वाराणसी तथा देश विदेश में भगवान शिव के दर्शनीय मंदिर

विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)
18-12-2021 10:43 AM
Post Viewership from Post Date to 23- Dec-2021 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1593 103 1696
* Please see metrics definition on bottom of this page.
वाराणसी तथा देश विदेश में भगवान शिव के दर्शनीय मंदिर

त्रिलोकीनाथ अथवा महादेव, सभी सांसारिक पहलुओं से मुक्त माने जाते हैं। वह समय, स्थान, शरीर, विचार और भावनाओं के बंधन से पूरी तरह से मुक्त हैं। भगवान शिव सर्वव्याप्त माने जाते हैं। किंतु सांसारिक पहलुओं के अधीन और अपने शरीर की सीमाओं में बंधे मनुष्य के लिए शिव के उस सर्वव्यापी स्वरूप को देखना असंभव हो जाता है। लेकिन सौभाग्य से मनुष्य अपने भौतिक स्वरूप में ही शिव मंदिरों, शिव लिंगों और विशेषतौर पर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करके साक्षात शिव के दर्शन करने का सुख प्राप्त कर सकता है। शिव के सबसे लोकप्रिय एवं दर्शनीय मंदिरों की सूची निम्नवत दी गई है, जिनके दर्शन करके शिव अनुयाइयों को साक्षात् शिव दर्शन पुण्य अर्जित होता है।
1.काशी विश्वनाथ मंदिर: बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर पिछले कई हजार वर्षों से उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित है। हिंदू धर्म में यह मंदिर शिव सम्बंधी सबसे पवन स्थलों में से एक माना जाता है, मान्यता है की इस मंदिर के दर्शन करने और पवित्र गंगा में स्‍नान कर लेने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। आदि शंकराचार्य, सन्त एकनाथ, रामकृष्ण परमहंस, स्‍वामी विवेकानंद, महर्षि दयानंद, गोस्‍वामी तुलसीदास सभी ने इस पावन शिव धाम के दर्शन किये हैं। यहीं पर सन्त एकनाथजी ने वारकरी सम्प्रदाय का महान ग्रन्थ श्रीएकनाथी भागवत लिखकर पूरा किया। महाशिवरात्रि की मध्य रात्रि में प्रमुख मंदिरों से भव्य शोभा यात्रा ढोल नगाड़े इत्यादि के साथ बाबा विश्वनाथ जी के मंदिर तक जाती है। यह मंदिर भगवान शिव और माता पार्वती का आदि स्थान माना जाता है। जिसका जीर्णोद्धार 11 वीं सदी में राजा हरीशचन्द्र ने करवाया था। मान्यता है कि जो भी व्यक्ति काशी विश्वनाथ में अंतिम सांस लेता है, वह पुनर्जन्म के चक्र से मुक्त हो जाता है। और इसलिए विश्वनाथ, विश्वनाथ, सभी समर्पित आत्माओं का आश्रय माना जाता है। शैव धर्म में भी काशी विश्वनाथ का एक महत्त्वपूर्ण स्थान है और यह शिव रात्रि उत्सव के दौरान इसकी छठा दर्शनीय होती है। इस मंदिर का उल्लेख विभिन्न धार्मिक ग्रंथों जैसे काशी खंड, शिव पुराण आदि में मिलता है। काशी खंड के अनुसार, इस मंदिर का नाम मोक्ष लक्ष्मी विलास मंदिर था जिसमें पांच मंडप थे जिनमें से मुख्य मंडप गर्भ गृह (गर्भगृह) था जहाँ विश्वेश्वर लिंग की पूजा की गई। विश्वेश्वर लिंग स्वयंभू लिंग है।
2. केदारनाथ मंदिर: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मंदाकिनी नदी के निकट गढ़वाल हिमालयी रेंज पर स्थित, केदारनाथ मंदिर दुनिया भर के हिंदुओं के लिए बेहद पवित्र शिव मंदिर है। यह शिव मंदिर समुद्र तट लगभग 3583 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो यमुनोत्री, गंगोत्री और बद्रीनाथ के साथ उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के चार गंतव्यों में गिना जाता है। अधिक ऊंचाई के कारण, मंदिर में सर्दियों में उच्च हिमपात होता है और अप्रैल के अंत से नवंबर के मध्य तक खुला रहता है।
