metrics definition on bottom of this page.
क्रिकेट आईपीएल की लोकप्रियता आकर्षित कर रही है, विदेशी निवेशकों को

भारतीयों का क्रिकेट प्रेम किसी से भी छिपा हुआ नहीं है। भारतीय टीम के क्रिकेट मैच के दिन टीवी के रिमोट पर केवल घर के क्रिकेट प्रेमियों का ही एकाधिकार माना जाता है। इस स्तर के क्रिकेट प्रेमियों के कारण ही आज, भारतीय क्रिकेट टीम का कार्यभार सँभालने वाली और इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League (IPL) जैसे टूर्नामेंटों की आयोजककर्ता बोर्ड बीसीसीआई (BCCI), 2.25 बिलियन डॉलर के राजस्व के साथ दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बन गई है। साथ ही क्रिकेट के प्रति इसी जुनून के कारण यह विदेशी निवेशकों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रही है। भारत में क्रिकेट में पैसा बनाना वास्तव में एक नया चलन है। आपको शायद पता होगा की, सन 1990 के दशक के दौरान, BCCI द्वारा राष्ट्रीय टीम के मैच दिखाने के लिए भी दूरदर्शन को भुगतान करना पड़ता था। लेकिन 2008 में आईपीएल की शुरुआत ने सब बदल दिया। आज की तारीख में आईपीएल मैच 20 करोड़ से अधिक के घरेलू टीवी दर्शकों तथा ऑनलाइन भी करोड़ों दर्शकों द्वारा देखे जाते हैं।
क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसा हुआ है जैसा, न तो अतीत में हुआ है, और न ही भविष्य में इस परिस्थिति की पुनरावृत्ति होने की संभावना है। दरअसल डिज्नी (Disney “द वॉल्ट डिज़्नी कंपनी राजस्व के मामले में विश्व का सबसे बड़ा मीडिया और मनोरंजन समूह है। जिसे 1923 में वॉल्ट डिज़्नी प्रोडक्शंस के नाम से पुनर्गठित किया गया।”) के पास अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council (ICC) और बीसीसीआई के एकल प्रसारक अधिकार (Single Broadcaster Rights) प्राप्त हो गए हैं। अर्थात 2018 और 2022 के बाद, इन तीनों संपत्तियों के मैचों के प्रसारण का अधिकार केवल स्टार इंडिया (Star India (Disney) के पास हैं। भविष्य में किसी भी वैश्विक प्रसारक के लिए, इन अधिकारों में से केवल एक पैकेज से अधिक खरीदना संभव ही नहीं होगा।
2011 में, स्टार इंडिया ने फॉक्स इंटरनेशनल चैनलों (Fox International Channels) की कई प्रसारण इकाइयों में से एक के रूप में, एशियाई बाजारों में खुद को पुनर्गठित और पुनर्निर्मित करने के उद्देश्य से, 2015-23 चक्र के लिए ICC अधिकार प्राप्त करने हेतु उसे US$1.98b का भुगतान किया। इसके बाद उन्होंने 2018-22 चक्र के लिए आईपीएल अधिकार हासिल करने के लिए यूएस $ 2.55b का भुगतान किया।आखिर में उन्होंने बीसीसीआई-द्विपक्षीय अधिकार हासिल करने के लिए 2018 में एक अरब डॉलर से थोड़ा कम यानी 6,138 करोड़ रुपये का भुगतान किया। कुल मिलाकर, स्टार ने भारतीय क्रिकेट और आईसीसी को लगभग US$5.5b - मुद्रास्फीति के अनुपात में राजस्व प्रदान किया। लेकिन हाल ही में दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट प्रतियोगिता, इंडियन प्रीमियर लीग अर्थात आईपीएल के लिए स्ट्रीमिंग और टीवी अधिकार (Streaming and TV Rights) अगले पांच वर्षों के लिए रिकॉर्ड स्तर $ 6.02bn (£ 5.13bn) में बेचे जा चुके हैं। भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी द्वारा समर्थित Viacom18 ने 2027 तक $ 3.05bn के लिए यह स्ट्रीमिंग अधिकार (Streaming Rights) प्राप्त किए। हालांकि डिज्नी के स्वामित्व वाली स्टार इंडिया ने 3.02 अरब डॉलर के टीवी अनुबंध को बरकरार रखा है। दोनों सौदे संयुक्त रूप से आईपीएल के पिछले पांच सत्रों के लिए भुगतान किए गए $ 2.4bn के दोगुने से भी अधिक हैं।
टीवी अधिकारों के लिए विजेता बोली (जिसमें एक अवधि में 410 आईपीएल मैच शामिल हैं) प्रति मैच लगभग $ 7.36m (£ 6.1m) के लिए बेची गई थी। वार्षिक दो महीने की प्रतियोगिता के लिए 2023 से डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार $6.4m प्रति मैच के लिए बेचे गए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव, जय शाह के अनुसार आईपीएल से होने वाले राजस्व से बुनियादी ढांचे में सुधार और सुविधाओं के वित्तपोषण से देश में जमीनी स्तर पर क्रिकेट को मदद मिलती है। जून 2021 में रेडबर्ड (RedBird) ने IPL टीम राजस्थान रॉयल्स में 37.5 मिलियन डॉलर में 15% हिस्सेदारी खरीदी। पिछले 15 महीनों में लीग में जो पैसा डाला गया है, वह बताता है कि रेडबर्ड को अच्छा सौदा मिला है। उस सौदे के बंद होने के चार महीने बाद, आईपीएल विस्तार के कारण टीम 940 मिलियन डॉलर में बिकी। आठ महीने बाद, आईपीएल ने 6.2 अरब डॉलर के नए प्रसारण समझौते पर बातचीत की। सालाना 1 अरब डॉलर से अधिक के लाभ के साथ, आईपीएल अब एनएफएल एजेंसियों (NFL Agencies) जैसे शीर्ष लीग के बराबर वार्षिक प्रसारण राजस्व उत्पन्न करता है।

संदर्भ
https://bit.ly/3T1DVzF
https://bit.ly/3WqszYR
https://bbc.in/3UrmFoF

चित्र संदर्भ
1. आईपीएल बिडिंग को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. आईपीएल की विभिन्न टीमों को दर्शाता एक चित्रण (PixaHive)
3. डिज़्नी के लोगो दर्शाता एक चित्रण (TrustedReviews)
4. उद्योग पति मुकेश अंबानी को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.