1964 की हिंदी फिल्म भूत बंगला का गीत आओ ट्विस्ट करें कौन से प्रसिद्ध विदेशी गाने का कॉपी है?

ध्वनि 1- स्पन्दन से ध्वनि
19-12-2021 02:46 PM
Post Viewership from Post Date to 18- Jan-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2442 131 2573
* Please see metrics definition on bottom of this page.
ऐसे कई फिल्मी गाने हैं, जिन्हें बॉलीवुड द्वारा किसी अन्य विदेशी गाने से कॉपी किया गया है। ऐसा ही एक गीत “आओ ट्विस्ट करें” भी है, जो कि वर्ष दिसंबर 1964 में आयी फिल्म भूत बंगला का एक लोकप्रिय गीत है।इस गीत को 1961 के एक विदेशी गीत "लेट्स ट्विस्ट अगेन"(Let's Twist Again) से कॉपी किया गया है। "लेट्स ट्विस्ट अगेन" कल मान (Kal Mann) और डेव अपेल (Dave Appell) द्वारा लिखा गया गीत है,जिसे चब्बी चेकर (Chubby Checker) द्वारा एकल गीत के रूप में रिलीज किया गया। यह 1961 के सबसे बड़े हिट एकल में से एक था, जो उसी वर्ष अगस्त में यूएस बिलबोर्ड पॉप चार्ट (U.S Billboard pop chart) पर नंबर 8 पर पहुंचा और बाद में फरवरी 1962 में यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) नंबर 2 पर पहुंच गया। इस गीत को सर्वश्रेष्ठ रॉक एंड रोल रिकॉर्डिंग (Rock & Roll Recording) के लिए 1962 का ग्रैमी (Grammy) अवार्ड मिला।चेकर ने इस गीत को जर्मन (German) में "डेर ट्विस्ट बिगिनेंट" (Der Twist Beginnt) और इतालवी में "बलियामो इल ट्विस्ट" (Balliamo il Twist) के रूप में रिकॉर्ड किया। आइए इन वीडियो के जरिए “आओ ट्विस्ट करें” गीत के मूल गीत तथा उससे कॉपी किए गए अन्य गीतों का आनंद लें।

संदर्भ:
https://bit.ly/3J36KaY
https://bit.ly/3yEivQz
https://bit.ly/3man8wL
https://bit.ly/3E5CXLm
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.