भगवान परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि की तपोभूमि माना जाता है जौनपुर का जमैथा गाँव

वास्तुकला 1 वाह्य भवन
28-09-2022 10:32 AM
Post Viewership from Post Date to 29- Oct-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2594 26 2620
* Please see metrics definition on bottom of this page.
भगवान परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि की तपोभूमि माना जाता है जौनपुर का जमैथा गाँव

अपने अतीत एवं वैभव के लि‍ए सुवि‍ख्‍यात हमारा जौनपुर अपना एक वि‍शि‍ष्‍ट ऐति‍हासि‍क, सामाजि‍क एवं राजनैति‍क अस्‍ति‍त्‍व रखता है। साथ ही साथ यह धार्मिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उदाहरण के लिए जौनपुर में महर्षि जमदग्नि ऋषि का आश्रम वर्तमान समय में आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। इस स्थान का सम्बंध भगवान परशुराम, उनके पिता महर्षि जमदग्नि तथा माता रेणुका से है। तो आइए आज महर्षि जमदग्नि और जौनपुर में मौजूद उनके आश्रम के महत्व की जानकारी प्राप्त करते हैं।
पुराणों की मानें तो भगवान परशुराम की जन्मस्थली शाहजहांपुर जिले में है, लेकिन उनकी कर्मभूमि और तपोस्थली मुख्य रूप से जौनपुर को माना जाता है, विशेष रूप से आदि गंगा गोमती के पवित्र तट पर स्थित जमैथा गाँव को। यहां भगवान परशुराम के पिता महर्षि जमदग्नि का आश्रम मौजूद है। माना जाता है कि उनके नाम पर ही नगर का नाम जमदग्निपुरम् रखा गया था, जो बाद में जौनपुर में बदल गया। ऐसी मान्यता है, कि जब महर्षि जमदग्नि जमैथा (जौनपुर) स्थित अपने आश्रम में तपस्या कर रहे थे, तो आसुरी प्रवृत्ति का राजा कीर्तिवीर (जिसे अब केरार वीर के नाम से जाना जाता है) उन्हें परेशान करता था। जमदग्नि ऋषि तब तमसा नदी (आजमगढ़) गए, जहां भृगु ऋषि रहते थे। उन्होंने भृगु ऋषि को अपनी सारी बात बताई, तथा भृगु ऋषि ने उन्हें अयोध्या जाकर राजा दशरथ के दो पुत्र भगवान राम व लक्ष्मण से सहायता मांगने को कहा। जमदग्नि अयोध्या गए और भगवान राम और लक्ष्मण को अपने साथ ले आए। भगवान राम व लक्ष्मण ने कीर्तिवीर को मारा और फिर गोमती नदी में स्नान किया। यही कारण है, कि तब से यहां मौजूद घाट, राम घाट के नाम से जाना जाने लगा।
महर्षि जमदग्नि से जुड़ी ऐसी अनेकों कथाएं मौजूद हैं। मान्यता है कि एक बार महर्षि जमदग्नि ने भगवान परशुराम की पिता भक्ति देखनी चाही। उन्होंने भगवान परशुराम को माता रेणुका का वध करने का आदेश दिया। पिता के आदेश का पालन करते हुए भगवान परशुराम ने अपनी माता का वध कर दिया। जब महर्षि जमदग्नि ने यह देखा तो भगवान परशुराम की पिता भक्ति देखकर उन्हें आशीर्वाद मांगने को कहा। भगवान परशुराम ने माता रेणुका को जीवित करने और वध वाली यह घटना याद न रहने का वरदान मांगा। मां रेणुका को नया जीवन मिल गया तथा भगवान परशुराम मातृ व पित्रृ दोनों ऋणों से मुक्त हो गए। महर्षि जमदग्नि और माता रेणुका ने भगवान परशुराम के साथ यहां काफी समय व्यतीत किया था।
माना जाता है कि जमैथा के पावन स्थल पर भगवान परमहंस ने जीवित समाधि ली थी।गोमती तट पर ऋषि जमदग्नि ने तपस्या कर कई सिद्धियां प्राप्त की थीं। यहां माता रेणुका को अखड़ देवी के नाम से जाना जाता है, तथा उनका यहां पर मंदिर भी स्थापित है। अखड़ देवी मंदिर के पास ही भगवान परशुराम का समाधि स्थल भी है। मान्यता है कि यहां पर भगवान परशुराम ने जीवित समाधि ली थी। मंदिर में ही भगवान भोलेनाथ, दुर्गा और हनुमान जी की मूर्ति भी स्थापित है।
जमैथा का इतिहास अत्यंत प्राचीन है, लेकिन यह उपेक्षाओं का भी शिकार रही है। समय के साथ-साथ इस स्थान का विकास अभी तक नहीं हो पाया है। मंदिर आने-जाने वाले मार्ग भी सही से नहीं बने हैं। मंदिर की बात की जाए तो गोमती नदी के किनारे होने के बाद भी यहां पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। ऋषि जमदग्नि की तपोभूमि होने के बाद भी यहां पर भगवान परशुराम और जमदग्नि ऋषि की कोई भी मूर्ति नहीं है। हालांकि इसकी बहाली के लिए कई योजनाएं तैयार की जा रही हैं। विख्यात जमैथा स्थित जमदग्नि आश्रम का 50 लाख रुपये की लागत से सुंदरीकरण करने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा आश्रम तक आने के लिए खराब पड़ी 1700 मीटर रोड को भी सही किया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ की तरफ से टिन शेड, रैन बसेरा, पांच किलो वाट का सोलर प्लांट, सोलर पंप व सोलर लाइट लगाने की योजना भी बनाई गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने की बात भी कही गई है।

संदर्भ:

https://bit.ly/3S5SQJn
https://bit.ly/3UwuSse
https://bit.ly/3Sk1p3D

चित्र संदर्भ
1. जमदग्नि की तपोभूमि, जौनपुर के जमैथा गाँव के मंदिर को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia, youtube )
2. तपस्या में लीन ऋषि जमदग्नि को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
3. ऋषि जमदग्नि मंदिर गेट को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
4. ऋषि जमदग्नि मंदिर प्रांगण को दर्शाता एक चित्रण (youtube)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.