समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 949
मानव व उसके आविष्कार 728
भूगोल 236
जीव - जन्तु 277
वर्तमान समय में भारत में केवल एक भारतीय है जिसके पास बाज़ को सिखलाने की कला का अनुज्ञापत्र है, या
कैद में शिकार के पक्षियों को प्रजनन करने और उन्हें शिकार के लिए प्रशिक्षित करने का अधिकार है (हालांकि
बाज़ द्वारा जासूसी अब केवल फिल्मों में ही देखी जाती है)। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इस खेल में प्रतिबंध
लगने के बाद से उन्होंने बाज सिखलाने की कला को पूरी तरह से छोड़ दिया है। उनके पास इस प्राचीन कला
में अपने कौशल को प्रमाणित करने वाला अनुज्ञापत्र तो है ही,लेकिन आधुनिक दुनिया में अब इसे भी कुछ ही
लोगों के पास देखा जा सकता है।
यह एक कला रूप है जिसे लगभग 4,000 वर्ष पुराना माना जाता है, और संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञान और
सांस्कृतिक संगठन ने पिछले साल इसे 'वैश्विक सांस्कृतिक विरासत' का दर्जा दिया था। हालांकि, पेशावरों का
मानना है कि इस कला में कोई भविष्य न होने की वजह से वे इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। दरसल यह
कलाबाज को केवल कैद में रखने के बारे में नहीं है, बाज पालक को उनके आहार, व्यायाम, उनके घावों की
देखभाल और उनके स्वास्थ्य की निगरानी करनी होती है। 2000 ईसा पूर्व में मेसोपोटामिया (Mesopotamia)
में उत्पन्न, और 400 ईस्वी के आसपास यूरोप (Europe) में पेश किया गया, और मध्ययुगीन यूरोप, मध्य
पूर्व और मंगोलियाई साम्राज्य के रईसों के लोकप्रिय खेल-सह-स्थिति-प्रतीक, बाज को सिखलाने की कला एक
प्रशिक्षित बाज के माध्यम से उसके प्राकृतिक रूप में जंगली शिकार के शिकार करने की कला है।
ऐसा प्रतीत होता है कि भारत में बाज़ को सिखलाने की कला कम से कम 600 वर्ष ईसा पूर्व से जानी जाती है।
बाज़ सिखलाने की कला कुलीनता और मुगल के उत्सुक बाज पालक होने के साथ विशेष रूप से लोकप्रिय हो
गई थी।हैरानी की बात यह है कि एक विनम्र गौरैया बाज (गौरैया का शिकार करनेवाला बाज पक्षी) ताकतवर
बादशाह अकबर की चहेती थी। सिंधु घाटी में, बाज़ को रेगिस्तान में रहने वालों के लिए एक जीवन-रक्षक
उपकरण माना जाता था, जबकि हरी पट्टियों के लोग इसे एक महान कला मानते थे और बाजों को उच्च
उत्पत्ति और विलासिता के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल करते थे।
19वीं शताब्दी के प्रसिद्ध इतिहासकार और अनुवादक रिचर्डबर्टन (Richard Burton) ने अपनी पुस्तक "वैली
ऑफ द इंडस (Valley of the Indus)" में अपने समुदायों की दिलचस्प प्रथाओं का हवाला देते हुए सिंधु
घाटी में बाज के बारे में विस्तार से लिखा।वहीं जयपुर, भावनगर आदि राजपूत राज्यों के शाही परिवार में
1940 के दशक तक बाज के खेल को देखा, लेकिन फिर विभाजन के बाद बाज के खेल में प्रतिबंध लगा दिया
गया। आजकल जहां बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें पक्षियों का कागजी ज्ञान है, वहीं बहुत कम लोगों के पास
व्यावहारिक ज्ञान बचा है।यह तो हुई भारत में बाज सिखलाने की कला के इतिहास अब अन्य देशों में बाज को
पालने के इतिहास के बारे में देखते हैं :
मंगोलिया (Mongolia) में बाज को सिखलाने की कला :
बाज को सिखलाने की कला का अभ्यास मंगोलिया में बहुत पहले से किया जा रहा था और लगभग 1000
साल ईसा पूर्व, यानी 3000 साल पहले से ही काफी समर्थन में था। इसने सैन्य अभियानों पर बहुत उच्च स्तर
का शोधन हासिल किया, जो भोजन के लिए और लड़ाई के बीच खेल के लिए बाज़ को प्रशिक्षित करते थे।
मार्कोपोलो (Marco Polo) के समय तक 60 से अधिक अधिकारी 5000 से अधिक ट्रैपर और 10000 से अधिक
बाज़ और बाज़ श्रमिकों का प्रबंधन कर रहे थे।
कोरिया (Korea) और चीन (China) में बाज़ सिखलाने की कला :
बाज को सिखलाने की कला को कानूनी और सैन्य मामलों, कूटनीति और भूमि उपनिवेशीकरण के साथ जोड़ा
गया था और तदनुसार इसका आगे उपयोग किया गया, यह कोरिया में 220 ईसा पूर्व में और जापान में बहुत
बाद में पहुंचा था।चीन में बाज को सिखलाने की कला ने एक समय में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी,
साहित्य, कविताओं, चित्रकला और चीनी मिट्टी के बरतन में शाही परिवार की संस्कृति, सामान्य लोगों के
कुलीनता और सामाजिक जीवन में इसका वर्णन करने वाले कई ऐतिहासिक अवशेष पाए गए हैं। चीनी बाज को
