किसी भी भाषा में मुहावरें आमतौर पर जीवन के वास्तविक तथ्यों को साबित करती है

ध्वनि 2- भाषायें
03-12-2021 10:42 AM
Post Viewership from Post Date to 08- Dec-2021 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2435 121 2556
* Please see metrics definition on bottom of this page.
किसी भी भाषा में मुहावरें आमतौर पर जीवन के वास्तविक तथ्यों को साबित करती है

मुहावरें किसी भी देश के महान अनुभवकारी व्यक्तियों के द्वारा किसी विषय पर कही हुई साधारण और वास्तविक बातें होती हैं। मुहावरें आमतौर पर, जीवन के वास्तविक तथ्यों को साबित करती है। सभी कही हुई कहावतें आम धारणा पर आधारित सत्य और सलाह को प्रदर्शित करती है। महान व्यक्तित्वों के द्वारा कही हुई बातें मानवता के प्रयोग किए गए अनुभव बन जाते हैं। मुहावरे अनुशासन, स्वास्थ्य, नैतिकता, समय, शिक्षा, स्वच्छता, बीमारी, ईमानदारी, ज्ञान आदि पर हो सकते हैं। मुहावरे भाषा को सुदृढ़, गतिशील और रुचिकर बनाते हैं, उनके प्रयोग से भाषा में चित्रमयता आती है। 'मुहावरा' अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है बातचीत करना या उत्तर देना। कुछ लोग मुहावरे को 'रोज़मर्रा', 'बोलचाल', 'तर्ज़ेकलाम' या 'इस्तलाह' कहते हैं।
आसमान से गिरे, खजूर में अटके!यूनानी (Greek) भाषा में 'मुहावरे' को 'Idioms', फ्रेंच (French) में 'इडियाटिस्मी (Idotism)' और अंग्रेजी में 'Idoms' कहते हैं। वहीं यदि मुहावरें में इस्तेमाल शब्दों की जगह दूसरे शब्दों का प्रयोग किया जाए तो उनका अर्थ ही बदल जाता है जैसे- 'पानी-पानी होना' की जगह 'जल-जल होना' नहीं कहा जा सकता! ऐसे ही 'गधे को बाप बनाना' की जगह पर 'बैल को बाप बनाना' और 'मटरगश्ती करना' की जगह पर 'गेहूँगश्ती' या 'चनागश्ती' नहीं कहा जा सकता है।
1. अंग टूटना : शरीर में दर्द होना। उदाहरण - आज मेरा अंग-अंग टूट रहा है।
2. अँगारे उगलना : कठोर बात कहना। उदाहरण - वह बातें क्या कर रहा था, मानो अँगारे उगल रहा था।  अँधा बनना : जान-बूझकर किसी बात पर ध्यान न देना। उदाहरण - भाई, तुम्हारी मर्जी है, तुम जान- बूझकर अँधे बन रहे हो।
3. अक्ल का अँधा : मूर्ख, बेवकूफ। उदाहरण - जैसा तुम समझतो हो वह अक्ल का अँधा नहीं।
4. अक्ल चरने जाना : समय पर बुद्धि का काम न करना। उदाहरण –अरे लड़की! तेरी अक्ल कहीं घास चरने तो नहीं गई।
5. अक्ल ठिकाने लगना : होश ठीक होना। उदाहरण -फिर देखो कैसे चार दिन में सबकी अक्ल ठिकाने लगती है।
6. अपनी खिचड़ी अलग पकाना : सबसे अलग रहना। उदाहरण -आप लोग किसी के साथ मिलकर काम करना नहीं जानते, अपनी खिचड़ी अलग पकाते हैं।
7. अंग–अंग खिल उठना : प्रसन्न हो जाना।
8. अंग छूना:कसम खाना।
9. अंग–अंग ढीला होना : बहुत थक जाना।
10. अंग–अंग मुसकाना :बहुत प्रसन्न होना।
11. अंग–अंग फूले न समाना : बहुत आनंदित होना।
12. अंगड़ाना :अंगड़ाई लेना, जबरन पहन लेना।
13. आँखें चुराना : नजर बचाना। उदाहरण - जब उसे अपनी गलती का पता चला तब से वो मुझ से आंखें चुरा रहा है।
14. आँखो का तारा : बहुत प्यारा। उदाहरण - माँ ने उसे बोला की वही ही उसकी आँखों का तारा है।
15. मुँह मीठा करना : मिठाई खिलाना।उदाहरण - जब उनके लड़के को नोबेल शांति पुरष्कार मिला तब वो इतने खुश थे की उन्होंने सभी पड़ोसियों का मुंह मीठा कराया था।
16. चेहरा उतरना :बहुत दुखी होना। उदाहरण - जब श्याम को पता चला की वो परीक्षा में विफल हो गया है तब उसका चेहरा उतर गया।
17. दाँतों तले उँगली दबाना :दग रह जाना या हैरान हो जाना। उदाहरण - लोगो नें मोटर साइकिल वालो के करतब देख कर दाँतों तले उँगली दबा ली।
18. साँस लेना : कार्य करते समय बीच में कुछ देर के लिए सुस्ताना।उदाहरण - जब राम आपने कार्यालय के व्यस्त दिन से आया तभी वो साँस ले पाया।
19. अँधा बनना : जान-बूझकर किसी बात पर ध्यान न देना। उदाहरण - भाई, तुम्हारी मर्जी है, तुम जान- बूझकर अँधे बन रहे हो।
मुहावरों का प्रयोग हम अपने दैनिक जीवन में भी करते हैं, इनके प्रयोग से भाषा में सरलता, सरसता, चमत्कार और प्रवाह उत्पन्न होते हैं। यह बात को इतनी खूबसूरती से व्यक्त करते हैं कि सुननेवाला उसे समझ भी जाएं और उससे प्रभावित भी हो जाएं।

संदर्भ :-
https://bit.ly/3of1lWb
https://bit.ly/3G3Fcjy
https://bit.ly/3xL9hRX
https://bit.ly/31gDLiF
https://bit.ly/3oepcoP

चित्र संदर्भ   

1. मुहावरों के एक पृष्ठ को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
2. आसमान से गिरा खजूर में अटका मुहावरे को दर्शाता एक चित्रण twitter)

पिछला / Previous

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.