शेन वार्न द्वारा डाली गई सबसे प्रसिद्ध गेंद है,“द बॉल ऑफ द सेंचुरी”

हथियार और खिलौने
13-03-2022 12:38 PM
Post Viewership from Post Date to 13- Apr-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
3765 149 0 3914
* Please see metrics definition on bottom of this page.
शेन वार्न ने अब तक जितनी हजारों गेंदें फेंकी हैं, उनमें से कोई भी उतनी प्रसिद्ध नहीं है, जितनी कि वह गेंद है, जिसे उन्होंने 1993 में इंग्लैंड (England) में टेस्ट क्रिकेट में उनके परिचय के दौरान फेंका था।एक शानदार करियर में,जिसमें वॉर्न की एमसीजी (MCG) में टेस्ट हैट्रिक,कुल 700 से अधिक टेस्ट विकेट,कुल मिलाकर 1,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय बर्खास्तगी शामिल है, ध्यान हमेशा शानदार लेग ब्रेक (Leg-break) की ओर जाता है।यह वार्न द्वारा डाली गई एक ऐसी गेंद थी, जो लेग स्टंप से अंदर आकर ऑफ स्टंप पर लगी गिल्लियां उड़ा गई तथा इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गैटिंग (Mike Gatting) को अचंभे में छोड़ गई।द बॉल ऑफ द सेंचुरी (The Ball of the Century), जिसे गैटिंग बॉल (Gatting Ball) या दैट बॉल (That Ball) के रूप में भी जाना जाता है, एक क्रिकेट डिलीवरी है जो ऑस्ट्रेलियाई (Australian) स्पिन गेंदबाज शेन वार्न द्वारा इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गैटिंग को 4 जून 1993 को एशेज (Ashes) सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन, मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) में डाली गई थी।इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले एशेज टेस्ट में अपनी पहली गेंद के साथ, वार्न ने एक शानदार डिलीवरी की, जिसने गेटिंग को आउट कर दिया। यह न केवल मैच के संदर्भ में, बल्कि लेग स्पिन गेंदबाजी के पुनरुद्धार के संकेत में अधिक महत्वपूर्ण होने के रूप में पहचाना जाने लगा।

संदर्भ:
https://bit.ly/3t6fcR6