सिखलाने की कला का राजनीति और शक्ति के साथ एक अविभाज्य संबंध था और लिखित अभिलेख 700BC से
पहले के हैं।1900 के दशक की शुरुआत में चीन में यह कला काफी प्रबल थी। इसे शाही संरक्षण प्राप्त था और
सदियों से यह अभिजात वर्ग और यहां तक कि आम लोगों के बीच लोकप्रिय था।1912 में शाही परिवार के
पतन के साथ, कुलीन स्तर पर बाज़ कमजोर हो गए और मर गए। साथ ही जातीय समूहों के बीच संघर्ष, आठ
अलग-अलग विदेशी देशों के आक्रमण और अंततः विश्व और गृह युद्धों के माध्यम से आम लोगों के बीच इस
कला में गिरावट आई।चीन में 20 वीं शताब्दी के अंत जब तक यह कला पुनर्जीवित नहीं हुई,यह कला जातीय
अल्पसंख्यक समूहों, जैसे, हुई (Hui), वियर (Weir), नक्सी (Naxi) आदि में जीवित रही थी।
जापान (Japan) में बाज को सिखलाने की कला :
समुद्र से जापान के अलगाव का मतलब था कि यहां पर बाज़ को सिखलाने की कला काफी देर से पहुंची थी,
जिसका पहला लिखित अभिलेख 355 ईस्वी (निहोनशोकी) से पाके (कोरिया में पुराना साम्राज्य) से है, जो
कोरिया से जापान को निर्यात किए गए बाज का दस्तावेजीकरण करता है। इसके बाद छठी शताब्दी से
पुरातात्विक साक्ष्य मिलते हैं। प्राचीन समय में जापानी बाज खेल घोड़े की पीठ पर बाज प्रशिक्षक द्वारा की
जाती थी और प्रशिक्षक की पीठ पर धनुष लैस होते थे।शाही बाज पालक द्वितीय विश्व युद्ध तक शाही घरेलू
मंत्रालय के तहत मौजूद थे, जिसके बाद यह "बाज प्रशिक्षण के स्कूल", येडो स्कूल (Yedo school), योशिदा स्कूल
(Yoshida School) आदि के लिए जाने वाले सेवानिवृत्त शाही बाज़ों को शिक्षुता की एक प्रणाली द्वारा जनता के
लिए वितरण के लिए खोला गया। जिनके आदर्श आज भी विद्यमान हैं।
ईरान (Iran) और फारस (Persia) में बाज़ को सिखलाने की कला:
इस धारणा के बावजूद कि बाज़ की उत्पत्ति मंगोलियाई मैदान में हुई थी, ईरान/फ़ारस को कभी-कभी बाज़ के
पालने का हवाला दिया जाता है। संगोष्ठी में सामने रखे गए एक सिद्धांत ने एक संभावित "समानांतर विकास"
का सुझाव दिया,जिसमें शिकार के पहले शिकारी पक्षियों को लगभग एक ही समय में मंगोलियाई मैदानों और
ईरान दोनों में प्रशिक्षित किया गया था।प्रलेखित ईरानी इतिहास में जिसने पहली बार शिकारी के पक्षियों का
इस्तेमाल किया था, वे पिशदादीद (Pishdadid) वंश के एक राजा तहमूरथ थे।
वातानुकूलित बाज़ पक्षी के साथ शिकार करने की प्रथा को "हॉकिंग(Hawking)" या "गेम-हॉकिंग (Game-
hawking)" भी कहा जाता है। बाज़ में इस्तेमाल किए जाने वाले पक्षी व्यापक पंखों वाले गोल्डन ईगल्स
(Golden Eagles), बज़र्ड्स (Buzzards), और हैरिसहॉक (Harris Hawk -पैराब्यूटोयूनिसिंक्टस
(Parabuteounicinctus)), लंबे पंखों वाले पेरेग्रीनफाल्कन (Peregrine Falcon), सेकर फाल्कन (Saker Falcon),
लैनरफाल्कन (Lanner Falcon) और गिर्फाल्कन (Gyrfalcon) के साथ-साथ गोशॉक्स (Goshawks) जैसे छोटे पंखों
वाले बाज भी हो सकते हैं।यूरेशियन ईगल उल्लू (Eurasian Eagle Owl) और ग्रेट हॉर्नड उल्लू (Great Horned
Owl), ओस्प्रे (Osprey–पंडियन (Pandion)), और सी ईगल्स (Sea Eagles–हैलियाटस (Haliaetus)) जैसे उल्लू भी
बाज़ प्रशिक्षण खेलों में सफलतापूर्वक उपयोग किए जाते हैं।
मध्ययुगीन बाज़ प्रशिक्षक बाज का पीछा करने के लिए घोड़ों की सवारी करते थे और शिकार को मारते थे,
क्योंकि पैदल उनका पीछा करना बहुत मुश्किल होता है। एक प्रशिक्षित कुत्ता बाज़ द्वारा मारने वाले शिकार को
लेने के लिए साथ-साथ दौड़ता है।1968 में स्थापित इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर फाल्कनरी एंड कंजर्वेशन ऑफ
बर्ड्स ऑफ प्री (International Association for Falconry and Conservation of Birds of Prey), वर्तमान में
30,000 से अधिक सदस्यों के साथ दुनिया भर के 50 देशों के 75 फाल्कनरीक्लब (Falconry club) और
संरक्षण संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है।
संदर्भ :-
https://bit.ly/2YDraVS
https://bit.ly/3wEodAP
https://bit.ly/31KgyFH
https://bit.ly/3wzYJog
चित्र संदर्भ
1. प्रशिक्षित किये गए बाज़ को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
2. जासूस बाज़ को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
3. प्रक्षिशक के साथ बाज़ को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
4. अफ्रीका में बाज़ को ट्रेनिंग देते व्यक्ति को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.