भारत में निरंतर बढ़ता जा रहा है कैंसर का आर्थिक बोझ

विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा
04-02-2022 02:28 PM
Post Viewership from Post Date to 07- Mar-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2532 244 2776
* Please see metrics definition on bottom of this page.
भारत में निरंतर बढ़ता जा रहा है कैंसर का आर्थिक बोझ
हर साल 4 फरवरी का दिन विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके तथा इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित किया जा सके। भारत में कैंसर के मामलों में निरंतर वृद्धि हो रही है।एक नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कैंसर के मामले 2010-2019 से औसतन 1.1-2 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़े हैं। इस अध्ययन से पता चलता है कि इसी अवधि में देश में कैंसर से होने वाली मौतों में भी औसतन 0.1-1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (Institute for Health Metrics and Evaluation) के विश्लेषण के अनुसार, यह विकास दर वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक है। कैंसर सांख्यिकी रिपोर्ट, 2020 के अनुसार, पुरुषों में, कैंसर की अनुमानित घटना प्रति 100,000 व्यक्तियों पर 94.1 थी और महिलाओं के लिए, यह 2020 के लिए प्रति 100,000 व्यक्तियों पर 103.6 थी।पिछले ढाई दशकों में भारत में कैंसर का बोझ दोगुना से अधिक हो गया है, और भविष्य में इस प्रवृत्ति के कई कारणों से बढ़ने की उम्मीद है, जिसमें जनसांख्यिकीय (मुख्य रूप से जनसंख्या की आयु संरचना में परिवर्तन),महामारी विज्ञान संक्रमण (संचारी से गैर-संचारी तक) आदि शामिल हैं।घटनाओं और मृत्यु दर के अनुमानों के अनुसार, भारत में कैंसर के दस लाख से अधिक नए मामले सामने आए, जिसके कारण अकेले 2018 में 700,000 से अधिक मौतें हुईं थीं। जबकि देश में कैंसर के मामलों का बढ़ता बोझ कई ऑन्कोलॉजिस्टों (Oncologists) के लिए चिंता का कारण है, कैंसर देखभाल की बदलती लागत ने भी सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों को आशंकित कर दिया है। जुलाई 2017-जून 2018 के दौरान हुए राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के 75वें दौर में भारत में कैंसर की देखभाल से जुड़ी कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई, जिसमें कैंसर देखभाल में चिकित्सा और गैर-चिकित्सा व्यय तथा आउट ऑफ पॉकेट (Out-of-pocket) व्यय में काफी सार्वजनिक-निजी अंतर दिखाई दिया।पहले के कुछ अस्पताल-आधारित अध्ययनों से पता चलता है कि औसतन एक परिवार संपूर्ण कैंसर चिकित्सा के लिए लगभग 36,812 रूपए खर्च करता है, जिसमें गैर-चिकित्सा लागतें शामिल नहीं हैं।
कैंसर अस्पताल में भर्ती होने पर आने वाला खर्च कुल औसत अस्पताल में भर्ती खर्च का लगभग 2.5 गुना है।2017-18 में कुल कैंसर देखभाल का खर्च राष्ट्रीय स्तर पर, लगभग 1,16,218 रुपये था।निजी अस्पतालों में, कैंसर देखभाल की कुल लागत 1,41,774 रुपये थी, जबकि सार्वजनिक अस्पतालों में यह तुलनात्मक रूप से 72,092 रुपये थी।राज्यवार पैटर्न से देंखे तो इस समय भारत में कैंसर देखभाल की कुल लागत ओडिशा में 74,699 रुपये थी, जबकि झारखंड राज्य में 2,39,974रुपये थी।आठ राज्यों, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और हरियाणा में, कैंसर के इलाज की कुल लागत 1 लाख रुपये से कम थी।हालांकि, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में कैंसर रोगियों नेइलाज पर 1 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच खर्च किया। वहीं चिकित्सा और गैर-चिकित्सा व्यय के हिस्से की बात करें, तो कुल कैंसर देखभाल खर्च का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा चिकित्सा देखभाल से संबंधित है, जिसमें डॉक्टरों के परामर्श, दवाओं, नैदानिक परीक्षणों, बिस्तरों के शुल्क और अन्य चिकित्सा सेवाओं जैसे रक्त आधान और ऑक्सीजन पूरकता पर होने वाले खर्च शामिल हैं।