समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 949
मानव व उसके आविष्कार 728
भूगोल 236
जीव - जन्तु 277
Post Viewership from Post Date to 06- Oct-2022 (5th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3122 | 28 | 3150 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
जौनपुर की शानदार एवं ऐतिहासिक इमारतें दुनियाभर के पुरातत्वविदों में कौतूहल और आकर्षण
के केंद्र में रहती हैं। लेकिन क्या आपको पता है की जेम्स प्रिंसेप (James Prinsep) के मार्गदर्शन में
मार्खम किट्टो (Markham Kittoe) ने भारत में पुरातत्वविद् बनने के लिए ब्रिटिश सेना का
त्याग ही कर दिया। उनका अधिकांश अनुसंधान, पुरातत्व क्षेत्र जौनपुर जिले में किया गया था, और
उन्ही की बदौलत ही आज हमारे पास जौनपुर इतिहास के कई महत्वपूर्ण स्रोत उपलब्ध हैं।
मार्खम किट्टो, भारतीय पुरातत्व के अग्रणी पुरातत्वविदो में से एक माने जाते थे। किट्टो ने भारत
में ब्रिटिश सेना में एक अधिकारी के रूप में कार्य किया और बाद में उत्तर पश्चिमी प्रांतों में सरकार
के पुरातत्व पूछताछकर्ता बन गए। रॉबिन्सन के. और हैरियट एलिजा डोमिनिकस (Robinson K.
and Harriet Eliza Dominicus) के पुत्र मार्खम किट्टो को ब्रिटिश औपनिवेशिक अधिकारी और
भारत में पुरातत्व के अग्रणी व्यक्तियों में से एक माना जाता है।
अपनी अति-संवेदनशीलता के कारण उन्हें अपने वरिष्ठों के साथ काम करने में काफी कठिनाइयाँ
हुईं और आखिरकार उन्हें अस्थायी रूप से बर्खास्त भी कर दिया गया। लेकिन अंत में वे मेजर
जेम्स प्रिंसेप के पास पहुंचे। प्रिंसेप से उनकी अच्छी दोस्ती हो गई, और उन्होंने किट्टो की काफी
मदद की। 1840 के दशक की शुरुआत में किट्टो ने छोटा नागपुर में रोड ऑफिसर के रूप में कई
वर्षों तक सेवा की। यहां उन्होंने शिलालेखों, वास्तुकला और मूर्तिकला का अध्ययन किया।
1840
के दशक के अंत तक वे उत्तर-पश्चिम में सरकार के पुरातत्वविद् बन गए थे। एक वास्तुकार के रूप
में उन्होंने बनारस संस्कृत कॉलेज के नए भवन का निर्माण किया और इसके निर्माण का अधीक्षण
भी किया। 1837 में उन्होंने धौली और जौगड़ा के अशोक स्तंभों की खोज की। बाद में उन्होंने
कुर्किहार, सारनाथ आदि का भ्रमण किया। उन्होंने गॉथिक रिवाइवल शैली (gothic revival
style) (1847-1852) में निर्मित क्वीन्स कॉलेज बनारस में एक वास्तुकार के रूप में भी अभ्यास
किया, जो उनकी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना थी। उनके द्वारा प्रलेखित अधिकांश स्थल उत्तर
प्रदेश में हैं, जिनमें हमारे जौनपुर मस्जिद, शाही किला, जामी और झांझीरी की मस्जिदें, और
जौनपुर फिरोज शाह के गवर्नर द्वारा निर्मित में चिहिल सुतीन भी शामिल है, जिसे 1859 में
अंग्रेजों द्वारा नष्ट कर दिया गया।
किट्टो ने आगरा में ताजमहल, बनारस और फतेहपुर सीकरी के
स्थलों को सभी वास्तुशिल्प विवरणों की प्लेटों के साथ रिकॉर्ड किया। साथ ही उन्होंने कई हिंदू
स्थलों को भी दर्ज किया गया है: जिनमें आगरा के पास गाय मंदिर, और कालपी में शिव का प्राचीन
मंदिर भी शामिल है। भारतीय वास्तुकला के किट्टो के चित्र प्रावरणी में भी प्रकाशित हुए थे।
मार्खम किट्टो को जौनपुर जिले के एक खेत में एक दुर्लभ ईंट भी मिली थी। यह ईंट रविवार 11 जून
1217 की थी और इसमें संस्कृत और एक स्थानीय बोली में शिलालेख थे, जो नागरी लिपि में लिखे
गए थे। इन अभिलेखों में , धनु के पुत्र गंगादेव द्वारा उनके स्वामित्व वाली भूमि के लिए, लिए गए
'दो हजार दो सौ पचास षडबोदिका' की राशि के लिए एक बंधक दर्ज है। इन शिलालेखों ने विद्वानों
को एक महत्वपूर्ण तेरहवीं शताब्दी में भारतीय समाज की संरचना में अंतर्दृष्टि प्रदान की।
उन्नीसवीं सदी के कई प्रकाशनों ने ईंट की खोज की सूचना दी और इसके शिलालेखों के अनुवाद भी
दिए। जनवरी 1853 में किट्टो का स्वास्थ्य खराब हो गया और उन्हें घर भेज दिया गया, लेकिन
यात्रा के दौरान ही बीमारी बिगड़ गई और इंग्लैंड आने के कुछ ही दिनों में उनकी मृत्यु हो गई।
शिलालेख अनुवाद: जय हो! संवत 1273 में रविवार को आषाढ़ के 6 वें दिन, यहां मयूनागरी शहर में
दो लेनदारों को श्री ब्रह्मो और श्री महादित्य के नाम से जाना जाता है, अपना पैसा निवेश कर रहे हैं।
कर्जदार, को धनु के पुत्र गंगादेव के नाम से जानते हैं, दो हजार दो सौ पचास 'षडबोदिका नाटकों' का
ऋण ले रहे हैं, खेती की जमीन को गिरवी रखकर जो उनका अपना हिस्सा है और इस विलेख पर
अपने हाथ से कर्जदार अपनी सहमति देता है, इस प्रकार मेरी सहमति है। इस मामले में
जमानतदार रणक श्री वाघदेव हैं जो राजा द्वारा लागू किए गए बंधन के अधीन हैं। देवदित्य, धौरी,
कुमनपाल, विलासा और प्रजायन – ये गवाह बनाए गए हैं और इस प्रकार समझौता किया गया है]।
और यह दोनों पक्षों की सहमति से धिवा हट के पुत्र धिवा, श्री साधेला द्वारा लिखा गया है।
सन्दर्भ
https://bit.ly/3feWrX3
https://bit.ly/3SB3RlE
https://bit.ly/3f8FBsL
https://bit.ly/3SD6XG5
https://bit.ly/3DP1asO
https://bit.ly/3DUhIPV
चित्र संदर्भ
1. जौनपुर के एक खेत में, मार्खम किट्टो को मिले 11 जून 1217 में लिखे गए दुर्लभ शिलालेख को दर्शाता एक चित्रण (britishmuseum)
2. जेम्स प्रिंसेप द्वारा 1834 में ज्ञानवापी कुवे बनारस के दृश्य को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. क्वींस कॉलेज वाराणसी में स्थित एक राजकीय इन्टर कालेज को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. जौनपुर में चिहिल सुतन, 1859 में अंग्रेजों द्वारा नष्ट कर दिया गया, को दर्शाता एक चित्रण (robinhalwas)
5. मार्खम किट्टो को मिले दुर्लभ शिलालेख को दर्शाता एक चित्रण (britishmuseum)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.