3.सोमनाथ मंदिर: गुजरात के सौराष्ट्र में वेरावल के पास प्रभास क्षेत्र में स्थित सोमनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक है, और हिंदुओं के बीच प्रतिष्ठित स्थान है। यह भव्य मंदिर गंभीर ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है, जहाँ विदेशी आक्रमणकारियों द्वारा रत्नों और आभूषणों के लिए इसे बर्बाद कर दिया गया। हालांकि सोमनाथ मंदिर का हालिया पुनर्निर्माण 1947 में किया गया था। मंदिर का निर्माण चालुक्य शैली की वास्तुकला में किया गया है और यह समुद्र तट के ठीक बगल में बनाया गया है।
4.मल्लिकार्जुन स्वामी: आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में कृष्णा नदी के तट पर स्थित, मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर शिव का ज्योतिर्लिंग मंदिर है। यहाँ भगवान शिव की मल्लिकार्जुन के रूप में पूजा की जाती है और देवी पार्वती की यहाँ भद्रकाली के रूप में पूजा की जाती है। मल्लिकार्जुन स्वामी के मंदिर का निर्माण लगभग 6 शताब्दी पहले बिजयनगर साम्राज्य के राजा हरिहर राय द्वारा बनाया गया था।
4.ओंकारेश्वर मंदिर: ओंकारेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी में ओम के आकार के एक द्वीप पर स्थित है। भारत के लोकप्रिय तीर्थ स्थलों में से एक, यह मंदिर एक पांच मंजिला इमारत है, जहाँ पीठासीन देवता भगवान ओंकारेश्वर के अलावा विभिन्न हिंदू देवताओं की मूर्तियाँ भी है। भगवान ओंकारेश्वर की मूर्ति तीन सिर वाली है। इस मंदिर का सबसे शानदार स्वरूप देखने के लिए पर्यटकों को यहाँ सोमवार को या हिंदू कैलेंडर के पांचवें महीने श्रावण के दौरान यात्रा करनी चाहिए।
5.त्र्यंब केश्वर मंदिर: नासिक शहर से लगभग 28 किमी की दूरी पर स्थित, त्र्यंबकेश्वर गोदावरी नदी के स्रोत पर पाया जाने वाला एक ज्योतिर्लिंग मंदिर है। त्र्यंबकेश्वर का मंदिर का निर्माण पेशवा बालाजी बाजी राव ने किया था। क्लासिक हेमाडपंथी शैली (classic hemadpanthi style) में निर्मित, यह मंदिर पूरी तरह से काले पत्थर से बना है और भारत में सबसे लोकप्रिय शिव मंदिरों में गिना जाता है। मंदिर में शिव के लिंगम में भगवान विष्णु, भगवान ब्रह्मा और भगवान रुद्र के तीन चेहरे हैं। लिंगों को हीरे और महंगे रत्नों से जड़े तीन अलग-अलग स्वर्ण मुकुटों से सजाया गया है।
6.अमरनाथ: भारत में जम्मू और कश्मीर राज्य में स्थित, अमरनाथ मंदिर 3888 मीटर की ऊंचाई पर एक पवित्र गुफा में स्थित है, जिसे भगवान अमरनाथ के नाम से जाना जाता है। इस धार्मिक स्थल का मुख्य आकर्षण भगवान शिव का प्राकृतिक रूप से दिखने वाला बर्फ का शिवलिंग है जो साल में एक बार बनता है। अमरनाथ की ओर जाने वाली यात्रा को बहुत पवित्र माना जाता है और इसे पूरा करने के लिए बहुत अधिक शारीरिक और मानसिक शक्ति की आवश्यकता होती है
7.लिंगराज मंदिर: कलिंग स्थापत्य शैली का एक विशिष्ट नमूना माने जाने वाले लिंगराज मंदिर कला के विशिष्ट कार्य को दर्शाता है। माना जाता है कि भगवान शिव के अवतार भगवान हरिहर को समर्पित, मंदिर का निर्माण सोमवंशी वंश के राजाओं द्वारा किया गया था और बाद में गंगा राजवंश के शासकों को संशोधित किया गया था। मंदिर बलुआ पत्थर और लेटराइट से बना है। शिव की यहाँ त्रिभुवनेश्वर के रूप में पूजा की जाती है और उनकी पत्नी को भुवनेश्वरी के रूप में पूजा जाता है। लिंगराज मंदिर ओडिशा के भुवनेश्वर शहर के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है।