शेष 10 प्रतिशत हिस्सा गैर-चिकित्सीय देखभाल से सम्बंधित है।जिसमें परिवहन, भोजन, अनुरक्षण और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए परिवहन शामिल है।भारत में कैंसर देखभाल खर्च का सबसे चिंताजनक पहलू आउट ऑफ पॉकेट व्यय की अधिकता है।आउट ऑफ पॉकेट व्यय से तात्पर्य उस प्रत्यक्ष भुगतान से है,जो सेवा के उपयोग के समय व्यक्तियों द्वारा स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को किया जाता है।इसमें स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कोई पूर्व भुगतान शामिल नहीं है, उदाहरण के लिए करों या विशिष्ट बीमा प्रीमियम या योगदान के रूप में।2017-18 में सभी कैंसर देखभाल व्यय का लगभग 93 प्रतिशत हिस्सा आउट ऑफ पॉकेट व्यय के माध्यम से पूरा किया गया था।आउट ऑफ पॉकेट व्यय में सार्वजनिक-निजी अंतर भी देखा गया।सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में कैंसर देखभाल लागत में एक विपरीत पैटर्न उभरा है।राष्ट्रीय स्तर पर, एक सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा में आउट ऑफ पॉकेट व्यय 64,977 रुपये था।एक निजी स्वास्थ्य सुविधा में यह लगभग 1,33,464 रुपये पाया गया।प्रमुख राज्यों में कैंसर देखभाल में सार्वजनिक और निजी आउट ऑफ पॉकेट व्यय के संदर्भ में काफी भिन्नता पायी गयी।उदाहरण के लिए, तमिलनाडु में, एक सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा में कैंसर की देखभाल पर आउट ऑफ पॉकेट व्यय 8,448 रुपये था,जबकि एक निजी स्वास्थ्य सुविधा के मामले में यह 2,49,086 रुपये था,जो कि एक सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा के खर्च से लगभग 30 गुना अधिक था।स्पष्ट है कि भारत में कैंसर के इलाज की लागत काफी हद तक अपनी जेब से खर्च की जाती है। राज्यों में और सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य सुविधाओं के बीच कैंसर देखभाल खर्च में काफी भिन्नता चिंता का एक अन्य विषय है।कैंसर देखभाल से जुड़े गैर-चिकित्सा व्यय कई राज्यों में गरीबों के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा बन गए हैं क्योंकि आयुष्मान भारत योजना सहित कोई भी स्वास्थ्य बीमा योजना केवल चिकित्सा खर्चों से जुड़ी लागत को कवर करती है।पिछले एक दशक से भारत पर कैंसर का बोझ बढ़ता जा रहा है, तथा कोरोना महामारी ने इस समस्या को और भी अधिक कर दिया है। महामारी के कारण स्क्रीनिंग गैप (Screening gap) बढ़ गया है तथा कैंसर देखभाल में प्रगति धीमी हो गई है। लैंसेट (Lancet) अध्ययन के अनुसार, भारत में नए रोगी पंजीकरण, आउट पेशेंट (Outpatient services) सेवाएं, अस्पताल में प्रवेश और प्रमुख सर्जरी जैसी कैंसर सेवाएं मार्च और मई 2020 के बीचइसी अवधि में 2019 की तुलना में कम हो गई थीं।किसी भी अन्य बीमारी की तुलना में कैंसर का आर्थिक बोझ सबसे अधिक है।उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हुए लोगों में से 40 प्रतिशत लोग उपचार हेतु मुख्य रूप से उधार, अपनी संपत्ति की बिक्री और मित्रों और रिश्तेदारों द्वारा दी गयी मदद पर निर्भर होते हैं। जबकि निजी क्षेत्र से अपनी देखभाल चाहने वाले 60 प्रतिशत से अधिक परिवार अपने वार्षिक प्रति व्यक्ति घरेलू खर्च का20 प्रतिशत से अधिक हिस्सा अपने इलाज के लिए खर्च करते हैं। स्पष्ट रूप से उच्च और वहनीय कैंसर उपचार लागत को संबोधित करने के लिए आय और उपचार संबंधी कैंसर नीतियों की आवश्यकता है।सटीक अनुमानों के लिए मानकीकृत परिभाषाओं और उपकरणों का उपयोग करके सभी प्रकार की लागतों का अनुमान लगाने के लिए आर्थिक अध्ययन की जरूरत है।मजबूत कैंसर डेटाबेस/रजिस्ट्रियां और किफायती कैंसर देखभाल पर केंद्रित कार्यक्रम आर्थिक बोझ को कम कर सकते हैं।

संदर्भ:
https://bit.ly/34pCl72
https://bit.ly/3ASyqMn
https://bit.ly/3IQCYp4
https://bit.ly/3gh0Tly

चित्र संदर्भ:
1.कैंसर कोशिकाओं को दर्शाने वाला चित्रण(youtube)
2.कैंसर जीन का चित्रण(youtube)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.