8. प्रम्बानन मंदिर: जावा, इंडोनेशिया में 9वीं शताब्दी के दौरान मातरम साम्राज्य के राकाई पिकाटन द्वारा निर्मित प्रम्बानन मंदिर न केवल दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है, बल्कि भारत से बाहर इंडोनेशिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर भी है। मंदिर ब्रह्मा, विष्णु और शिव को समर्पित है। भगवान शिव को समर्पित मंदिर परिसर के अंतरतम भाग में स्थित है और सबसे बड़ी संरचना है।
9. वीरेश्वर मंदिर: वीरेश्वर मंदिर वाराणसी में सिंधिया घाट पर स्थित है। सिंधिया घाट के रास्ते नाव से इस स्थान तक पहुँचा जा सकता है। वैकल्पिक रूप से कोई भी साइकिल रिक्शा में चौक तक यात्रा कर सकता है और मंदिर तक पहुँचने के लिए गली से नीचे उतर सकता है। आत्मा वीरेश्वर मंदिर में रुद्र जप का पाठ करना बहुत फलदायी होता है। पूजा के प्रकार मंदिर पूजा के लिए सुबह 05.00 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर 12.30 बजे तक खुला रहता है।
10.कोटिलिंगेश्वर मंदिर: लगभग एक करोड़ शिवलिंगम का मंदिर, कोटिलिंगेश्वर मंदिर कोलार जिले के कम्मासांद्रा गाँव में स्थित है। इस मंदिर का मुख्य आकर्षण विशाल शिव लिंगम है जो लगभग 33 मीटर लंबा है। इस मंदिर में पाए जाने वाले शिव लिंगम को दुनिया में सबसे ज्यादा ज्ञात शिव लिंगों में गिना जाता है।
11. दक्षिणेश्वर महादेव: हरिद्वार, कनखल से लगभग 4 किमी दूर, एक छोटा-सा शहर, दक्षिणेश्वर महादेव के मंदिर का नाम दक्ष प्रजापति के नाम पर रखा गया है जो देवी सती के पिता थे। मंदिर का निर्माण मुख्य रूप से 1810 में रानी धनकौर द्वारा किया गया था और बाद में 1962 में इसका जीर्णोद्धार किया गया था। मंदिर को नागर शैली में डिजाइन किया गया है।
12. श्रीकालहस्ती मंदिर: आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित श्रीकालहस्ती मंदिर को पंच भूत स्थलों में से एक माना जाता है और यहाँ भगवान शिव की पूजा कालहस्तीश्वर के रूप में की जाती है। मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में चोल और विजयनगर राजाओं द्वारा किया गया था। मंदिर को दक्षिण का कैलाश माना जाता है। इस मंदिर में पूजा किए जाने वाले सफेद लिंगम को स्वयंभू या स्वयं प्रकट लिंगम माना जाता है।

संदर्भ
https://bit.ly/3p00OYp
https://bit.ly/329YyFg
https://bit.ly/325uLh5
https://bit.ly/3F6NVS6
https://bit.ly/3p240mf

चित्र संदर्भ
1. केदारनाथ मंदिर को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. काशी विश्वनाथ मंदिर: को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
3. केदारनाथ मंदिर को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. सोमनाथ मंदिर गुजरात को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
6. ओंकारेश्वर मंदिरको दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
7. त्र्यंब केश्वर मंदिर: को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
8. अमरनाथ मंदिर के शिवलिंग को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
9. लिंगराज मंदिर:को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
10 प्रम्बानन मंदिर: जावा, इंडोनेशिया को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
11. वीरेश्वर मंदिर वाराणसी को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
12. कोटिलिंगेश्वर मंदिर को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
13. दक्षिणेश्वर महादेव मंदिर को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
14. श्रीकालहस्ती मंदिर को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.